कोटा. कामर्स कालेज के छात्र संघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत और छात्र संघ उपाध्यक्ष सौरभ सोनी पिछले कई दिनों से छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन को लेकर भुख हड़ताल पर थे. जिसके बाद शुक्रवार देर शाम कॉलेज प्राचार्या और प्रशासन के साथ सहमति बनने पर प्राचार्या ने जूस और कचोरी खिलाकर उनका अनशन खुलवाया.
छात्रों का कहना है कि कॉलेज प्रशासन राज्य सरकार और उनके समर्थित छात्र संगठन के दबाव में आकर छात्र संघ कार्यालय का उद्घाटन नहीं होने दे रहा था. इसके चलते अध्यक्ष व उपाध्यक्ष गत दो दिनों से साथियों के साथ भूख हड़ताल पर बैठे थे. मामला एडीएम सिटी के पास जाने पर उन्होंने मामले की सुनवाई की और छात्र संघ अध्यक्ष पुलकित गहलोत की मांग को सही बताते हुए 11 दिसंबर को छात्र संघ कार्यालय उद्घाटन कराने का आदेश दिया.
साथ ही पुलकित गहलोत ने राजनीतिक दखल को नजरअंदाज करते हुए नैतिकता का परिचय दिया और परिजनों को मुख्य अतिथि के रूप में बुलाने का फैसला किया. जिसे प्रशासन ने सहर्ष मंजूरी देकर जवाहर नगर थानाधिकारी प्रमेन्द्र जी की उपस्तिथि में अध्यक्ष पुलकित गहलोत और सौरभ सोनी समेत अमन बंसल, दीपांशु पारेता की भूख हड़ताल तुड़वाई.
छात्र संघ अध्यक्ष ने बताया कि छात्र संघ शपथग्रहण को लेकर धरने पर बैठे थे. इस पर शुक्रवार शाम को कॉलेज प्रशासन और जिला प्रशासन के बीच दो घंटे मीटिंग हुई जिसमें यह फैसला हुआ है कि 11 दिसम्बर को यह आयोजन करवाया जाएगा. जिसमें यह निर्णय हुआ कि चारों पदाधिकारियों के परिजन छात्र संघ शपथग्रहण कार्यक्रम के मुख्य अतिथि होंगे.
पढ़ें- सर्दी के तेवर के साथ जयपुर नगर निगम ने शहर में शुरू किए अस्थाई रैन बसेरे
जिसके बाद कॉलेज प्राचार्या और प्रशासन के साथ सहमति बनने पर प्राचार्या ने जूस और कचोरी खिलाकर अनशन खुलवाया. बता दें कि कामर्स कालेज में अब छात्र संघ शपथ ग्रहण कार्यक्रम 11 दिसम्बर को होगा. जिसमें चारों पदाधिकारियों के परिजन मुख्य अतिथि के रूप में होंगे.