कोटा. शहर के तलवंडी में रहने वाले हिम्मत सिंह के हॉस्टल सीज करने के मामले में राजपूत समाज ने 4 जुलाई को कोटा बंद का आह्वान किया है. इसके लिए राजपूत समाज के विभिन्न संगठनों और समाज बंधुओं की एक मीटिंग आशापुरा मंदिर किशोरपुरा में हुई. मीटिंग में सभी ने कोटा बंद का समर्थन किया है. इस दौरान हिम्मत सिंह की मां गायत्री देवी ने भी समाज बंधुओं को संबोधित किया.
मीटिंग में सभी का कहना था कि नगर निगम को मकान के ताले खोलने होंगे, नहीं तो आंदोलन जारी रहेगा. पूर्व सरपंच अर्जुन सिंह गौड़ ने कहा कि वे नगर निगम को ताले लगाएंगे और दोषी अधिकारियों का मुंह काला करेंगे. संगठनों के पदाधिकारी ने कोटा बंद के लिए व्यापारिक संगठनों से भी बात कर ली है.
गौरतलब है कि हिम्मत सिंह के हॉस्टल में 21 दिन पहले आग लग गई थी. उसके बाद से निगम में उसे सीज कर दिया था, जो अभी तक नहीं खोला गया है. परिवार जन घर के बाहर बैठ कर अपना जीवन जी रहे हैं. जिससे राजपूत समाज में आक्रोश व्याप्त है.