कोटा. सांगोद थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुरा गांव के पास गुरुवार दोपहर को मजदूरों से भरा एक पिकअप अनियंत्रित होकर पलट गया. हादसे में वाहन में सवार महिलाओं, बच्चों समेत करीब 18 लोग घायल हो गए. घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक इलाज के बाद 14 लोगोंं को कोटा रेफर कर दिया गया है.
झालावाड़ जिले स्थित मनोहरथाना क्षेत्र के खानपुरिया गांव के कई श्रमिक दीगोद क्षेत्र में धान की फसल की कटाई के लिए आए हुए थे. फसल कटाई के बाद सभी श्रमिक एक पिकअप वाहन से अपने गांव के लिए रवाना हुए. पिकअप वाहन में करीब 22 लोग सवार थे. जिनमें पुरुषों के साथ ही महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे.
यह भी पढ़ें - तेज रफ्तार का कहर : जयपुर-दिल्ली हाईवे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराए 3 वाहन
कोटा मार्ग पर लक्ष्मीपुरा गांव के पास बर्फ फैक्ट्री के सामने सड़क पर बने ब्रेकर पर अनियंत्रित होकर पिकअप वाहन सड़क से पलट गया. पिकअप वाहन में सवार सभी लोग सड़क पर आ गिरे. चीख पुकार सुनकर आसपास मौजूद लोग तत्काल दौड़े और घायलों को निजी और पुलिस के वाहन से अस्पताल पहुंचाया. जहां सभी घायलों का प्राथमिक उपचार किया गया. प्राथमिक उपचार के बाद 14 गंभीर घायलों को चार अलग-अलग एंबुलेंस वाहन से कोटा रेफर किया गया. पुलिस ने चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.