कोटा. शहर के गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज में पिछले दिनों झंकार 2020 नाम से सांस्कृतिक कार्यक्रम हुआ था. कार्यक्रम तो खत्म हो गया लेकिन उसके बाद से अतिथियों के मान सम्मान को लेकर कॉलेज में बवाल मचा हुआ है. सोमवार को कॉलेज के संयुक्त सचिव शिवांशु गौतम के नेतृत्व में कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के सहायक निदेशक डॉ केएम गवेंद्रा के चेंबर में कॉलेज के छात्रों ने जमकर हंगामा बरपाते हुए करीब 20 मिनट तक हंगामा किया.
कॉलेज के संयुक्त सचिव शिवांशु गौतम के साथ छात्रों का आरोप है कि आर्ट्स कॉलेज में छात्रसंघ अध्यक्ष रोहित चौधरी निर्वाचन के बाद से हठधर्मिता करते हुए आ रहा है. पिछले दिनों कॉलेज में कार्यक्रम आयोजित हुआ तो शिवांशु गौतम ने भी अपने अतिथि के रूप में गवर्नमेंट साइंस कॉलेज के छात्रसंघ अध्यक्ष विनय राज सिंह को आमंत्रित किया था.
पढ़ेंः JLF 2020- 'क्लाइमेट इमरजेंसी' सेशन में छलक पड़े दीया मिर्जा के आंसू...
कार्यक्रम के दौरान विनय राज सिंह के साथ रोहित चौधरी ने अभद्र व्यवहार किया था. इस तरह के आरोप लगाते हुए संयुक्त सचिव शिवांशु गौतम के नेतृत्व में कॉलेज में प्रदर्शन किया गया. साथ ही सहायक निदेशक के चेंबर में भी प्रदर्शन कर रोहित चौधरी छात्रसंघ अध्यक्ष के खिलाफ अतिथियों का अपमान करने को लेकर कार्रवाई की जाए.
चेंबर में जब कॉलेज शिक्षा आयुक्तालय के सहायक निदेशक नहीं मिले तो प्रदर्शनकारी छात्रों ने उनकी कुर्सी पर अपनी मांग का ज्ञापन चस्पा कर दिया. साथ ही एक ज्ञापन गवर्नमेंट आर्ट्स कॉलेज की प्राचार्य और कलेक्टर को दिया गया. वहीं जल्द से जल्द अतिथियों के अपमान को लेकर कार्रवाई की मांग की गई है.