कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में एक लैब टेक्नीशियन की संदिग्ध अवस्था में मौत होने का मामला सामने आया है. पुलिस को लैब टेक्नीशियन का शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ मिला था. हालांकि, उसके गर्दन पर चोटों के निशान है, इसके चलते पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध मान रही है. वहीं, मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया गया है. साथ ही पुलिस ने मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम की तहरीर दी है.
बोरखेड़ा थाने के सब इंस्पेक्टर चंपालाल जांगिड़ ने बताया कि मृतक मुरारी लाल मीणा प्रताप नगर सेकंड का निवासी है. इसके संबंध में सूचना मिली थी कि उसका शव फांसी के फंदे से झूलता हुआ कमरे में पड़ा हुआ है. ऐसे में दोपहर में पुलिस उसके घर पर पहुंची, जहां पर साड़ी से फंदा लगा हुआ था.
पढ़ें- झालावाड़: सरकारी आदेशों के बावजूद सरकारी कर्मचारी को किया गया क्वॉरेंटाइन
ऐसे में पुलिस ने परिजनों को इस संबंध में सूचना दी. परिजनों के आने के बाद उसे फांसी के फंदे से उतारा गया और एमबीएस अस्पताल ले जाया गया, जहां पर शव को मोर्चरी में रखवा दिया गया है. हालांकि, यह पूरा मामला संदिग्ध लग रहा है. क्योंकि, उसके गर्दन पर चोटों के निशान भी हैं. साथ ही घर के सारे दरवाजे भी खुले हुए थे. इसके अलावा फांसी का फंदा भी आधा ही लटका हुआ था.
ऐसे में पुलिस पूरे मामले को संदिग्ध ही मान रही है. पुलिस मामले की पूरी पड़ताल में जुट गई है. साथ ही मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम शुक्रवार को करवाया जाएगा. बता दें कि मृतक मुरारी लाल मीणा भीमगंज मंडी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर पोस्टेड थे और वर्तमान में वह सैंपल कलेक्शन टीम में ड्यूटी दे रहे था. बीते शनिवार को ही वह 14 दिन पूरे होने के बाद क्वॉरेंटाइन हुआ था.