कोटा. शहर के किशोरपुरा स्थित धार के हनुमान जी में अन्नकूट महोत्सव तीन दिवसीय आयोजन में जिला सब जूनियर चैंपियनशिप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. इसमें जिले के 80 पहलवानों ने अपना दमखम दिखाया. इस आयोजन में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कुश्ती संघ के अध्यक्ष इंद्र कुमार दत्ता रहे.
बता दें किशोरपुरा स्थित धार के हनुमान जी मंदिर में पिछले पंद्रह वर्षों से धार के बालाजी मंदिर समिति अन्नकूट महोत्सव का आयोजन करता आ रहा है. वहीं 19 दिसंबर से 22 दिसंबर तक होने वाले आयोजनों में जिला सब जूनियर चैंपियन शिप कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन हुआ. जिसमें जिले के करीब 80 पहलवानों ने हिस्सा लिया. साथ ही चार दिवसीय आयोजन को सिंगल यूज प्लास्टिक फ्री रखा गया है.
धार के बालाजी मंदिर समिति के आयोजन कर्ता ने बताया कि श्रीधर के अखाड़े पर चार दिवसीय आयोजन में सब जूनियर कुश्ती प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है, जिसमें 25 किलो वेट से 55 किलो वेट तक के पहलवानों ने हिस्सा लिया है और जो पहलवान यहां से जीतेगा वह आगे जयपुर में प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे.
पढ़ें-11 साल बाद मिला इंसाफ: जयपुर के गुनहगारों को 'सजा-ए-मौत'
आयोजन कर्ता ने बताया कि शनिवार को बॉबी सुंदरकांड पाठ होगा, जिसमें हाड़ौती क्षेत्र के संगीत में सुंदरकांड मंडलिया हिस्सा लेंगी. उन्होंने बताया कि रविवार को समापन चंबल की 1001 दीपों से महा आरती होगी और इसके साथ भव्य भजन संध्या के साथ विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा. उन्होंने बताया कि धार के अखाड़े के उस्ताद पहलवान नंद सिंह जी के सानिध्य में पूरा आयोजन हो रहा है. इसके साथ ही पूरे आयोजन को प्लास्टिक मुक्त रखा गया है.