ETV Bharat / city

कोटा कार्निवलः यूडीएच मंत्री ने झंडी दिखाकर रैली को किया रवाना, झांकियां रही आकर्षण का केंद्र - RAJASTHAN NEWS

कोटा में कोका कार्निवाल की धूम रविवार को देखने को मिली. वहीं इस कड़ी में कॉमर्स कॉलेज से एक रैली निकाली गई जिसको यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया. इस रैली में हजारों की तादाद में स्टूडेंट ने हिस्सा लिया. इसके साथ ही कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही.

Rally for students held in Kota Carnival, यूडीएच मंत्री ने झंडी दिखाकर किया रवाना
कोटा कार्निवल की धूम
author img

By

Published : Feb 2, 2020, 8:20 PM IST

कोटा. शहर में दो दिवसीय कोका कार्निवाल के तहत रविवार को कामर्स कॉलेज से एक रैली निकाली गई. जिसमे 15 डीजे की धुनों पर स्टूडेंट्स नाचते हुए चल रहे थे. इसके साथ ही विभिन प्रकार की झांकियां भी इसमें सम्मिलित की गई, जो लोगों का आकर्षण का केंद्र रही.

कोटा कार्निवल की धूम

इससे पूर्व मंच पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का स्वागत किया गया. मंच पर उदभोदन में मंत्री ने कहा कि कोटा एक मिनी इंडिया है. जिसमे देश के हर कोने से बच्चे पढ़ने आते है. इनको कैसे मोटिवेट किया जाए, इसके लिए इस प्रकार के आयोजन पहली बार कोटा में देखने को मिला है.

पढ़ेंः वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर

उन्होंने कहा कि यह नायाब कोशिश है. जिसमे संचालकों ने तो अपना काम कर दिया. इसको सफल बनाना आपके हाथों में है. जिसमे आनंद लेने का काम आपका है, जैसे चाहे वैसे एंजॉय करे.

विभिन वेश भूषा की झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

कार्निवल में चल रही विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. जिसमे आकाश में उड़ते हनुमान, लंबे पुरुष, सर्कस के जोकर सब को हंसाते हुए चल रहे थे. सभी कलाकार अलग-अलग कला का प्रदर्शन करते चले.

पढ़ेंः कोटा कार्निवल में कोचिंग स्टूडेंट्स का धमाल, हास्य कलाकार ने विद्यार्थियों को खुब गुदगुदाया

कामर्स कॉलेज से शुरू हुई रैली जो कि तलवंडी जवाहर नगर होती हुई, दादाबाड़ी तिराहे ,सीएडी से दशहरा मैदान पहुंची. जंहा पर सीने नाइट का आयोजन होगा. रैली में जिला कलेक्टर ओम कसेरा, शहर एसपी दीपक भार्गव और कोचिंग संचालक भी पैदल चल रहे थे.

कोटा. शहर में दो दिवसीय कोका कार्निवाल के तहत रविवार को कामर्स कॉलेज से एक रैली निकाली गई. जिसमे 15 डीजे की धुनों पर स्टूडेंट्स नाचते हुए चल रहे थे. इसके साथ ही विभिन प्रकार की झांकियां भी इसमें सम्मिलित की गई, जो लोगों का आकर्षण का केंद्र रही.

कोटा कार्निवल की धूम

इससे पूर्व मंच पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का स्वागत किया गया. मंच पर उदभोदन में मंत्री ने कहा कि कोटा एक मिनी इंडिया है. जिसमे देश के हर कोने से बच्चे पढ़ने आते है. इनको कैसे मोटिवेट किया जाए, इसके लिए इस प्रकार के आयोजन पहली बार कोटा में देखने को मिला है.

पढ़ेंः वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर

उन्होंने कहा कि यह नायाब कोशिश है. जिसमे संचालकों ने तो अपना काम कर दिया. इसको सफल बनाना आपके हाथों में है. जिसमे आनंद लेने का काम आपका है, जैसे चाहे वैसे एंजॉय करे.

विभिन वेश भूषा की झांकियां रही आकर्षण का केंद्र

कार्निवल में चल रही विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. जिसमे आकाश में उड़ते हनुमान, लंबे पुरुष, सर्कस के जोकर सब को हंसाते हुए चल रहे थे. सभी कलाकार अलग-अलग कला का प्रदर्शन करते चले.

पढ़ेंः कोटा कार्निवल में कोचिंग स्टूडेंट्स का धमाल, हास्य कलाकार ने विद्यार्थियों को खुब गुदगुदाया

कामर्स कॉलेज से शुरू हुई रैली जो कि तलवंडी जवाहर नगर होती हुई, दादाबाड़ी तिराहे ,सीएडी से दशहरा मैदान पहुंची. जंहा पर सीने नाइट का आयोजन होगा. रैली में जिला कलेक्टर ओम कसेरा, शहर एसपी दीपक भार्गव और कोचिंग संचालक भी पैदल चल रहे थे.

Intro:कोटा कार्निवल में स्टूडेंट्स की धमाल मचाने वाली रैली हजारों स्टूडेंट्स निकले शहर की सड़कों पर यूडीएच शांति धारीवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया।
कोटा में कोका की धूम आज देखने को मिली वही कोका की कॉमर्स कॉलेज से शुरू हुई रैली को यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल ने झंडी दिखाकर रवाना किया इस रैली में हजारों की तादाद में स्टूडेंट ने हिस्सा लिया जहां 15 से ज्यादा डीजे बैंड की धुनों पर नाचते हुए चले इसके साथ ही कई झांकियां आकर्षण का केंद्र रही इस रैली में जिला कलेक्टर ओम कसेरा कोटा शहर पुलिस एसपी दीपक भार्गव वह कोचिंग संस्थान के निदेशक सम्मिलित रहे।
Body:कोटा कार्निवाल का दो दिवसीय कोका का धमाल में आज कामर्स कालेज से रैली निकाली जिसमे 15 डीजे की धुनों पर स्टूडेंट्स नाचते हुए चल रहे थे।इसके साथ ही विभिन प्रकार की झांकिया भी इसमे सम्मिलित की गई जो लोगो का आकर्षण का केंद्र रही।इससे पूर्व मंच पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का स्वागत किया।मंच पर उदभोदन में मंत्री ने कहा कि कोटा एक मिनी इंडिया है।इसमे एंहा देश के हर कोने से आने वालो को पढ़ाई का टेंशन हर स्टूडेंट्स में होता है।इनको कैसे मोटिवेट किया जाए इसके लिए इस प्रकार के आयोजन पहली बार कोटा में देखने को मिला है।उन्होंने कहा कि यह नायाब कोशिश है।जिसमे संचालकों ने तो अपना काम कर दिया।इसको सफल बनाना आपके हाथो में है।जिसमे आनंद लेने का काम आपका है जैसे चाहे वैसे एंजॉय करे।
विभिन वेश भूषा की झांकिया आकर्षण रही।
कार्निवल में चल रही विभिन्न प्रकार की झांकिया आकर्षण का केंद्र रही।जिसमे आकाश में उड़ते हनुमान, लंबे पुरुष, सर्कस के जोकर सब को हँसाते हुए चल रहे थे।सभी कलाकार अलग अलग कला का प्रदर्शन करते चले।
कामर्स कालेज से शुरू हुई रैली जो कि तलवंडी जवाहर नगर होती हुई दादाबाड़ी तिराहे ,सीएडी से दशहरा मैदान पहुची जंहा पर सीने नाइट का आयोजन होगा।
Conclusion:रैली में जिला कलेक्टर ओम कसेरा, शहर एसपी दीपक भार्गव व कोचिंग संचालक भी पैदल चल रहे थे।
बाईट-शांति धारीवाल, यूडीएच मंत्री, राजस्थान सरकार
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.