कोटा. जिले में मंगलवार को लेबर कमिश्नर के खिलाफ दुष्कर्म का मामला दर्ज हुआ है. विभाग की एक महिला ने ही लेबर कमिश्नर प्रदीप झा के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है. पीड़िता ने नयापुरा थाना में मामला दर्ज करवाया है. पुलिस ने पीड़िता की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
नयापुरा थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि एक महिला ने लिखित शिकायत दी थी. उसने कोटा में बैठने वाले सबसे बड़े अधिकारी लेबर कमिश्नर पर दुष्कर्म का आरोप लगाया. लिखित शिकायत देते हुए बताया है कि लेबर कमिश्नर प्रदीप झा उसके साथ बीते 2 सालों से गलत काम कर रहा है.
मीणा ने बताया कि उसे डरा धमकाया जाता था, उसके साथ कई बार दुष्कर्म भी किया गया है. महिला ने बताया कि उसे काम के बहाने से कोटा के नयापुरा सिविल लाइंस स्थित होटल पीपल्दा हाउस में भी ले जाकर गलत काम किया गया. साथ ही दिल्ली के राजस्थान हाउस में भी उसके साथ दुष्कर्म किया गया है.
नयापुरा थाना अधिकारी मुकेश मीणा ने बताया कि महिला की शिकायत के बाद दुष्कर्म का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. इस पूरे प्रकरण की जांच वे खुद कर रहे हैं. साथ ही न्यायालय में 164 के बयान भी करवाए जाएंगे.