ETV Bharat / city

पटवारी भर्ती परीक्षा: कोटा-जयपुर के बीच चलेगी परीक्षा स्पेशल ट्रेन, दो फेरे करेगी - recruitment exam in kota

पटवारी भर्ती परीक्षा का आयोजन आने वाले 23 और 24 अक्टूबर को होना है. इसके लिए प्रदेश सरकार कोटा और जयपुर के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जिसके दो फेरे होंगे.

पटवारी भर्ती परीक्षा , परीक्षा स्पेशल ट्रेन, Patwari Recruitment Exam exam, special train
पटवारी भर्ती परीक्षा के लिए स्पेशल ट्रेन
author img

By

Published : Oct 21, 2021, 6:36 PM IST

Updated : Oct 21, 2021, 6:48 PM IST

कोटा. पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है. इसके चलते कोटा जिले में करीब 92000 से ज्यादा परीक्षार्थियों के लिए सेंटर बनाया गया है. ऐसे में उन्हें आवागमन में असुविधा नहीं हो इसके लिए रेलवे भी विशेष व्यवस्था कर रहा है. ऐसे में जयपुर और कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो कि 2 फेरे करेगी. यह ट्रेन 23 से लेकर 25 अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या 09819 कोटा से 23 और 24 और 09820 जयपुर से 24 और 25 अक्टूबर चलेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन के लिए तीन दिन पहले से टिकट की बुकिंग की जा सकती है. आते जाते समय यह ट्रेन लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निवाई और दुर्गापुरा स्टेशन पर रुकेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच व सामान्य सेकंड श्रेणी के 12 कोच सहित 14 कोच होंगे.

पढ़ें.पटवारी-आरएएस परीक्षा में सेंटर घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर, बेरोजगारों की ये कैसी परीक्षा : किरोड़ी लाल मीणा

यह रहेगी समय-सारणी
कोटा से जयपुर ट्रेन नम्बर 09819
कोटा - 19:45 बजे
लाखेरी - 20:30 बजे
इंद्रगढ़ - 20:45 बजे
सवाईमाधोपुर - 21:35
वनस्थली निवाई - 22:32
दुर्गापुरा - 23:28
जयपुर - 23:55

जयपुर से कोटा ट्रेन नम्बर 09820
जयपुर - 00:30
दुर्गापुरा - 00:43
बनस्थली निवाई - 1:39
सवाई माधोपुर - 4:20
इंद्रगढ़ - 4:47
लाखेरी - 5:00
कोटा - 6:10

कोटा. पटवारी भर्ती परीक्षा 23 और 24 अक्टूबर को आयोजित की जा रही है. इसके चलते कोटा जिले में करीब 92000 से ज्यादा परीक्षार्थियों के लिए सेंटर बनाया गया है. ऐसे में उन्हें आवागमन में असुविधा नहीं हो इसके लिए रेलवे भी विशेष व्यवस्था कर रहा है. ऐसे में जयपुर और कोटा के बीच परीक्षा स्पेशल ट्रेन चलाई जाएगी जो कि 2 फेरे करेगी. यह ट्रेन 23 से लेकर 25 अक्टूबर तक चलाई जाएगी.

कोटा रेल मंडल के वरिष्ठ वाणिज्य प्रबंधक अजय कुमार पाल ने बताया कि यह परीक्षा स्पेशल ट्रेन संख्या 09819 कोटा से 23 और 24 और 09820 जयपुर से 24 और 25 अक्टूबर चलेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में मेल एक्सप्रेस अनारक्षित श्रेणी का किराया लगेगा. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन के लिए तीन दिन पहले से टिकट की बुकिंग की जा सकती है. आते जाते समय यह ट्रेन लाखेरी, इंद्रगढ़, सवाईमाधोपुर, वनस्थली निवाई और दुर्गापुरा स्टेशन पर रुकेगी. इस परीक्षा स्पेशल ट्रेन में एसएलआर के 2 कोच व सामान्य सेकंड श्रेणी के 12 कोच सहित 14 कोच होंगे.

पढ़ें.पटवारी-आरएएस परीक्षा में सेंटर घर से सैकड़ों किलोमीटर दूर, बेरोजगारों की ये कैसी परीक्षा : किरोड़ी लाल मीणा

यह रहेगी समय-सारणी
कोटा से जयपुर ट्रेन नम्बर 09819
कोटा - 19:45 बजे
लाखेरी - 20:30 बजे
इंद्रगढ़ - 20:45 बजे
सवाईमाधोपुर - 21:35
वनस्थली निवाई - 22:32
दुर्गापुरा - 23:28
जयपुर - 23:55

जयपुर से कोटा ट्रेन नम्बर 09820
जयपुर - 00:30
दुर्गापुरा - 00:43
बनस्थली निवाई - 1:39
सवाई माधोपुर - 4:20
इंद्रगढ़ - 4:47
लाखेरी - 5:00
कोटा - 6:10

Last Updated : Oct 21, 2021, 6:48 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.