ETV Bharat / city

suicide in Kota: आपसी झगड़े में भाई बहिन ने लगाई फांसी. बहिन की मौत, भाई की हालत नाजुक - sister commits suicide after a fight with brother in Kota

कोटा के इटावा में दो भाई बहनों ने आपसी झगड़े में आत्महत्या का प्रयास किया. झगड़े के बाद बहन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. वहीं बहन की आत्महत्या की खबर सुनने के बाद भाई ने भी फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या का प्रयास (suicide in Kota) किया.

suicide in Kota
आपसी झगड़े में भाई बहिन ने लगाई फांसी
author img

By

Published : Jun 1, 2022, 3:52 PM IST

इटावा (कोटा). जिले के थाना क्षेत्र के इटावा नगर की टीचर कॉलोनी में आज यानि बुधवार को दो भाई बहनों ने आपसी झगड़े में आत्महत्या का प्रयास किया. झगड़े के बाद दोनों ने फांसी का फंदा लगा (sister commits suicide after a fight with brother in Kota) लिया. इस घटना में बहन की मौत हो गई है. वहीं भाई की हालत नाजुक बनी हुई है.

मामले की सूचना पर इटावा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की. इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार मृतका यशोदा मीणा और दीपेन्द्र मध्य प्रदेश के आमलदा गांव के निवासी थे. इस घटना के बाद से दीपेंद्र की हालत नाजुक बनी है. बता दें कि दोनों भाई बहन इटावा के सरोवर नगर में किराए पर कमरा लेकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. बहन ने बीएड किया हुआ था और भाई इंजीनियरिंग कर परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

पढ़ें. Dudu Sisters Death: दूदू में कुएं से 3 सगी बहनों समेत 2 बच्चों के मिले शव, पुलिस पहुंची... परिजनों ने MLA नागर पर लगाए गंभीर आरोप!

रामविलास मीणा ने बताया कि बीती रात्रि दोनों भाई बहन में झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद मामा दोनों को समझाकर अपने साथ टीचर कॉलोनी स्थित घर ले आए थे. इस बीच मामा के आवास पर ही आज सुबह बहन ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस बात की जानकारी जब उसके भाई दीपेंद्र को लगी, तो भाई दीपेंद्र ने भी फांसी का फंदा लगा (brother Attempted suicide after sister death) लिया. फिलहाल मृतका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इटावा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पड़ताल शुरू की.

इटावा (कोटा). जिले के थाना क्षेत्र के इटावा नगर की टीचर कॉलोनी में आज यानि बुधवार को दो भाई बहनों ने आपसी झगड़े में आत्महत्या का प्रयास किया. झगड़े के बाद दोनों ने फांसी का फंदा लगा (sister commits suicide after a fight with brother in Kota) लिया. इस घटना में बहन की मौत हो गई है. वहीं भाई की हालत नाजुक बनी हुई है.

मामले की सूचना पर इटावा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की पड़ताल शुरू की. इटावा थाना अधिकारी रामविलास मीणा के अनुसार मृतका यशोदा मीणा और दीपेन्द्र मध्य प्रदेश के आमलदा गांव के निवासी थे. इस घटना के बाद से दीपेंद्र की हालत नाजुक बनी है. बता दें कि दोनों भाई बहन इटावा के सरोवर नगर में किराए पर कमरा लेकर परीक्षा की तैयारी कर रहे थे. बहन ने बीएड किया हुआ था और भाई इंजीनियरिंग कर परीक्षा की तैयारी कर रहा था.

पढ़ें. Dudu Sisters Death: दूदू में कुएं से 3 सगी बहनों समेत 2 बच्चों के मिले शव, पुलिस पहुंची... परिजनों ने MLA नागर पर लगाए गंभीर आरोप!

रामविलास मीणा ने बताया कि बीती रात्रि दोनों भाई बहन में झगड़ा हुआ था. झगड़े के बाद मामा दोनों को समझाकर अपने साथ टीचर कॉलोनी स्थित घर ले आए थे. इस बीच मामा के आवास पर ही आज सुबह बहन ने फांसी का फंदा लगाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. इस बात की जानकारी जब उसके भाई दीपेंद्र को लगी, तो भाई दीपेंद्र ने भी फांसी का फंदा लगा (brother Attempted suicide after sister death) लिया. फिलहाल मृतका का शव अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए इटावा पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना कर पड़ताल शुरू की.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.