ETV Bharat / city

कोरोना की तीसरी लहर आए या नहीं अपनी तैयारी पूरी रखें: ओम बिरला

लोकसभा स्पीकर और कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला सात दिवसीय कोटा दौरे पर हैं. कोरोना संक्रमण की तैयारियों को लेकर व्यवस्था देखी और कोटा व बूंदी के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण को लेकर फीडबैक भी लिया. इस दौरान उन्होंने ईटीवी भारत से खास बातचीत की. पेश है बातचीत के कुछ अंश...

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ताजा खबर , ईटीवी भारत से ओम बिरला की बातचीत,  ओम बिरला कोटा दौरे पर, Om Birla's conversation with ETV bharat,  Om Birla on Kota tour,  Feedback regarding corona infection
ईटीवी भारत से ओम बिरला की बातचीत
author img

By

Published : May 27, 2021, 1:23 PM IST

कोटा. लोकसभा स्पीकर और कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला सात दिवसीय कोटा दौरे पर हैं. उन्होंने संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले कोटा और बूंदी के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण को लेकर फीडबैक लिया है. साथ ही मीटिंग में भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीसरी लहर के लिए इलाज को लेकर सभी तैयारियां अभी से कर लें.

ईटीवी भारत से ओम बिरला की बातचीत

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं लगातार लोगों से संपर्क में हूं, यहां तक कि जो संसदीय क्षेत्र के गांव और हर पंचायत है, उनके लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं. हमारी कोशिश है कि पूरा देश कोरोना से मुक्त हो. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोविड 19 की तीसरे लहर का खतरा मंडरा रहा है. यह महामारी आए या नहीं, लेकिन उससे निपटने की व्यवस्था पूरी होनी चाहिए. चिकित्सा और स्वास्थ्य का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर नीचे तक पहुंचाना होगा ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होना पड़े. हर स्तर पर मरीज या महामारी से पीड़ित व्यक्ति को संसाधन मिले, जिससे उसे तत्काल राहत मिल जाए.

पढ़ें: Exclusive: Black और White के बाद अब सामने आया Yellow Fungus लेकिन इससे घबराने की नहीं है जरूरत: डॉ. मोहनीश ग्रोवर

चिंता की बात, कोटा में 15 से 16 फ़ीसदी पॉजिटिव दर

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. राज्य सरकार भी पूरी मॉनिटरिंग कोविड-19 को लेकर कर रही हैं, लेकिन अभी भी चिंता की बात ये है कि 15 से 16 फ़ीसदी कोविड पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. जबकि देश में जहां पर 40 फ़ीसदी पॉजिटिव दर आ रही थी. वह कम होकर तीन से चार प्रतिशत हो गई है. ऐसे में मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ज्यादा ट्रेसिंग और टेस्टिंग की जाए. इसके बाद जो भी व्यक्ति संक्रमित मिले, उसे बेहतर इलाज दिया जाए. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक भी पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जाए.

गांव तक फैले जागरूकता, सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी

लोक सभा स्पीकर स्वास्थ्य योद्धाओं को तैयार कर रहे हैं और उनसे रोज वर्चुअल तरीके से बातचीत कर गांवों में लोगों की सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं. स्पीकर बिरला का कहना है कि वे गांव ढाणी तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क में हैं और उन्हें स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

पढ़ें: Exclusive : सरकार से नाराज होकर नहीं, व्यक्तिगत कारणों से हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा - टीकाराम जूली

ईटीवी भारत से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हर गांव में एक व्यक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ता होना चाहिए जो इस महामारी के समय गांव के स्वास्थ्य की चिंता करे और पूरे गांव को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी निभाए. यह सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे हम सब लोगों को मिलकर निभाना होगा.

मेरा गांव स्वस्थ मेरा देश अभियान

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने अभियान चलाया हुआ है कि हर गांव स्वस्थ रहे. इसके लिए सामाजिक रूप से भी लोगों को आगे आना पड़ेगा और सेवा कार्य में जुटना होगा. जब गांव स्वस्थ रहेंगे, तो पूरा देश स्वस्थ होगा. इसके लिए हर गांव स्वस्थ मेरा देश स्वस्थ अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि सांसदों से भी वह चर्चा करते हैं और सभी सांसद भी अपने स्तर पर कार्य करने में जुटे हुए हैं. विधायक भी इसी तरह से जुटे हुए हैं. सामाजिक सेवा अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं.

कोटा. लोकसभा स्पीकर और कोटा बूंदी सांसद ओम बिरला सात दिवसीय कोटा दौरे पर हैं. उन्होंने संसदीय क्षेत्र के दोनों जिले कोटा और बूंदी के अधिकारियों से कोरोना संक्रमण को लेकर फीडबैक लिया है. साथ ही मीटिंग में भी अधिकारियों को निर्देशित किया कि तीसरी लहर के लिए इलाज को लेकर सभी तैयारियां अभी से कर लें.

ईटीवी भारत से ओम बिरला की बातचीत

ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि मैं लगातार लोगों से संपर्क में हूं, यहां तक कि जो संसदीय क्षेत्र के गांव और हर पंचायत है, उनके लोगों तक भी पहुंचने की कोशिश कर रहा हूं. हमारी कोशिश है कि पूरा देश कोरोना से मुक्त हो. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि कोविड 19 की तीसरे लहर का खतरा मंडरा रहा है. यह महामारी आए या नहीं, लेकिन उससे निपटने की व्यवस्था पूरी होनी चाहिए. चिकित्सा और स्वास्थ्य का मजबूत इंफ्रास्ट्रक्चर नीचे तक पहुंचाना होगा ताकि किसी भी व्यक्ति को परेशान नहीं होना पड़े. हर स्तर पर मरीज या महामारी से पीड़ित व्यक्ति को संसाधन मिले, जिससे उसे तत्काल राहत मिल जाए.

पढ़ें: Exclusive: Black और White के बाद अब सामने आया Yellow Fungus लेकिन इससे घबराने की नहीं है जरूरत: डॉ. मोहनीश ग्रोवर

चिंता की बात, कोटा में 15 से 16 फ़ीसदी पॉजिटिव दर

कोरोना को लेकर केंद्र सरकार अपने स्तर पर प्रयास कर रही है. राज्य सरकार भी पूरी मॉनिटरिंग कोविड-19 को लेकर कर रही हैं, लेकिन अभी भी चिंता की बात ये है कि 15 से 16 फ़ीसदी कोविड पॉजिटिव मरीज आ रहे हैं. जबकि देश में जहां पर 40 फ़ीसदी पॉजिटिव दर आ रही थी. वह कम होकर तीन से चार प्रतिशत हो गई है. ऐसे में मैंने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि ज्यादा ट्रेसिंग और टेस्टिंग की जाए. इसके बाद जो भी व्यक्ति संक्रमित मिले, उसे बेहतर इलाज दिया जाए. साथ ही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों तक भी पर्याप्त इंफ्रास्ट्रक्चर खड़ा किया जाए.

गांव तक फैले जागरूकता, सामूहिक जिम्मेदारी निभानी होगी

लोक सभा स्पीकर स्वास्थ्य योद्धाओं को तैयार कर रहे हैं और उनसे रोज वर्चुअल तरीके से बातचीत कर गांवों में लोगों की सेवा के लिए प्रेरित कर रहे हैं. स्पीकर बिरला का कहना है कि वे गांव ढाणी तक के कार्यकर्ताओं से संपर्क में हैं और उन्हें स्वास्थ्य कार्यकर्ता के तौर पर कार्य करने के लिए प्रेरित कर रहे हैं.

पढ़ें: Exclusive : सरकार से नाराज होकर नहीं, व्यक्तिगत कारणों से हेमाराम चौधरी ने दिया इस्तीफा - टीकाराम जूली

ईटीवी भारत से लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि हर गांव में एक व्यक्ति स्वास्थ्य कार्यकर्ता होना चाहिए जो इस महामारी के समय गांव के स्वास्थ्य की चिंता करे और पूरे गांव को स्वस्थ रखने की जिम्मेदारी निभाए. यह सामूहिक जिम्मेदारी है और इसे हम सब लोगों को मिलकर निभाना होगा.

मेरा गांव स्वस्थ मेरा देश अभियान

लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि उन्होंने अभियान चलाया हुआ है कि हर गांव स्वस्थ रहे. इसके लिए सामाजिक रूप से भी लोगों को आगे आना पड़ेगा और सेवा कार्य में जुटना होगा. जब गांव स्वस्थ रहेंगे, तो पूरा देश स्वस्थ होगा. इसके लिए हर गांव स्वस्थ मेरा देश स्वस्थ अभियान चलाया है. उन्होंने कहा कि सांसदों से भी वह चर्चा करते हैं और सभी सांसद भी अपने स्तर पर कार्य करने में जुटे हुए हैं. विधायक भी इसी तरह से जुटे हुए हैं. सामाजिक सेवा अलग-अलग तरीके से कर रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.