कोटा. मंगलवार को प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव आयोजित हुए जिसमें छात्र मतदाताओं ने अपने अध्यक्ष का भाग्य पेटी में बंद कर दिया था, जिसका परिणाम बुधवार को दोपहर तक करीब-करीब सभी जगह घोषित हो गए. कई विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एबीवीपी ने झंडे गाडे तो कहीं पर एनएसयूआई ने परचम लहराया. इस कड़ी में बात करते हैं शहर के संस्कृत कॉलेज की जहां एनएसयूआई के शुभम शर्मा ने 102 मतों से जीत दर्ज की.
संस्कृत कॉलेज की मतगणना के दौरान सुबह से ही आमने-सामने की टक्कर देखी जा रही थी. इस दौरान शुभम शर्मा ने ईशु गौतम को हराकर 102 मतों से विजय हासिल की. निवर्तमान अध्यक्ष शुभम कुमार शर्मा ने बताया की कॉलेज हित के लिए काम करेंगे. वहीं महाविद्यालय में अधूरे पड़े कमरों का निर्माण कार्य पूरा करवांगे. साथ ही बजट लाने का प्रयास किया जाएगा.
पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2019: बूंदी कन्या कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित
उपाध्यक्ष पद पर पवन कुमार लोधा 132 मतों से विजयी रहे. महासचिव पद पर गजेंद्र शर्मा 23 मतों से विजयी रहे. संयुक्त सचिव पद पर मनोज कुमार मीणा 41 मतों से विजयी घोषित किया गया है. वहीं सस्कृत कॉलेज प्राचार्य ने सभी विजेता प्रत्याक्षियों को संस्कृत में शपथ दिलाई.
पुलिस की कार में घर गए विजयी छात्र
सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने खासा प्रबंध किया था. यही वजह थी कि जब सभी विजयी छात्र प्रत्याक्षी बाहर आए तो सुरक्षा की दृष्टि से उनको पुलिस जीप में बैठाकर इनके घरों पर छोड़ के आई.