सांगोद (कोटा). सीएफसीएल के वरिष्ठ प्रबंधक (सीएसआर) विकास भाटिया ने डॉ पुरूषोत्तम मीणा की मौजूदगी में ऑक्सीजन कंसंट्रेटर सौंपे. इससे क्षेत्र में ऑक्सीजन की किल्लत दूर होगी. वरिष्ठ प्रबंधक भाटिया ने बताया कि कंपनी ने अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों पर भी ऑक्सीजन कंसंट्रेटर उपलब्ध कराए हैं. साथ ही आस-पास के गांवों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर गांवों को सेनिटाइज किया जा रहा है. चिकित्सा कर्मचारियों के माध्यम से गांवो के लोगों के स्वास्थ्य की जांच की जा रही है.
लोकसभा स्पीकर की पहल पर मिली एम्बुलेंस
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की पहल पर सांगोद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के लिए एक एंबूलेंस उपलब्ध कराई गई है. पूर्व विधायक हीरालाल नागर ने बताया कि मरीजों की परेशानी पर सीएचसी सांगोद के लिए एक एंबुलेंस की व्यवस्था की गई है. इसकी चाबी डॉ पुरूषोत्तम मीणा को सौंपी. यह एम्बुलेंस कोविड मरीजों को कोटा रैफर करने तथा अस्पताल से मरीजों को घरों पर पहुंचाने के लिए निशुल्क रहेगी. जिसके लिए हेल्पलाइन नम्बर पार्षद प्रवीण गर्ग 9460744317, पूर्व पार्षद हरिओम जांगिड़ 9929163841 और पार्षद रामावतार वर्मा 9414649652 के संपर्क से कार्य करेगी.
पढ़ें- लोगों की जिंदगी से खेल रहा कोटा हार्ट इंस्टिट्यूट, फिर लगा गलत इंजेक्शन लगाने का आरोप
सीकर : थाने में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव
दांतारामगढ़ ब्लॉक के खाटूश्यामजी में रालोपा पार्टी के मुकेश गढ़वाल और ओमप्रकाश गढ़वाल ने पुलिस थाने में पहुंच एसआई विनोद सिंह के नेतृत्व में मास्क सैनेटाइजर वितरण किये. इसके साथ ही सोडियम हाइपोक्लोराइड का थाना परिसर में छिड़काव करवाया गया.
पुलिस थाने में एसआई विनोद सिंह को एन-95 मास्क और हैंड सेनेटाइजर रालोपा के ओमप्रकाश गढ़वाल ने इस कोरोनाकाल में फ्रंटलाइन वर्कर पुलिस कर्मियों को वितरण करते हुए एसआई सिंह को सौंपे. इस दौरान पुलिस कांस्टेबल रणमल,जयसिंह और ओम प्रकाश गढ़वाल, महेश मुवाल, अशोक स्वामी, विजय बधाला, मुकेश धायल,नरेंद्र स्वामी,राम बाबू स्वामी ओर पुलिसकर्मि मौजूद रहे.
बस्सी : बांसखो में प्रशासन ने किया जागरूक
बांसखो कस्बे में कोर कमेटी ग्रुप के सदस्य चंद्रमोहन मीणा पुलिस प्रशासन के देवेंद्र सिंह पथेना ने दुकानदारों को सरकार की गाइडलाइन की पालना के बारे में जागरूक किया. इस दौरान दुकानदारों को दुकानों के बाहर गोले बनाकर रखने, वहीं से ग्राहक को सामान देने और बिना मास्क सामान नहीं देने के निर्देश दिए.