ETV Bharat / city

छात्र संघ चुनाव 2019ः कोटा के संस्कृत कॉलेज में NSUI के समर्थन से जीते निर्दलीय शुभम शर्मा - कोटा न्यूज

कोटा संस्कृत कालेज में अध्यक्ष पद पर शुभम कुमार शर्मा 102 मतों से निर्वाचित घोषित किए. इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी ईशु गौतम को पराजित कर जीत हासिल की.

kota sanskrit college student union election result, nusi news kota , संस्कृत कॉलेज कोटा,
author img

By

Published : Aug 28, 2019, 4:49 PM IST

कोटा. मंगलवार को प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव आयोजित हुए जिसमें छात्र मतदाताओं ने अपने अध्यक्ष का भाग्य पेटी में बंद कर दिया था, जिसका परिणाम बुधवार को दोपहर तक करीब-करीब सभी जगह घोषित हो गए. कई विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एबीवीपी ने झंडे गाडे तो कहीं पर एनएसयूआई ने परचम लहराया. इस कड़ी में बात करते हैं शहर के संस्कृत कॉलेज की जहां एनएसयूआई के शुभम शर्मा ने 102 मतों से जीत दर्ज की.

NSUI के समर्थन से जीते निर्दलीय शुभम शर्मा

संस्कृत कॉलेज की मतगणना के दौरान सुबह से ही आमने-सामने की टक्कर देखी जा रही थी. इस दौरान शुभम शर्मा ने ईशु गौतम को हराकर 102 मतों से विजय हासिल की. निवर्तमान अध्यक्ष शुभम कुमार शर्मा ने बताया की कॉलेज हित के लिए काम करेंगे. वहीं महाविद्यालय में अधूरे पड़े कमरों का निर्माण कार्य पूरा करवांगे. साथ ही बजट लाने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2019: बूंदी कन्या कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित

उपाध्यक्ष पद पर पवन कुमार लोधा 132 मतों से विजयी रहे. महासचिव पद पर गजेंद्र शर्मा 23 मतों से विजयी रहे. संयुक्त सचिव पद पर मनोज कुमार मीणा 41 मतों से विजयी घोषित किया गया है. वहीं सस्कृत कॉलेज प्राचार्य ने सभी विजेता प्रत्याक्षियों को संस्कृत में शपथ दिलाई.

पुलिस की कार में घर गए विजयी छात्र

सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने खासा प्रबंध किया था. यही वजह थी कि जब सभी विजयी छात्र प्रत्याक्षी बाहर आए तो सुरक्षा की दृष्टि से उनको पुलिस जीप में बैठाकर इनके घरों पर छोड़ के आई.

कोटा. मंगलवार को प्रदेश में छात्रसंघ चुनाव आयोजित हुए जिसमें छात्र मतदाताओं ने अपने अध्यक्ष का भाग्य पेटी में बंद कर दिया था, जिसका परिणाम बुधवार को दोपहर तक करीब-करीब सभी जगह घोषित हो गए. कई विश्वविद्यालयों और महाविद्यालयों में एबीवीपी ने झंडे गाडे तो कहीं पर एनएसयूआई ने परचम लहराया. इस कड़ी में बात करते हैं शहर के संस्कृत कॉलेज की जहां एनएसयूआई के शुभम शर्मा ने 102 मतों से जीत दर्ज की.

NSUI के समर्थन से जीते निर्दलीय शुभम शर्मा

संस्कृत कॉलेज की मतगणना के दौरान सुबह से ही आमने-सामने की टक्कर देखी जा रही थी. इस दौरान शुभम शर्मा ने ईशु गौतम को हराकर 102 मतों से विजय हासिल की. निवर्तमान अध्यक्ष शुभम कुमार शर्मा ने बताया की कॉलेज हित के लिए काम करेंगे. वहीं महाविद्यालय में अधूरे पड़े कमरों का निर्माण कार्य पूरा करवांगे. साथ ही बजट लाने का प्रयास किया जाएगा.

पढ़ें: छात्रसंघ चुनाव 2019: बूंदी कन्या कॉलेज में एबीवीपी का पूरा पैनल निर्विरोध निर्वाचित

उपाध्यक्ष पद पर पवन कुमार लोधा 132 मतों से विजयी रहे. महासचिव पद पर गजेंद्र शर्मा 23 मतों से विजयी रहे. संयुक्त सचिव पद पर मनोज कुमार मीणा 41 मतों से विजयी घोषित किया गया है. वहीं सस्कृत कॉलेज प्राचार्य ने सभी विजेता प्रत्याक्षियों को संस्कृत में शपथ दिलाई.

पुलिस की कार में घर गए विजयी छात्र

सुरक्षा को देखते हुए पुलिस ने खासा प्रबंध किया था. यही वजह थी कि जब सभी विजयी छात्र प्रत्याक्षी बाहर आए तो सुरक्षा की दृष्टि से उनको पुलिस जीप में बैठाकर इनके घरों पर छोड़ के आई.

Intro:संस्कृत कालेज से एनएसयूआई ने परचम लहराया।
कोटा संस्कृत कालेज में अध्यक्ष पद पर सुभम कुमार शर्मा102 मतों से निर्वाचित घोषित किए।इन्होंने अपने प्रतिद्वंदी ईशु गौतम को पराजित कर जीत हासिल की
Body:संस्कृत कालेज में आमने सामने की टक्कर में ईशु गौतम को हराकर102 मतों से सुभम कुमार शर्मा को विजयी घोषित किया।वही निवर्तमान अध्यक्ष ने बताता की कालेज हित के लिए काम करेंगे।वही कमरों का अधूरा निर्माण के लिए बजट लाने का प्रयास किया जाएगा। उपाध्यक्ष पद पर पवन कुमार लोधा132 मतों से विजयी रहे।महासचिव पद पर गजेंद्र शर्मा23मतों से विजयी रहे।संयुक्त सचिव पद पर मनोज कुमार मीणा41मतों से विजयी घोषित किया गया है।वही सस्कृत कालेज प्राचार्य ने सभी विजेता प्रत्याक्षियों को संस्कृत में सपथ दिलाई।

Conclusion:जब सभी विजयी छात्र प्रत्याक्षी बाहर आये तो सुरक्षा की दृष्टि से उनको पुलिस जीप में बैठकर इनके घरों पर छुड़ाया।
बाईट-सुभम कुमार शर्मा, निवर्तमान अध्यक्ष संस्कृत कालेज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.