ETV Bharat / city

कोटा: CM गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने VC के जरिए किया सुपर स्पेशलिटी विंग का उद्घाटन - उद्घाटन समारोह

राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने बुधवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोटा मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी विंग का उद्घाटन किया. इस दौरान कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने कहा कि कोटा संभाग के लोगों को चिकित्सा सुविधा के रूप में बड़ी सौगात मिली है. वहीं, न्यू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि ये प्रोजेक्ट 150 करोड़ रुपये का है. वीडियो सही करवाओ.... डॉ.विजय साथ जा रहा है...

सुपर स्पेशलिटी विंग, Kota News, CM Ashok Gahlot, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री, न्यू मेडिकल कॉलेज
कोटा मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी विंग का हुआ उद्घाटन
author img

By

Published : Aug 26, 2020, 6:50 PM IST

कोटा. राजस्थान सरकार और भारत सरकार ने बुधवार को कोटा मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशलिटी विंग को जनता के लिए समर्पित कर दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोटा मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी विंग का उद्घाटन किया.

कोटा मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी विंग का हुआ उद्घाटन

पढ़ें: विश्व महिला समानता दिवस : महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है निर्भया स्क्वायड टीम

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन समारोह कलेक्ट्रेट के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित हुआ. इस दौरान कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा, कोटा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और न्यू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना सहित मेडिकल डिपार्टमेंट के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने कहा कि कोटा संभाग के लोगों को चिकित्सा सुविधा के रूप में बड़ी सौगात मिली है. अति गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अब स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक तकनीक के जरिए इलाज सुलभ हो सकेगा.

पढ़ें:भीलवाड़ा कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

वहीं, न्यू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि कोटा में चिकित्सा सुविधा का विस्तार हुआ है. मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सुपर स्पेशलिटी विंग का उद्घाटन किया है. ये प्रोजेक्ट 150 करोड़ रुपये का है. अब तक सुपर स्पेशलिटी विंग पर 103 करोड़ रुपये भारत सरकार और राजस्थान सरकार के द्वारा खर्च किए जा चुके हैं. अभी कुछ उपकरण आना बाकी है और कुछ सिविल वर्क होना बाकी है.

फिलहाल कोविड-19 मरीजों का हो रहा इलाज
न्यू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि फिलहाल सुपर स्पेशलिटी विंग में कोविड-19 के गंभीर मरीजों का उपचार किया जा रहा है. इसके लिए ऊपर के 2 फ्लोर रिजर्व में रख सकते हैं, जहां कोविड-19 के पेशेंट का इलाज किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सुपर स्पेशलिटी विंग की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी और कोविड-19 का प्रभाव कम होने पर सुपर स्पेशलिटी विंग का लाभ जनता को पूरी तरह से मिलना शुरू हो जाएगा.

सुपर स्पेशलिटी विंग में होंगी ये सुविधाएं
न्यू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि ये एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है. एक ही छत के नीचे 9 विभाग काम करेंगे. ग्राउंड फ्लोर पर फार्मेसी, ओपीडी ब्लॉक, अल्ट्रा साउंड सोनोग्राफी, एक्स-रे, लेबोरेट्री, 2-डी इको, ईसीजी, टीएमटी और यूरोडायनेमिक्स की सुविधा होगी. इसके साथ ही कॉर्डियक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी. यहां 70 बेड का आईसीयू, 6 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 11 डायलिसिस मशीन, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, डायग्नोस्टिक यूनिट, प्रशासनिक ब्लॉक और कैथ लैब की सुविधा भी होगी.

कोटा. राजस्थान सरकार और भारत सरकार ने बुधवार को कोटा मेडिकल कॉलेज स्थित सुपर स्पेशलिटी विंग को जनता के लिए समर्पित कर दिया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने एक साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कोटा मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी विंग का उद्घाटन किया.

कोटा मेडिकल कॉलेज में नवनिर्मित सुपर स्पेशलिटी विंग का हुआ उद्घाटन

पढ़ें: विश्व महिला समानता दिवस : महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक कर रही है निर्भया स्क्वायड टीम

वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन समारोह कलेक्ट्रेट के राजीव गांधी सेवा केंद्र में आयोजित हुआ. इस दौरान कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा, कोटा जिला कलेक्टर उज्जवल राठौड़ और न्यू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना सहित मेडिकल डिपार्टमेंट के चिकित्सा अधिकारी मौजूद रहे.

पत्रकारों से बातचीत करते हुए कोटा के संभागीय आयुक्त कैलाश चंद मीणा ने कहा कि कोटा संभाग के लोगों को चिकित्सा सुविधा के रूप में बड़ी सौगात मिली है. अति गंभीर बीमारियों से ग्रसित मरीजों को अब स्थानीय स्तर पर ही आधुनिक तकनीक के जरिए इलाज सुलभ हो सकेगा.

पढ़ें:भीलवाड़ा कलेक्टर ने जिला स्तरीय अधिकारियों की ली समीक्षा बैठक

वहीं, न्यू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि कोटा में चिकित्सा सुविधा का विस्तार हुआ है. मुख्यमंत्री और केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री ने सुपर स्पेशलिटी विंग का उद्घाटन किया है. ये प्रोजेक्ट 150 करोड़ रुपये का है. अब तक सुपर स्पेशलिटी विंग पर 103 करोड़ रुपये भारत सरकार और राजस्थान सरकार के द्वारा खर्च किए जा चुके हैं. अभी कुछ उपकरण आना बाकी है और कुछ सिविल वर्क होना बाकी है.

फिलहाल कोविड-19 मरीजों का हो रहा इलाज
न्यू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने कहा कि फिलहाल सुपर स्पेशलिटी विंग में कोविड-19 के गंभीर मरीजों का उपचार किया जा रहा है. इसके लिए ऊपर के 2 फ्लोर रिजर्व में रख सकते हैं, जहां कोविड-19 के पेशेंट का इलाज किया जा रहा है. साथ ही उन्होंने कहा कि जल्द ही सुपर स्पेशलिटी विंग की ओपीडी शुरू कर दी जाएगी और कोविड-19 का प्रभाव कम होने पर सुपर स्पेशलिटी विंग का लाभ जनता को पूरी तरह से मिलना शुरू हो जाएगा.

सुपर स्पेशलिटी विंग में होंगी ये सुविधाएं
न्यू मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. विजय सरदाना ने बताया कि ये एक महत्वकांक्षी प्रोजेक्ट है. एक ही छत के नीचे 9 विभाग काम करेंगे. ग्राउंड फ्लोर पर फार्मेसी, ओपीडी ब्लॉक, अल्ट्रा साउंड सोनोग्राफी, एक्स-रे, लेबोरेट्री, 2-डी इको, ईसीजी, टीएमटी और यूरोडायनेमिक्स की सुविधा होगी. इसके साथ ही कॉर्डियक सर्जरी, नेफ्रोलॉजी, यूरोलॉजी, गेस्ट्रोएंट्रोलॉजी, पीडियाट्रिक सर्जरी, प्लास्टिक सर्जरी, न्यूरोलॉजी और न्यूरो सर्जरी की सुविधा भी मिलेगी. यहां 70 बेड का आईसीयू, 6 मॉड्यूलर ऑपरेशन थिएटर, 11 डायलिसिस मशीन, पोस्ट ऑपरेटिव वार्ड, डायग्नोस्टिक यूनिट, प्रशासनिक ब्लॉक और कैथ लैब की सुविधा भी होगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.