कोटा. जिले से विशेष ट्रेनों के जरिए अभी तक कोचिंग स्टूडेंट्स को ही बिहार और झारखंड भेजा गया है. लेकिन अब मजदूरों की वापसी का क्रम भी स्पेशल ट्रेनों से कोटा से शुरू होगा. इसमें बुधवार और गुरुवार को दो स्पेशल ट्रेन कोटा से चलेंगी, जो गोरखपुर और हावड़ा जाएगी.
बता दें कि इन दोनों ट्रेनों में करीब 2 हजार से ज्यादा मजदूर अपने गृह राज्यों के लिए रवाना होंगे, जिन्होंने अपने गृह राज्य जाने के लिए जिला प्रशासन के पास रजिस्ट्रेशन करवाया हुआ है. पहली ट्रेन बुधवार शाम 6 बजे गोरखपुर के लिए रवाना होगी. ये ट्रेन बयाना, टुंडला, कानपुर, लखनऊ और गौंडा होते हुए गुरुवार सुबह 8:30 बजे गोरखपुर पहुंचेगी. इसी तरह दूसरा ट्रेन गुरुवार दोपहर 3:00 बजे कोटा से रवाना होगी, जो बयाना, टुंडला, कानपुर, दीनदयाल उपाध्याय, गया और धनबाद होते हुए शुक्रवार डेढ़ बजे हावड़ा पहुंचेगी. इनमें से गोरखपुर वाली ट्रेन में 24 और हावड़ा वाली ट्रेन में कुल 22 कोच होंगे.
पढ़ें- अजमेरः नर्सेज यूनियन ने काली पट्टी बांधकर किया विरोध-प्रर्दशन
ट्रेनों में मजदूरों को चढ़ाने के पहले उनकी पूरी स्क्रीनिंग की जाएगी. इसके अलावा सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए उन्हें ट्रेनों में बैठाया जाएगा. हालांकि इससे पहले कोटा से एक स्टूडेंट स्पेशल ट्रेन में करीब 425 मजदूरों को चढ़ाया गया था, जो बिहार गए थे. वहीं जयपुर से चली हुई ट्रेन में भी उदयपुर और कोटा के 300-300 मजदूरों को कोटा से सवार किया गया था.