कोटा. प्रदेश में लॉकडाउन के चलते यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद हैं. अब राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ने परीक्षा करवाने के लिए निर्णय लेते हुए ऑनलाइन एग्जाम करवाने के निर्देश सभी कॉलेजों को दे दिए गए हैं. सेकंड मिड-टर्म एग्जाम होना है. इसे अब कॉलेज अपने स्तर पर ही ऑनलाइन करेंगे.
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर प्रोफेसर आरए गुप्ता ने बताया कि यह परीक्षा ऑनलाइन हो जाएगी और बच्चों को समय का सदुपयोग होगा. ऑनलाइन ली जाने वाली परीक्षा ओपन बुक के आधार पर होगी. जिसमें स्टूडेंट्स स्टडी मटेरियल का उपयोग कर सकेंगे. आरटीयू के 66 इंजीनियरिंग कॉलेजों में पढ़ने वाले करीब 70 हजार से ज्यादा विद्यार्थी इन परीक्षाओं में शामिल होंगे.
इस तरह से ली जाएगी ऑनलाइन परीक्षा
राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय ऑनलाइन परीक्षा यूनिवर्सिटी इसके लिए पेपर ऑनलाइन स्टूडेंट तक उपलब्ध करवाएगी. जिसको डाउनलोड करके प्रिंट को एग्जाम शीट भरनी होगी. जिसके लिए निश्चित समय दिया जाएगा. इस शीट को उसे तत्काल वापस पीडीएफ या फिर इमेज के जरिए अपने प्रोफेसर के पास भेजनी होगी.
यह भी पढ़ें- SPECIAL: बूंदी के युवा ने महज 30 रुपए लागत से बनाया 'फेस शिल्ड', कोरोना वॉरियर्स को बांटा जा रहा नि:शुल्क
यूट्यूब, मेल और व्हाट्सएप के जरिए पढ़ा रहे
प्रो. आरए गुप्ता ने बताते हैं कि स्टूडेंट को हम यूट्यूब, में व्हाट्सएप के जरिए अलग अलग तरीके से स्टूडेंट को ऑनलाइन ही पढ़ाई करवा रहे हैं. हमारे जितने भी एफिलिएटिड कॉलेज हैं, उनकी जो भी फैकल्टी मेंबर हैं, वह उस सब्जेक्ट को पढ़ते हैं. उनके नोट्स तैयार कर रहे हैं और वेबसाइट पर अपलोड भी कर रहे हैं.
यह सभी फैकल्टी मेंबर और स्टूडेंट आपस में कनेक्टेड हैं. स्टूडेंट इन सभी माध्यमों से पढ़ाई कर रहे हैं. हमारे जो 2 एग्जाम होते हैं. मिडटर्म फर्स्ट और सेकंड, इनमें लॉकडाउन के चलते सेकंड मिडटर्म एग्जाम नहीं हो पाया था. यूनिवर्सिटी और कॉलेज बंद हो गए थे. अब इन्हें ऑनलाइन करवा रहे हैं.
इस तरह से ऑनलाइन परीक्षा दे सकेंगे छात्र
आरटीयू के वीसी प्रोफेसर आरए गुप्ता ने बताया कि ऑनलाइन में गूगल क्लासरूम के जरिए बच्चों को पेपर भेजा जाएगा. उस पेपर को स्टूडेंट डाउनलोड करेगा. कॉपी पेन लेकर उन्हें लिखेगा. लिखने के लिए उसे निश्चित समय दिया जाएगा और उसके बाद वह वापस पीडीएफ या इमेज बनाकर अपलोड कर देगा. इसके बाद टीचर उस पूरे पेपर की जांच करेंगे और उनके मार्क्स देकर यूनिवर्सिटी में सबमिट कर देंगे.
लगातार जारी कर रहे हैं रिजल्ट
कोरोना वायरस के खतरे के चलते आरटीयू फैकल्टी व कार्मिक वर्क फ्रॉम होम कर रहे हैं. इसके जरिए जो एग्जाम पहले करा लिए थे, उनका धीरे-धीरे रिजल्ट जारी किया जा रहा है. इनमें बैचलर ऑफ होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी के पहले और तीसरे सेमेस्टर, एमसीए के पहले और पांचवें सेमेस्टर और एमआर्क के पहले और तीसरे सेमेस्टर के परिणाम शामिल हैं. वीसी प्रो. गुप्ता के अनुसार जल्द ही बीटेक के तीसरे और पांचवें सेमेस्टर का भी परिणाम जारी कर दिया जाएगा.
यह भी पढ़ें- जानें, खाद्य सुरक्षा को लेकर कितना आश्वस्त है भारत
यूनिवर्सिटी का खुद का यूट्यूब चैनल
लॉकडाउन होने के बाद स्टूडेंट को पढ़ाई करवाई जा सके, इसके लिए विश्वविद्यालय ने यूट्यूब चैनल बनाया है. जिस पर यूनिवर्सिटी और एफिलिएटिड कॉलेज की फैकल्टी लगातार वीडियो अपलोड कर रहे हैं. इस पर पावर पॉइंट प्रेजेंटेशन के बनाए गए वीडियो भी शामिल हैं. अब तक करीब 650 वीडियो इन पर अपलोड किए जा चुके हैं. यह सभी वीडियो वर्क फ्रॉम होम के जरिए फैकल्टी मेंबर्स ने बनाए हैं.