ETV Bharat / city

कोटा: छावनी में बिना अनुमति के 1 घंटे तक धड़ल्ले से बिकी शराब, 100 से ज्यादा लोगों की लगी कतार

कोटा में एक दुकानदार लॉकडाउन के दौरान भी करीब 1 घंटे तक धड़ल्ले से शराब बेचता रहा. शराब की दुकान खुलने की सूचना मिलने पर 100 से ज्यादा लोग यहां आकर सोशल डिस्टेंसिंग बनाकर लाइनों में लग गए और अपनी बारी आने का इंतजार करते रहे.

कोटा लॉकडाउन का उल्लघंन मामला,  kota lockdown breaking case,  kota news,  rajasthan news, kota latest news
बिना अनुमति के दुकानदार ने बेची शराब
author img

By

Published : May 4, 2020, 1:33 PM IST

कोटा. देशभर से शराब की दुकानों के बाहर भीड़ की तस्वीर आ रही है. हालांकि कोटा में अभी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है. इसके बावजूद अदाओं के चलते लोग शराब की दुकानों के बाहर जमा होने लग गए.

बिना अनुमति के दुकानदार ने बेची शराब

100 से ज्यादा लोग लगे कतार में

शहर के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीरें सामने आ रही थी. जिसमें शराब की दुकान के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग बना कर खड़े हो गए. हालांकि छावनी में तो एक दुकानदार ने हद ही कर दी. उसने दुकान खोलते हुए शराब की बिक्री भी शुरू कर दी. सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में लोग शराब की दुकान के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए. यह लोग छावनी चौराहे से लेकर गुरुद्वारे तक लंबी लाइन लगाकर खड़े हो गए.

कोटा लॉकडाउन का उल्लघंन मामला,  kota lockdown breaking case,  kota news,  rajasthan news, kota latest news
100 से ज्यादा लोग कतार में लगे

पुलिस ने लिया एक्शन

इस लाइन में करीब 100 से ज्यादा लोग खड़े हुए थे. वहीं दुकानदार भी करीब 1 घंटे तक शराब का की बिक्री बेधड़क करता रहा. ऐसे में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब की दुकान को बंद करवाया. साथ ही लोगों की भीड़ को तितर-बितर कर वापस घरों की ओर लौटने को कहा.

कोटा लॉकडाउन का उल्लघंन मामला,  kota lockdown breaking case,  kota news,  rajasthan news, kota latest news
शराब के बदले पैसे लेता दुकानदार

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में पान की दुकान के ताले तोड़कर चोरी, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा के साथ 25 हजार पार

ड्यूटी कर रहे पुलिस कार्मिक का कहना है कि जिला प्रशासन ने अभी शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी है. इस दुकान संचालक ने शराब की दुकान खोलकर बिक्री शुरू कर दी थी. ऐसे में इस दुकान को बंद करवाया गया है. इसी तरह से नयापुरा में भी एक दुकान के बाहर सुबह से ही लोग एकत्रित हो गए थे. हालांकि दुकानदार ने शराब की दुकान नहीं खोली. बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर सब लोगों को दुकान के बाहर से रवाना कर दिया.

कोटा लॉकडाउन का उल्लघंन मामला,  kota lockdown breaking case,  kota news,  rajasthan news, kota latest news
शराब की दुकान के बाहर लाइन में लगे लोग

कोटा. देशभर से शराब की दुकानों के बाहर भीड़ की तस्वीर आ रही है. हालांकि कोटा में अभी शराब की दुकानों को खोलने की अनुमति जिला प्रशासन ने नहीं दी है. इसके बावजूद अदाओं के चलते लोग शराब की दुकानों के बाहर जमा होने लग गए.

बिना अनुमति के दुकानदार ने बेची शराब

100 से ज्यादा लोग लगे कतार में

शहर के अलग-अलग हिस्सों से तस्वीरें सामने आ रही थी. जिसमें शराब की दुकान के बाहर लोग सोशल डिस्टेंसिंग बना कर खड़े हो गए. हालांकि छावनी में तो एक दुकानदार ने हद ही कर दी. उसने दुकान खोलते हुए शराब की बिक्री भी शुरू कर दी. सूचना मिलने पर सैकड़ों की संख्या में लोग शराब की दुकान के बाहर कतार लगाकर खड़े हो गए. यह लोग छावनी चौराहे से लेकर गुरुद्वारे तक लंबी लाइन लगाकर खड़े हो गए.

कोटा लॉकडाउन का उल्लघंन मामला,  kota lockdown breaking case,  kota news,  rajasthan news, kota latest news
100 से ज्यादा लोग कतार में लगे

पुलिस ने लिया एक्शन

इस लाइन में करीब 100 से ज्यादा लोग खड़े हुए थे. वहीं दुकानदार भी करीब 1 घंटे तक शराब का की बिक्री बेधड़क करता रहा. ऐसे में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और शराब की दुकान को बंद करवाया. साथ ही लोगों की भीड़ को तितर-बितर कर वापस घरों की ओर लौटने को कहा.

कोटा लॉकडाउन का उल्लघंन मामला,  kota lockdown breaking case,  kota news,  rajasthan news, kota latest news
शराब के बदले पैसे लेता दुकानदार

यह भी पढ़ें- बाड़मेर में पान की दुकान के ताले तोड़कर चोरी, बीड़ी, सिगरेट, गुटखा के साथ 25 हजार पार

ड्यूटी कर रहे पुलिस कार्मिक का कहना है कि जिला प्रशासन ने अभी शराब की दुकान खोलने की अनुमति नहीं दी है. इस दुकान संचालक ने शराब की दुकान खोलकर बिक्री शुरू कर दी थी. ऐसे में इस दुकान को बंद करवाया गया है. इसी तरह से नयापुरा में भी एक दुकान के बाहर सुबह से ही लोग एकत्रित हो गए थे. हालांकि दुकानदार ने शराब की दुकान नहीं खोली. बाद में पुलिस ने वहां पहुंचकर सब लोगों को दुकान के बाहर से रवाना कर दिया.

कोटा लॉकडाउन का उल्लघंन मामला,  kota lockdown breaking case,  kota news,  rajasthan news, kota latest news
शराब की दुकान के बाहर लाइन में लगे लोग
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.