कोटा. राजस्थान पुलिस की कांस्टेबल भर्ती परीक्षा में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों के लिए कोटा से भरतपुर और जयपुर के लिए स्पेशल (Exam special trains in Rajasthan) रेलगाड़ी चलाई जाएगी. यह रेलगाड़ी 13 से 17 मई के बीच 4-4 फेरे करेगी. इन रेलगाड़ियों में परीक्षा देने जाने वाले अभ्यर्थी मेल-एक्सप्रेस का अनरिजर्व्ड किराया लगेगा. जयपुर कोटा के बीच चलने वाली परीक्षा स्पेशल ट्रेन में 14 सेकंड सिटिंग और 2 गार्ड कम ब्रेकयान सहित 16 कोच रहेंगे. जबकि कोटा भरतपुर के बीच चलने वाली परीक्षा में मेमू स्पेशल ट्रेन में 8 कोच होंगे.
कोटा जयपुर कोटा परीक्षा स्पेशल ट्रेन 09819 कोटा स्टेशन से शाम 18:50 बजे पर रवाना होगी और रात 23:20 बजे पर जयपुर पहुंचेगी. इसी तरह से वापसी में यही ट्रेन 09820 जयपुर से कोटा 14 से 17 मई तक चलेगी. यह ट्रेन रात को 12:05 बजे जयपुर से रवाना होगी और सुबह 5:05 बजे कोटा पहुंचेगी. दोनों तरफ यह ट्रेन से लाखेरी, इन्द्रगढ, सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, चौथ का बरवाड़ा, बनस्थली निवाई, चाकसू और दुर्गापुरा स्टेशन पर रुकेगी.
कोटा भरतपुर के बीच 01603 ट्रेन संख्या 13 से 16 मई तक चलेगी. कोटा स्टेशन से यह ट्रेन शाम को 19:10 बजे रवाना होगी. जिसके बाद यह ट्रेन देर रात 12:15 बजे पर भरतपुर पहुंचेगी. वापसी में यह ट्रेन 01604 भरतपुर से 14 से 17 मई तक चलेगी. यह ट्रेन सुबह 5:45 पर कोटा पहुंचेगी. दोनों तरफ यह ट्रेन लाखेरी, इन्द्रगढ़, सुमेरगंज मंडी, सवाई माधोपुर, मलारना डूंगर, गंगापुर सिटी, श्रीमहावीरजी, हिंडौन सिटी व बयाना स्टेशन पर रुकेगी.