कोटा. शहर में कोटा बैराज के पास चंबल नदी में एक कोचिंग छात्र के डूबने का मामला सामने (student drowned in Chambal river in Kota) आया है. मृतक छात्र विशाल हनुमानगढ़ का रहने वाला था और वह सीकर से कोचिंग कर रहा था. वह अपने दोस्तों के साथ कोटा घूमने आया था और चंबल नदी में नहाने के लिए चला गया. इस दौरान वह गहरे पानी में चला गया.
कैथूनीपोल थानाधिकारी विनोद कुमार का कहना है कि 22 वर्षीय विशाल सीकर में मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी कर रहा था. मेडिकल एंट्रेंस की तैयारी करने वाले सहपाठियों के साथ ही कोटा पहुंचा था. डूबने की सूचना के बाद उसकी तलाश चंबल नदी में तलाश करवाई गई. गोताखोरों ने शव को बाहर निकाल लिया है. सीआई विनोद कुमार ने बताया कि चंबल नदी के डाउनस्ट्रीम में छात्र विशाल के डूबने की घटना सुबह 10 से 11 बजे के आसपास की है. पहले उसके दोस्तों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन वह सफल नहीं रहे.
पढ़ें: Death in Bikaner : डिग्गी में डूबने से दो सगे भाइयों की मौत
बाद में बच्चा जब डूबने लगा, तब आसपास मौजूद मजदूरों और अन्य लोगों से भी मदद मांगी थी, लेकिन समय से मदद नहीं मिल पाई. इसके चलते बच्चा गहराई में चला गया. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची थी. इस दौरान पुलिस उप अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ भी आए. गोताखोर टीम को बुलाया गया. गोताखोर टीम ने करीब 6 घंटे की तलाश के बाद बच्चे का शव निकाल लिया. शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है. परिजनों के आने के बाद आगे की कार्रवाई करवाई जाएगी. उसके तीन दोस्तों के साथ वह कोटा आया था क्योंकि उसके दो दोस्त यहां से मेडिकल की तैयारी कर रहे हैं.