कोटा. शहर के महावीर नगर थाना पुलिस ने पार्किंग विवाद के बाद हुए मारपीट के मामले में कोटा दक्षिण नगर निगम में निर्दलीय पार्षदों गुंजल के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है. यह मुकदमा एससी-एसटी एक्ट के तहत दर्ज किया गया है. पीड़ित ने पार्षद ओम गुंजल पर गाली गलौज कर और शराब के नशे में मारपीट करने का आरोप लगाया है.
महावीर नगर थाना प्रभारी कलावती चौधरी का कहना है कि श्रीनाथपुरम इलाके में रजत सिटी की पार्क व्यू मल्टी स्टोरी है. जहां पर बुधवार देर रात पार्षद ओम गुंजल का वाहन खड़ा करने को लेकर वहां पर तैनात सुरक्षा गार्ड महेंद्र मीणा से विवाद हो गया. सुरक्षाकर्मी महेंद्र मीणा का कहना है कि उन्होंने गुंजल को अपनी गाड़ी एंट्री गेट से नहीं निकालकर एग्जिट गेट से ही निकालने के लिए कहा था, लेकिन इस बात से वह नाराज हो गए.
मामले में महेंद्र मीणा ने महावीर नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है कि उसके साथ पार्षद ओम गुंजल और उसके साथियों ने मारपीट की और जातिसूचक शब्दों का प्रयोग कर अपमानित किया. पुलिस ने भी इस पूरे मामले में पार्षद ओम गुंजल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और इस पूरे मामले की जांच एससी-एसटी सेल के पुलिस अधीक्षक अमर सिंह राठौड़ को भेज दी है. प्रकरण में निर्दलीय पार्षद की गिरफ्तारी के लिए आज कांग्रेसी कार्यकर्ताओं ने भी महावीर नगर थाने पर विरोध प्रदर्शन किया था.