ETV Bharat / city

कोटा: 7.50 करोड़ तक जा पहुंचा शुक्रवार को पकड़े गये सट्टे का हिसाब-किताब, 6 गिरफ्तार

author img

By

Published : Jan 11, 2020, 1:19 PM IST

कोटा पुलिस ने सट्टे के बड़े कारोबार का पर्दाफाश कर 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस को करीब 7.50 करोड़ रुपए के क्रिकेट सट्टे के कागजात मिले हैं. मुख्य सरगना महेंद्र सिंधी त्रिवेणी को भी गिरफ्तार कर लिया गया है.

Speculative found in Kota, कोटा में 7.50 करोड़ का सट्टा पकड़ा
सट्टे का हिसाब-किताब 7.50 करोड़

कोटा. जिला पुलिस ने शुक्रवार को थेगड़ा स्थित रॉयल सन सिटी कॉलोनी में एक फ्लैट में दबिश देकर सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया था. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इनका हिसाब-किताब पुलिस ने लगाया है तो 7.50 करोड़ रुपए के कागजात क्रिकेट सट्टे के मिले हैं.

सट्टे का हिसाब-किताब 7.50 करोड़

इस मामले में मुख्य सरगना महेंद्र सिंधी त्रिवेणी आवास बजरंग नगर निवासी है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. यह फ्लैट जाहिद हुसैन का है, जिसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है. पड़ोसियों का कहना है, कि बीते 6 महीने से इस फ्लैट में इस तरह की अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा था. यह लोग किसी से बात नहीं करते थे. सीधे आते थे और अपना काम कर निकल जाते थे.

मोबाइल कम्युनिकेशन ब्रीफकेस भी मिला

पुलिस को मोबाइल कम्युनिकेशन ब्रीफकेस मिला है. जिसमें 16 मोबाइल जुड़े हुए थे. इसके साथ ही एक LED , एक लैपटॉप, एक पेन ड्राइव, 13 मोबाइल फोन, एक सेट टॉप बॉक्स, दो रिमोट, एक केलकुलेटर, एक डोंगल, हिसाब-किताब की पर्चियां और इलेक्ट्रिक चार्जर बोर्ड भी मौके पर मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने एक कार और 5 दोपहिया वाहनों को भी यहां से जब्त किया है. पुलिस ने फ्लैट को भी सीज किया है.

पढ़ें- बानसूर: शिक्षक पर चलाए लात-घूंसे, फिर दांत से काटा, आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों में त्रिवेणी आवास बजरंग नगर निवासी महेंद्र सिंधी, विज्ञान नगर निवासी उमेश, मोहनलाल आवास योजना कुन्हाड़ी निवासी महेंद्र, धानमलजी का हत्था बजरिया भीमगंजमंडी निवासी आसिफ, सुंदर धर्मशाला इंद्रा मार्केट निवासी मुकेश और बोरखेड़ा अक्षरधाम कॉलोनी निवासी कैलाश कुमार को गिरफ्तार किया है. इन सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

कोटा. जिला पुलिस ने शुक्रवार को थेगड़ा स्थित रॉयल सन सिटी कॉलोनी में एक फ्लैट में दबिश देकर सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया था. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था. इनका हिसाब-किताब पुलिस ने लगाया है तो 7.50 करोड़ रुपए के कागजात क्रिकेट सट्टे के मिले हैं.

सट्टे का हिसाब-किताब 7.50 करोड़

इस मामले में मुख्य सरगना महेंद्र सिंधी त्रिवेणी आवास बजरंग नगर निवासी है. पुलिस ने उसे भी गिरफ्तार कर लिया है. यह फ्लैट जाहिद हुसैन का है, जिसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है. पड़ोसियों का कहना है, कि बीते 6 महीने से इस फ्लैट में इस तरह की अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा था. यह लोग किसी से बात नहीं करते थे. सीधे आते थे और अपना काम कर निकल जाते थे.

मोबाइल कम्युनिकेशन ब्रीफकेस भी मिला

पुलिस को मोबाइल कम्युनिकेशन ब्रीफकेस मिला है. जिसमें 16 मोबाइल जुड़े हुए थे. इसके साथ ही एक LED , एक लैपटॉप, एक पेन ड्राइव, 13 मोबाइल फोन, एक सेट टॉप बॉक्स, दो रिमोट, एक केलकुलेटर, एक डोंगल, हिसाब-किताब की पर्चियां और इलेक्ट्रिक चार्जर बोर्ड भी मौके पर मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने जब्त कर लिया. पुलिस ने एक कार और 5 दोपहिया वाहनों को भी यहां से जब्त किया है. पुलिस ने फ्लैट को भी सीज किया है.

पढ़ें- बानसूर: शिक्षक पर चलाए लात-घूंसे, फिर दांत से काटा, आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज

पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों में त्रिवेणी आवास बजरंग नगर निवासी महेंद्र सिंधी, विज्ञान नगर निवासी उमेश, मोहनलाल आवास योजना कुन्हाड़ी निवासी महेंद्र, धानमलजी का हत्था बजरिया भीमगंजमंडी निवासी आसिफ, सुंदर धर्मशाला इंद्रा मार्केट निवासी मुकेश और बोरखेड़ा अक्षरधाम कॉलोनी निवासी कैलाश कुमार को गिरफ्तार किया है. इन सभी गिरफ्तार आरोपियों को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

Intro:थेगड़ा स्थित रॉयल सन सिटी कॉलोनी में एक फ्लैट में दबिश देकर सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया था. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनका हिसाब किताब पुलिस ने लगाया है तो 7.50 करोड़ रुपए के कागजात क्रिकेट सट्टे के मिले हैं. इस मामले में मुख्य सरगना महेंद्र सिंधी त्रिवेणी आवास बजरंग नगर निवासी है, जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह फ्लैट जाहिद हुसैन का है, जिसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है.


Body:कोटा.
कोटा शहर पुलिस ने कल थेगड़ा स्थित रॉयल सन सिटी कॉलोनी में एक फ्लैट में दबिश देकर सट्टे के कारोबार का पर्दाफाश किया था. इस मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया था. इनका हिसाब किताब पुलिस ने लगाया है तो 7.50 करोड़ रुपए के कागजात क्रिकेट सट्टे के मिले हैं. इस मामले में मुख्य सरगना महेंद्र सिंधी त्रिवेणी आवास बजरंग नगर निवासी है जिसे भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. यह फ्लैट जाहिद हुसैन का है, जिसके बारे में भी पुलिस पड़ताल कर रही है. पड़ोसियों का कहना है कि बीते 6 महीने से इस फ्लैट में इस तरह के अवैध गतिविधियों का संचालन हो रहा था. यह लोग किसी से बात नहीं करते थे. सीधे आते थे और अपना काम कर निकल जाते थे.

मोबाइल कम्युनिकेशन ब्रीफकेस भी मिला
मोबाइल कम्युनिकेशन ब्रीफकेस मिला है. जिसमें 16 मोबाइल जुड़े हुए थे. इसके साथ ही एक एलईडी टीवी, एक लैपटॉप, एक पेनड्राइव, 13 मोबाइल फोन, एक सेटटॉप बॉक्स, दो रिमोट, एक केलकुलेटर, एक डोंगल, हिसाब किताब की पर्चियां और इलेक्ट्रिक चार्जर बोर्ड भी मौके पर मिले हैं. जिन्हें पुलिस ने जप्त कर लिया. पुलिस ने एक कार और 5 दोपहिया वाहनों को भी यहां से जप्त किया है. साथ ही फ्लैट को भी सीज किया गया है.




Conclusion:ये आरोपी किए है गिरफ्तार
पुलिस ने गिरफ्तार किए आरोपियों में त्रिवेणी आवास बजरंग नगर निवासी महेंद्र सिंधी, विज्ञान नगर निवासी उमेश, मोहनलाल आवास योजना कुन्हाड़ी निवासी महेंद्र, धानमलजी का हत्था बजरिया भीमगंजमंडी निवासी आसिफ, सुंदर धर्मशाला इंद्रा मार्केट निवासी मुकेश व बोरखेड़ा अक्षरधाम कॉलोनी निवासी कैलाश कुमार को गिरफ्तार किया है. इन सभी गिरफ्तार आरोपियों को आज पुलिस कोर्ट में पेश करेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.