ETV Bharat / city

CBSE Result: कोटा में सानवी ने मारी बाजी, 98.2 प्रतिशत के साथ किया टॉप - sanvi chaudhary topped the district

CBSE ने 10वीं का रिजल्ट अनाउंस कर दिया है. जिसमें कोटा के एक निजी स्कूल में पड़ने वाली छात्रा सानवी चौधरी ने जिले में टॉप किया है. सानवी चौधरी ने 10वीं में 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. सानवी चौधरी ने बताया कि वह आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहती है. सानवी चौधरी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.

CBSE Result,  CBSE Result 2020,  CBSE topper in rajasthan,  kota news
कोटा में सानवी ने मारी बाजी
author img

By

Published : Jul 15, 2020, 8:49 PM IST

कोटा. CBSE ने 10वीं का रिजल्ट अनाउंस कर दिया है. जिसमें कोटा के एक निजी स्कूल में पड़ने वाली छात्रा सानवी चौधरी ने जिले में टॉप किया है. सानवी चौधरी ने 10वीं में 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. सानवी चौधरी ने बताया कि वह आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहती है. सानवी चौधरी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.

किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले?

2016 में पिता की जॉब कोटा में लग गई जिसके चलते सानवी को उत्तर प्रदेश से कोटा आना पड़ा. सानवी चौधरी ने 500 में से 491 अंक हासिल किए हैं. यानी 98.2 प्रतिशत. सानवी ने गणित और सोशल साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं. साइंस में 98, हिन्दी में 97 और इंग्लिश में 96 अंक प्राप्त किए हैं.

पढ़ें: पढ़ाई पर ब्लाइंडनेस को नहीं होने दिया हावी, 96 प्रतिशत अंकों के साथ लाया जिले में दूसरा स्थान

परिवार में कौन-कौन हैं?

सानवी का एक बड़ा भाई है सिद्धांत, जो आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग कर रहा है. मां प्रिया चौधरी हाउसवाइफ है. वहीं पिता संजय चौधरी केईडीएल कंपनी में काम करते हैं. साल 2016 में आईआईटीयन बनने का सपना लेकर अपने माता-पिता और भाई के साथ शिक्षा नगरी कोटा आई थी.

सानवी कैसे करती थी तैयारी

सानवी ने बताया कि इस सफलता के लिए एनसीईआरटी के सिलेबस को 2 से 3 बार रिवाइज किया. टेस्ट पेपर्स को साॅल्व कर अभ्यास किया. सानवी ने डेली 3 से 4 घंटे सेल्फ स्टडी की. इसके अलावा सानवी ने बताया कि मेरा मुकाबला हमेशा स्वयं से रहता है, और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हूं. जब सानवी से पूछा गया कि वो आगे क्या करना चाहती हैं तो उसने बताया कि वो आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहती है.

कोटा. CBSE ने 10वीं का रिजल्ट अनाउंस कर दिया है. जिसमें कोटा के एक निजी स्कूल में पड़ने वाली छात्रा सानवी चौधरी ने जिले में टॉप किया है. सानवी चौधरी ने 10वीं में 98.2 प्रतिशत के साथ टॉप किया है. सानवी चौधरी ने बताया कि वह आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहती है. सानवी चौधरी उत्तर प्रदेश की रहने वाली है.

किस सब्जेक्ट में कितने नंबर मिले?

2016 में पिता की जॉब कोटा में लग गई जिसके चलते सानवी को उत्तर प्रदेश से कोटा आना पड़ा. सानवी चौधरी ने 500 में से 491 अंक हासिल किए हैं. यानी 98.2 प्रतिशत. सानवी ने गणित और सोशल साइंस में 100 में से 100 अंक प्राप्त किए हैं. साइंस में 98, हिन्दी में 97 और इंग्लिश में 96 अंक प्राप्त किए हैं.

पढ़ें: पढ़ाई पर ब्लाइंडनेस को नहीं होने दिया हावी, 96 प्रतिशत अंकों के साथ लाया जिले में दूसरा स्थान

परिवार में कौन-कौन हैं?

सानवी का एक बड़ा भाई है सिद्धांत, जो आईआईटी दिल्ली से इंजीनियरिंग कर रहा है. मां प्रिया चौधरी हाउसवाइफ है. वहीं पिता संजय चौधरी केईडीएल कंपनी में काम करते हैं. साल 2016 में आईआईटीयन बनने का सपना लेकर अपने माता-पिता और भाई के साथ शिक्षा नगरी कोटा आई थी.

सानवी कैसे करती थी तैयारी

सानवी ने बताया कि इस सफलता के लिए एनसीईआरटी के सिलेबस को 2 से 3 बार रिवाइज किया. टेस्ट पेपर्स को साॅल्व कर अभ्यास किया. सानवी ने डेली 3 से 4 घंटे सेल्फ स्टडी की. इसके अलावा सानवी ने बताया कि मेरा मुकाबला हमेशा स्वयं से रहता है, और मैं अपना बेस्ट देने की कोशिश करती हूं. जब सानवी से पूछा गया कि वो आगे क्या करना चाहती हैं तो उसने बताया कि वो आईआईटी मुम्बई से सीएस ब्रांच में बीटेक करना चाहती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.