कोटा. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र की रेल सेवाओं की समीक्षा बैठक शुक्रवार को नई दिल्ली में लोकसभा सचिवालय स्थित अपने चेंबर में की इस दौरान रेल मंत्री पीयूष गोयल रेलवे बोर्ड के चेयरमैन सुनीत शर्मा भी मौजूद रहे. आयोजित हुई इस बैठक में रेल मंत्री पीयूष गोयल ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को बताया है कि वे देशभर के 400 स्टेशनों को आधुनिकरण योजना के तहत वर्ल्ड क्लास का बनाने जा रहे हैं. इसी में कोटा व डकनिया स्टेशन को भी शामिल किया गया है. इसके साथ ही कोटा बूंदी संसदीय क्षेत्र के कई स्टेशनों पर भी यात्री सुविधाओं का विस्तार किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अजमेर- 950 करोड़ के गबन का आरोपी गिरफ्तार...संजीवनी क्रेडिट कोऑपरेटिव सोसाइटी का प्रबंधक है विक्रम
साथ ही निर्णय लिया गया है कि कोटा और डकनिया स्टेशन का रूप निखारने और अत्याधुनिक सुविधाओं के विस्तार के लिए विस्तृत कार्ययोजना तैयार की जाएगी. ये पूरा कार्य दो साल में करने के निर्देश भी रेल मंत्री ने दिए हैं. वहीं रेल मंत्री गोयल ने अधिकारियों को कोटा-बीना रेल लाइन दोहरीकरण भी वर्ष 2022 में पूरा करने को कहा है. साथ ही रेलवे बोर्ड चेयरमैन शर्मा को निर्देश दिए हैं कि इसके लिए भी जितनी भी राशि की आवश्यकता है, वह जारी कर दी जाए. इसके अलावा डकनिया स्टेशन पर लूप लाइन बिछाने और वहां गाड़ियों का ठहराव सुनिश्चित करने की बात भी रेल मंत्री पीयूष गोयल ने स्पीकर बिरला से कहीं है.
इस साल अप-डाउनर्स के लिए शुरू होगी मेमो ट्रेन
कोटा मंडल में इसी वर्ष से मेमो ट्रेन की सुविधा भी शुरू की जाएगी. रेल मंत्री गोयल ने अधिकारियों से कोटा मंडल के लिए जल्द से जल्द मेमो ट्रेन के नवनिर्मित कोच उपलब्ध करवाने को कहा है. इस मेमो ट्रेन चलने से कोटा मंडल के अप-डाउनर्स की वर्षों पुरानी मांग पूरी होगी. बैठक में रेलवे बोर्ड चेयरमैन सुनीत शर्मा ने मंडल रेल प्रबंधक पंकज शर्मा को रामगंजमंडी फुट ओवर ब्रिज का विस्तार की फाइल को स्थानीय स्तर पर ही स्वीकृत कर निर्माण कार्य जल्द शुरू करवाने के निर्देश दिए. फुट ओवर ब्रिज का विस्तार नहीं होने के कारण आमजन का बिना टिकट जुर्माना बनाए जाने को लेकर अक्सर रेल कर्मचारियों से विवाद होता है. संसदीय क्षेत्र के सभी प्रमुख स्टेशनों पर यात्रियों के लिए छाया, पानी, शौचालय व बैठने की व्यवस्था भी की जाएगी. इसके अलावा स्टेशनों की ऊंचाई बढ़ाने के लिए भी सर्वे किया जाएगा.
मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया का बारां दौरा
बारां जनजाति क्षेत्रीय विकास राज्य मंत्री अर्जुन सिंह बामनिया ने बारां प्रवास के तहत शुक्रवार को किशनगंज-शाहबाद क्षेत्र का सघन दौरा करते हुए किशनगंज, फल्दी, केलवाड़ा, ढ़िकवानी, गुडरमाल, शाहबाद क्षेत्र में आमजन की समस्याओं से जनसुनवाई के माध्यम से रूबरू हुए. साथ ही सहरिया कन्या छात्रावास, मां बाड़ी डे-केयर सेन्टर सहरिया बंगला का निरीक्षण किया और व्यवस्थाओं के संबंध में निर्देश प्रदान किए. इस मौके पर विधायक पानाचंद मेघवाल, निर्मला सहरिया साथ में मौजूद रहे.