कोटा. शहर में अवैध गतिविधियों की रोकथाम और वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चला रखा है. इस पर सोमवार को पुलिस के सीआई और डीएसटी टीम ने संदिग्ध व्यक्तियों पर निगरानी रखते हुए दबिश देकर रेलवे कॉलोनी थाना के 5 हजार रुपए के इनामी बदमाश को प्रकरण 402 में वांछित अपराधी को गिरफ्तार किया है.
थाना रेलवे कोलोनी कोटा शहर के प्रकरण में आरोपी मूसा आजाद उर्फ अरमान मूसा और अन्य मुलजिमानों द्वारा फरियादी को जान से मारने की नीयत से मारपीट की थी. आरोपी मूसा आजाद उर्फ अरमान मूसा घटना के बाद से ही फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी के लिए 5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया गया था. पुलिस टीम द्वारा आरोपी की गहनता से तलाश करते हुए न्यू बस स्टैण्ड गुमानपुरा से एक लोडेड देशी पिस्टल मय एक जिन्दा कारतूस के साथ गिरफ्तार किया.
यह भी पढ़ें:
गिरफ्तार मुलजिम मूसा आजाद उर्फ अरमान मूसा पुत्र नईम खान आजाद (23) निवासी पुरोहित नगर न्यू मून स्कुल के पास रेलवे कोलोनी को गिरफ्तार कर गहनता से पूछताछ जारी है. साथ ही पिस्टल खरीदने के बारे में अनुसंधान जारी है. आरोपी के खिलाफ पूर्व में भी कई गम्भीर धाराओं में मामले दर्ज हैं.