कोटा. सांगोद विधायक भरत सिंह अपनी ही सरकार से बारां जिले के गांव खान की झोपड़ियां को कोटा में मिलाने की मांग कर रहे हैं. इसको लेकर आंदोलनरत भी हैं. आज उन्होंने इसी मांग को लेकर मुख्यमंत्री गहलोत को पत्र लिखा. साथ ही उन्होंने महात्मा गांधी के 7 सिद्धांतों की याद मुख्यमंत्री को (Bharat Singh reminds Mahatma Gandhi principles to CM) दिलाई है.
भरत सिंह ने कहा कि राजनीति महात्मा गांधी के 7 सिद्धान्तों को नजरअंदाज करके ही की जाती है. साथ ही उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को गांधीवादी बताया. उन्होंने साथ ही अल्टीमेटम दिया है कि 23 फरवरी को बजट पेश होने से पहले इस गांव को कोटा जिले में मिला दिया जाए. विधायक भरत सिंह से एक सवाल के जवाब में कहा कि सिद्धांत विहीन राजनीति, श्रम विहीन संपत्ति, विवेक विहीन भोग-विलास, चरित्र विहीन शिक्षा, नैतिकता विहीन व्यापार, मानवता विहीन विज्ञान और त्याग विहीन पूजा उनके सिद्धांत हैं. इन सिद्धांतों को ताक पर रखकर ही राजनीति की जाती है.
इसके साथ ही विधायक भरत सिंह ने यह भी मांग रख दी है कि आगामी 23 फरवरी को खान की झोपड़िया गांव को कोटा जिले में शामिल नहीं किया गया या जानबूझकर इसके आदेश जारी करने में देरी की जाती है, तो वह इस मांग को लेकर दोबारा जिला कलेक्टर पर प्रदर्शन करेंगे. यह पत्र उन्होंने प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा, राजस्थान कांग्रेस के प्रभारी अजय माकन और एआईसीसी के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल को भी भेजा है.