कोटा. स्कूली बालिकाओं और शहर में ऑटो चलाने वाली महिलाओं को सेल्फ डिफेंस की ट्रेनिंग दी गई है. ऐसी करीब 60 से ज्यादा बच्चियों और महिलाओं ने कोटा शहर एसपी डॉ. विकास पाठक से भी से मुलाकात की. इस पर एसपी डॉ. पाठक ने उन्हें प्रशस्ति पत्र दिया. साथ ही कहा है कि वह अभया टीम के संपर्क में रहें और किसी भी तरह की घटनाएं होने पर उन्हें सूचना दें. ताकि महिलाओं के प्रति होने वाले अत्याचारों पर लगाम लगाई जा सके और मनचलों और अन्य छेड़छाड़ कार्य करने वाले लोगों को समय से पकड़ा जा सके.
इनमें करीब 50 से ज्यादा बालिकाएं और 10 पिंक ऑटो चलाने वाली महिलाएं भी एसपी ऑफिस पहुंची थी. शहर एसपी डॉ. विकास पाठक ने कहा कि जितनी ज्यादा सतर्कता महिलाएं बरतेगी और वह सेल्फ डिफेंस ट्रेनिंग के होने के चलते छेड़छाड़ की घटनाओं पर तुरंत रिएक्ट करेंगी. जिससे इस तरह की घटनाएं अंजाम देने वाले लोग दूर भागेंगे.
पढ़ें- इटावा में प्लास्टिक मुक्त अभियान की शुरुआत, 1000 महिलाओं को कैरी बैग वितरित
साथ ही किसी अन्य महिलाओं के साथ भी इस तरह की घटना हो रही है तो उनका भी बचाव यह कर सकेंगे. महिला ऑटो चालक का कहना है कि वह देकर रात को भी ऑटो चलाती हैं. साथ ही सड़क पर भी लंबे समय तक चलती हैं. ऐसे में कोई उनके साथ बदतमीजी करे, तब उसका तुरंत जवाब दे सकें. ताकि आगे वह इस तरह की घटना नहीं करें. ऐसी ट्रेनिंग भी हमें दी गई है.
लायंस क्लब के वरुण रस्सेवट का कहना है कि इस तरह की ट्रेनिंग पुलिस के कमांडो और ट्रेनर दीपक स्वामी ने दी है. अलग-अलग बैचेज में इनको बुलाया जाता था और इस को व्यापक रूप भी आगे दिया जा रहा है.