ETV Bharat / city

शराब के लिए रुपए नहीं देने पर बेटे ने मां के साथ की मारपीट, इलाज के दौरान मौत - Kota latest news

कोटा शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में शराब के नशे में एक युवक ने अपनी बुजुर्ग मां के साथ मारपीट की. नशे की हालत में घायल मां को अस्पताल में भर्ती कराया, जहां तीन दिन बाद शुक्रवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला ने दम तोड़ दिया. पुलिस ने पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है और हत्या का मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी.

Son beat his mother in Kota,  Kota latest news
बेटे ने मां के साथ की मारपीट
author img

By

Published : Apr 2, 2021, 7:33 PM IST

Updated : Apr 3, 2021, 2:07 AM IST

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके बेटे ने मारपीट की. महिला की हालत गंभीर होने पर पड़ोसियों ने एक-दो दिन बाद पीड़िता के भाई को सूचना दी. इसके बाद पीड़िता के भाई और महिला के बेटे ने उसे तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

बेटे ने मां के साथ की मारपीट

पढ़ें- शराब के पैसों के लिए बेटे ने की मां से मारपीट, अस्पताल में उपचार जारी

जानकारी के अनुसार मृतका राजकुमारी बैरवा अपने छोटे बेटे शशिकांत के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि बेटा अक्सर शराब के नशे में मां के साथ मारपीट करता था, लेकिन कुछ दिन पहले उसने मां की बेरहमी से मारपीट की. इससे राजकुमारी बेसुध हालत में पहुंच गई. पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पीड़िता के भाई प्रेम नगर निवासी राजेंद्र से संपर्क किया और उसे पूरी घटना के बारे में जानकारी दी.

इसके बाद राजेंद्र ने ही पीड़िता के बेटे शशिकांत के साथ मिलकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही पीड़िता के बड़े बेटे रविकांत को भी सूचना दी. उपचार के दौरान मारपीट करने वाले बेटे शशिकांत ने अस्पताल में भी काफी हंगामा किया और उसके साथ मारपीट का प्रयास किया. इसके बाद वह फरार हो गया.

पुलिस ने बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसकी शिकायत भी पीड़िता के भाई राजेंद्र ने ही दी है. वहीं, मृतका का दूसरा बेटा रविकांत भी कोटा आया, जिसको पीड़िता का शव सुपुर्द किया गया है. हालांकि, उसने इस घटना में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यप्रणाली

पड़ोसी और परिजन का कहना है कि आरोपी ने मां के साथ इससे पहले भी कई बार मारपीट की है. इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. वहीं, जब बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तो उसका बेटा अस्पतला में मौजूद था और नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. वहीं, 3 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

कोटा. शहर के उद्योग नगर थाना क्षेत्र में कुछ दिन पहले एक बुजुर्ग महिला के साथ उसके बेटे ने मारपीट की. महिला की हालत गंभीर होने पर पड़ोसियों ने एक-दो दिन बाद पीड़िता के भाई को सूचना दी. इसके बाद पीड़िता के भाई और महिला के बेटे ने उसे तीन दिन पहले अस्पताल में भर्ती करवाया था. शुक्रवार को इलाज के दौरान बुजुर्ग महिला की मौत हो गई.

बेटे ने मां के साथ की मारपीट

पढ़ें- शराब के पैसों के लिए बेटे ने की मां से मारपीट, अस्पताल में उपचार जारी

जानकारी के अनुसार मृतका राजकुमारी बैरवा अपने छोटे बेटे शशिकांत के साथ रहती थी. बताया जा रहा है कि बेटा अक्सर शराब के नशे में मां के साथ मारपीट करता था, लेकिन कुछ दिन पहले उसने मां की बेरहमी से मारपीट की. इससे राजकुमारी बेसुध हालत में पहुंच गई. पड़ोसियों को इसकी जानकारी मिलने पर उन्होंने पीड़िता के भाई प्रेम नगर निवासी राजेंद्र से संपर्क किया और उसे पूरी घटना के बारे में जानकारी दी.

इसके बाद राजेंद्र ने ही पीड़िता के बेटे शशिकांत के साथ मिलकर उसे अस्पताल में भर्ती करवाया. साथ ही पीड़िता के बड़े बेटे रविकांत को भी सूचना दी. उपचार के दौरान मारपीट करने वाले बेटे शशिकांत ने अस्पताल में भी काफी हंगामा किया और उसके साथ मारपीट का प्रयास किया. इसके बाद वह फरार हो गया.

पुलिस ने बेटे के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है. इसकी शिकायत भी पीड़िता के भाई राजेंद्र ने ही दी है. वहीं, मृतका का दूसरा बेटा रविकांत भी कोटा आया, जिसको पीड़िता का शव सुपुर्द किया गया है. हालांकि, उसने इस घटना में कुछ भी कहने से इनकार कर दिया है.

सवालों के घेरे में पुलिस की कार्यप्रणाली

पड़ोसी और परिजन का कहना है कि आरोपी ने मां के साथ इससे पहले भी कई बार मारपीट की है. इसकी शिकायत पुलिस को भी दी गई थी, लेकिन पुलिस ने मामले को गंभीरता से नहीं लिया. वहीं, जब बुजुर्ग महिला को अस्पताल में भर्ती करवाया गया था तो उसका बेटा अस्पतला में मौजूद था और नशे की हालत में हंगामा कर रहा था. वहीं, 3 दिन बाद भी पुलिस आरोपी को गिरफ्तार नहीं कर पाई है.

Last Updated : Apr 3, 2021, 2:07 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.