कोटा. शहर के एमबीएस अस्पताल में एक 10 वर्षीय बच्चे के फेफड़े से एक स्प्रिंग निकली है. ऑपरेशन सफल होने के बाद बच्चा स्वस्थ है. उसका चिकित्सकों की विशेष निगरानी में इलाज किया जा रहा है.
केशवराय पाटन के पास बंजारे की झोपड़िया निवासी 10 वर्षीय युवराज काफी समय से बीमार चल रहा था. आर्थिक तंगी के चलते परिजन इसको केशवरायपाटन में ही अस्पताल में दिखाते रहे. परिजन किसी बड़े अस्पताल में उसका इलाज कराने के लिए सक्षम नहीं थे. इस दौरान डॉक्टर बच्चे को दर्द का इंजेक्शन लगाते थे और दर्द से राहत मिल जाती थी.
यह भी पढ़ें: जयपुर में बढ़ रहा साइबर ठगों का आतंक, फिर हुई 11 लाख की ठगी
परेशानी बढ़ने पर वे बच्चे के पिता उसे कोटा के एमबीएस अस्पताल लेकर पहुंचे तो डॉक्टर ने युवराज का एक्सरे करवाया. जब डॉक्टर ने एक्सरे देखा तो दंग रह गए. उसके फेफड़ो में एक स्प्रिंग फंसी हुई थी. जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कर लिया गया. युवराज का ऑपरेशन कर स्प्रिंग को चिकित्सकों ने बाहर निकाल दिया है. ऑपरेशन के बाद बालक स्वस्थ बताया जा रहा है.