कोटा. शहर में दो दिवसीय कोका कार्निवाल के तहत रविवार को कामर्स कॉलेज से एक रैली निकाली गई. जिसमे 15 डीजे की धुनों पर स्टूडेंट्स नाचते हुए चल रहे थे. इसके साथ ही विभिन प्रकार की झांकियां भी इसमें सम्मिलित की गई, जो लोगों का आकर्षण का केंद्र रही.
इससे पूर्व मंच पर यूडीएच मंत्री शांति धारीवाल का स्वागत किया गया. मंच पर उदभोदन में मंत्री ने कहा कि कोटा एक मिनी इंडिया है. जिसमे देश के हर कोने से बच्चे पढ़ने आते है. इनको कैसे मोटिवेट किया जाए, इसके लिए इस प्रकार के आयोजन पहली बार कोटा में देखने को मिला है.
पढ़ेंः वर्ल्ड बिगेस्ट यूथ फेस्टिवल 'कोका' का आगाज...हजारों स्टूडेंट्स दिखा रहे अपना हुनर
उन्होंने कहा कि यह नायाब कोशिश है. जिसमे संचालकों ने तो अपना काम कर दिया. इसको सफल बनाना आपके हाथों में है. जिसमे आनंद लेने का काम आपका है, जैसे चाहे वैसे एंजॉय करे.
विभिन वेश भूषा की झांकियां रही आकर्षण का केंद्र
कार्निवल में चल रही विभिन्न प्रकार की झांकियां आकर्षण का केंद्र रही. जिसमे आकाश में उड़ते हनुमान, लंबे पुरुष, सर्कस के जोकर सब को हंसाते हुए चल रहे थे. सभी कलाकार अलग-अलग कला का प्रदर्शन करते चले.
पढ़ेंः कोटा कार्निवल में कोचिंग स्टूडेंट्स का धमाल, हास्य कलाकार ने विद्यार्थियों को खुब गुदगुदाया
कामर्स कॉलेज से शुरू हुई रैली जो कि तलवंडी जवाहर नगर होती हुई, दादाबाड़ी तिराहे ,सीएडी से दशहरा मैदान पहुंची. जंहा पर सीने नाइट का आयोजन होगा. रैली में जिला कलेक्टर ओम कसेरा, शहर एसपी दीपक भार्गव और कोचिंग संचालक भी पैदल चल रहे थे.