ETV Bharat / city

राजस्थान के आयुष कोर्सेज में खाली रह गई सीटें, अब काउंसलिंग बोर्ड ने नीट यूजी की बाध्यता को किया समाप्त - राजस्थान के आयुष कोर्सेज में खाली रह गई सीटें

राजस्थान आयुष काउंसलिंग बोर्ड ने नीट यूजी 2021 की पात्रता की शर्त को हटा दिया है. नीट यूजी 2021 की पात्रता नहीं रखने वाले विद्यार्थी भी आयुष कोर्सेज के लिए राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे. अब 12वीं बोर्ड में आवश्यक के विद्यार्थी भी आयुष यूजी सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं

New elegibility criteria of NEET UG 2022
उंसलिंग बोर्ड ने नीट यूजी की बाध्यता को किया समाप्त
author img

By

Published : May 9, 2022, 11:58 AM IST

कोटा. नीट यूजी 2021 की पात्रता की शर्त को राजस्थान आयुष काउंसलिंग बोर्ड (Rajasthan Ayush Counseling Board) ने हटा दिया है. अब नीट यूजी 2021 (NEET UG 2021) की पात्रता नहीं रखने वाले विद्यार्थी भी आयुष कोर्सेज के लिए राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे. आयुष यूजी कोर्सेज में आयुर्वेद, यूनानी, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी में सिर्फ अंडर ग्रेजुएट सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा.

राजस्थान आयुष काउंसलिंग बोर्ड, जोधपुर ने प्रदेश के सरकारी और निजी आयुष संस्थानों में एडमिशन (Admission in Ayush Courses) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए है. सबसे खास बात यह है कि राजस्थान आयुष काउंसलिंग बोर्ड ने नीट यूजी 2021 की पात्रता की शर्त को हटा दिया है. ऐसे में नीट यूजी 2021 की पात्रता नहीं रखने वाले विद्यार्थी भी आयुष कोर्सेज के लिए राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे. इसके तहत आयुष यूजी कोर्सेज में आयुर्वेद, यूनानी, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी की खाली अंडर ग्रेजुएट सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा.

12वीं बोर्ड के विद्यार्थी कर सकते है ऑनलाइन आवेदन: ऐसे में 12वीं बोर्ड में आवश्यक पात्रता अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आयुष यूजी सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 8 मई को ही आयुष काउंसलिंग बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया था. विद्यार्थियों को 9 मई को शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन और चॉइस फिलिंग पूरी करनी होगी. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आयुष यूजी कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक नीट क्वालिफाइड विद्यार्थियों की सूची समाप्त होने के बाद खाली सीटों के लिए नीट यूजी की बाध्यता को समाप्त किया गया है.

पढ़ें: नीट यूजी में 108 नंबर पर भी MBBS में प्रवेश, सरकारी कॉलेज में 452 नंबर पर मिला एडमिशन

12वीं बोर्ड के प्रतिशत और योग्यता के आधार पर मिलेंगे प्रवेश: पहले आयुष यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए बोर्ड ने पूर्व में नीट यूजी क्वॉलीफाइंग परसेंटाइल को सभी श्रेणियों के लिए 5 फीसदी कम कर दिया था. इसके बाद भी आयुष कोर्सेज में सीटें खाली रह गई. नीट यूजी क्वॉलिफाइड विद्यार्थियों की आयुष कोर्सेज में प्रवेश को लेकर रुचि नहीं है. आयुष यूजी सीटों में प्रवेश 12वीं बोर्ड के प्रतिशत और योग्यता सूची के आधार पर दिए जाएंगे. देव शर्मा ने बताया कि आयुष यूजी काउंसलिंग के पहले चरणों में आवंटित सीट से रिजाइन करने वाले विद्यार्थी सहित आवंटित सीट को रिपोर्ट नहीं करने वाले विद्यार्थी भी स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भाग ले सकेंगे. पहले राउंड में सीट पर रिपोर्ट कर चुके विद्यार्थी सीट अपग्रेडेशन कर सकेंगे. इस स्ट्रे-वेकेंसी राउंड में अन्य राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं, लेकिन प्रवेश के लिए राजस्थान राज्य के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन में 12वीं बोर्ड का पात्रता प्रतिशत: आयुष यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड में जनरल-कैटेगरी के विद्यार्थीयों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाने होंगे. वहीं एस-सी, एस-टी व ओबीसी, एनसीएल केटेगरी के विद्यार्थीयों 40 फीसदी अंक और जनरल कैटेगरी के दिव्यांग विद्यार्थियों को न्यूनतम 45 फीसदी अंक लाने होंगे.

कोटा. नीट यूजी 2021 की पात्रता की शर्त को राजस्थान आयुष काउंसलिंग बोर्ड (Rajasthan Ayush Counseling Board) ने हटा दिया है. अब नीट यूजी 2021 (NEET UG 2021) की पात्रता नहीं रखने वाले विद्यार्थी भी आयुष कोर्सेज के लिए राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे. आयुष यूजी कोर्सेज में आयुर्वेद, यूनानी, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी में सिर्फ अंडर ग्रेजुएट सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा.

राजस्थान आयुष काउंसलिंग बोर्ड, जोधपुर ने प्रदेश के सरकारी और निजी आयुष संस्थानों में एडमिशन (Admission in Ayush Courses) के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू किए है. सबसे खास बात यह है कि राजस्थान आयुष काउंसलिंग बोर्ड ने नीट यूजी 2021 की पात्रता की शर्त को हटा दिया है. ऐसे में नीट यूजी 2021 की पात्रता नहीं रखने वाले विद्यार्थी भी आयुष कोर्सेज के लिए राजस्थान के सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में प्रवेश ले सकेंगे. इसके तहत आयुष यूजी कोर्सेज में आयुर्वेद, यूनानी, नेचुरोपैथी और होम्योपैथी की खाली अंडर ग्रेजुएट सीटों पर ही प्रवेश दिया जाएगा.

12वीं बोर्ड के विद्यार्थी कर सकते है ऑनलाइन आवेदन: ऐसे में 12वीं बोर्ड में आवश्यक पात्रता अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थी आयुष यूजी सीटों पर प्रवेश के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं. इसके लिए 8 मई को ही आयुष काउंसलिंग बोर्ड ने नोटिफिकेशन जारी किया था. विद्यार्थियों को 9 मई को शाम 5:00 बजे तक ऑनलाइन आवेदन और चॉइस फिलिंग पूरी करनी होगी. कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि आयुष यूजी कोर्सेज में प्रवेश के इच्छुक नीट क्वालिफाइड विद्यार्थियों की सूची समाप्त होने के बाद खाली सीटों के लिए नीट यूजी की बाध्यता को समाप्त किया गया है.

पढ़ें: नीट यूजी में 108 नंबर पर भी MBBS में प्रवेश, सरकारी कॉलेज में 452 नंबर पर मिला एडमिशन

12वीं बोर्ड के प्रतिशत और योग्यता के आधार पर मिलेंगे प्रवेश: पहले आयुष यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए बोर्ड ने पूर्व में नीट यूजी क्वॉलीफाइंग परसेंटाइल को सभी श्रेणियों के लिए 5 फीसदी कम कर दिया था. इसके बाद भी आयुष कोर्सेज में सीटें खाली रह गई. नीट यूजी क्वॉलिफाइड विद्यार्थियों की आयुष कोर्सेज में प्रवेश को लेकर रुचि नहीं है. आयुष यूजी सीटों में प्रवेश 12वीं बोर्ड के प्रतिशत और योग्यता सूची के आधार पर दिए जाएंगे. देव शर्मा ने बताया कि आयुष यूजी काउंसलिंग के पहले चरणों में आवंटित सीट से रिजाइन करने वाले विद्यार्थी सहित आवंटित सीट को रिपोर्ट नहीं करने वाले विद्यार्थी भी स्ट्रे वेकेंसी राउंड में भाग ले सकेंगे. पहले राउंड में सीट पर रिपोर्ट कर चुके विद्यार्थी सीट अपग्रेडेशन कर सकेंगे. इस स्ट्रे-वेकेंसी राउंड में अन्य राज्यों सहित केंद्र शासित प्रदेशों के विद्यार्थी भी भाग ले सकते हैं, लेकिन प्रवेश के लिए राजस्थान राज्य के विद्यार्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी.

ऑनलाइन आवेदन में 12वीं बोर्ड का पात्रता प्रतिशत: आयुष यूजी कोर्सेज में प्रवेश के लिए 12वीं बोर्ड में जनरल-कैटेगरी के विद्यार्थीयों को फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी में न्यूनतम 50 फीसदी अंक लाने होंगे. वहीं एस-सी, एस-टी व ओबीसी, एनसीएल केटेगरी के विद्यार्थीयों 40 फीसदी अंक और जनरल कैटेगरी के दिव्यांग विद्यार्थियों को न्यूनतम 45 फीसदी अंक लाने होंगे.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.