ETV Bharat / city

कोटा: चंद्रघंटा कोरोना एपीसेंटर एरिया के बुजुर्ग की संदिग्ध स्थिति में मौत, एमबीएस में नहीं लिए स्वाब के नमूने - kota news

एमबीएस अस्पताल प्रबंधन कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है. इसका उदाहरण बुधवार को सामने आया, जब चंद्रघंटा इलाके के निवासी 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को एमबीएस अस्पताल में लाया गया और उसे आते ही मृत घोषित कर दिया. परिजनों ने उसे सांस की समस्या बताई थी. फिर भी अस्पताल में स्वाब के नमूने नहीं लिए गए.

kota news, rajasthan news, samples not taken in MBScorona virus news,
व्यक्ति की संदिग्ध मौत एमबीएस में नहीं लिए स्वाब के नमूने
author img

By

Published : Apr 9, 2020, 7:07 PM IST

कोटा. जिले में कोरोना वायरस के अब तक 15 मरीज सामने आ चुके हैं. यह मरीज शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके के संजय नगर और मकबरा थाना इलाके के चंद्रघंटा निवासी हैं. इसके बावजूद भी एमबीएस अस्पताल प्रबंधन कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है. इसका उदाहरण बुधवार को सामने आया जब चंद्रघंटा इलाके निवासी ही 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को एमबीएस अस्पताल में लाया गया और उसे आते ही मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने उसे सांस की समस्या बताई थी. इसके बावजूद एमबीएस प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया. जबकि हो सकता है उस बुजुर्ग को कोरोना संक्रमण हुआ हो, क्योंकि उस इलाके के अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जो कि तबलीगी जमात के सदस्यों को कोटा लाने वाले ड्राइवर से संक्रमित हुए हैं.

पढ़ें-जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव

शव सौंपा तो परिजनों ने किया हंगामा

अस्पताल प्रबंधन ने बुजुर्ग की मौत के बाद शव को कब्जे में लेने की जगह परिजनों को ही सौंप दिया. पुलिस ने संदिग्ध मौत होने की स्थिति में पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजनों पर दबाव डाला, लेकिन परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही लिखकर दे दिया कि वह पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे.

पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट

लक्षण के बाद भी नहीं हुए नमूने

परिजनों के अनुसार बुजुर्ग को सांस में लेने की तकलीफ के चलते अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग में कोरोना जैसे लक्षण भी नजर आ रहे थे, फिर भी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों व अन्य स्टाफ ने उच्चाधिकारियों तक मामला नहीं पहुंचाया.

कोटा. जिले में कोरोना वायरस के अब तक 15 मरीज सामने आ चुके हैं. यह मरीज शहर के भीमगंजमंडी थाना इलाके के संजय नगर और मकबरा थाना इलाके के चंद्रघंटा निवासी हैं. इसके बावजूद भी एमबीएस अस्पताल प्रबंधन कोरोना को लेकर सतर्क नहीं है. इसका उदाहरण बुधवार को सामने आया जब चंद्रघंटा इलाके निवासी ही 65 वर्षीय एक बुजुर्ग को एमबीएस अस्पताल में लाया गया और उसे आते ही मृत घोषित कर दिया.

परिजनों ने उसे सांस की समस्या बताई थी. इसके बावजूद एमबीएस प्रबंधन ने गंभीरता से नहीं लिया. जबकि हो सकता है उस बुजुर्ग को कोरोना संक्रमण हुआ हो, क्योंकि उस इलाके के अन्य लोग भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. जो कि तबलीगी जमात के सदस्यों को कोटा लाने वाले ड्राइवर से संक्रमित हुए हैं.

पढ़ें-जोधपुर में Corona से पहली मौत, मरने के बाद बुजुर्ग की रिपोर्ट आई पॉजिटव

शव सौंपा तो परिजनों ने किया हंगामा

अस्पताल प्रबंधन ने बुजुर्ग की मौत के बाद शव को कब्जे में लेने की जगह परिजनों को ही सौंप दिया. पुलिस ने संदिग्ध मौत होने की स्थिति में पोस्टमार्टम करवाने के लिए परिजनों पर दबाव डाला, लेकिन परिजनों ने हंगामा शुरू कर दिया. साथ ही लिखकर दे दिया कि वह पोस्टमार्टम नहीं करवाएंगे.

पढ़ें: SPECIAL: लॉकडाउन में अपराध पर 'लॉक', गत वर्ष की तुलना अपराधों में 14 फीसदी की गिरावट

लक्षण के बाद भी नहीं हुए नमूने

परिजनों के अनुसार बुजुर्ग को सांस में लेने की तकलीफ के चलते अस्पताल ले जाया गया था, लेकिन वहां पर उसे मृत घोषित कर दिया. उन्होंने बताया कि बुजुर्ग में कोरोना जैसे लक्षण भी नजर आ रहे थे, फिर भी ड्यूटी पर मौजूद चिकित्सकों व अन्य स्टाफ ने उच्चाधिकारियों तक मामला नहीं पहुंचाया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.