ETV Bharat / city

कोटा : मुक्ति धाम में अजगर ने निगला खरगोश, देखें वीडियो

कोटा के किशोरपुरा मुक्ति धाम में बुधवार को एक अजगर (Python) घुस गया, जहां अजगर ने बड़े ही शातिराना अंदाज में पिंजरे में बंद पालतू खरगोश (Rabbit) का शिकार बनाया. जिसके बाद वहां मौजूद कर्मचारियों ने तुरंत स्नेक कैचर (snake catcher) को बुलवाया और रेस्क्यू कर सुरक्षित जंगल में छोड़ा.

Python entered Kota Mukti Dham, अजगर ने खरगोश का किया शिकार
अजगर ने खरगोश का किया शिकार
author img

By

Published : Jul 21, 2021, 1:56 PM IST

कोटा. शहर में इन-दिनों रेंगने वाले जीव जमीन से निकल कर बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में बुधवार को किशोरपुरा मुक्ति धाम में करीब आठ फीट लंबा अजगर (Python) आ गया. जिसके बाद अजगर खरगोश (Rabbit) के पिंजरे में घुस गया और उसने एक खरगोश को शिकार बनाया.

वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, तो अजगर उग्र हो गया. इस पर तुरंत स्नेक कैचर (snake catcher) गोविंद शर्मा को फोन कर बुलवाया गया. जिसके बाद स्नेक कैचर ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पिंजरे से रेस्क्यू कर बाहर निकाला और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ सुरक्षित जंगल में रिलीज किया.

अजगर ने खरगोश का किया शिकार

स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुक्तिधाम में एक बड़ा सा अजगर आ गया है और उसने एक खरगोश को शिकार बनाया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे और सुरक्षित अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.

पढ़ें- भूकंप से दहले तीन राज्य, राजस्थान के बीकानेर में 5.3 रही तीव्रता, मेघालय-लद्दाख में भी हिली धरती

हालांकि अजगर जहरीला नहीं होता है, लेकिन ताकतवर बहुत ज्यादा होता है. यह कुंडली मार कर शिकार को फंसा लेता है और उसको मुंह में पकड़कर निगल जाता है. उसने ऐसा ही किया और खरगोश को दबोच लिया. हालांकि अजगर करीब आठ फिट लम्बा था, जिसको सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.

कोटा. शहर में इन-दिनों रेंगने वाले जीव जमीन से निकल कर बाहर निकल रहे हैं. ऐसे में बुधवार को किशोरपुरा मुक्ति धाम में करीब आठ फीट लंबा अजगर (Python) आ गया. जिसके बाद अजगर खरगोश (Rabbit) के पिंजरे में घुस गया और उसने एक खरगोश को शिकार बनाया.

वहां मौजूद कर्मचारियों ने उसे बाहर निकालने का प्रयास किया, तो अजगर उग्र हो गया. इस पर तुरंत स्नेक कैचर (snake catcher) गोविंद शर्मा को फोन कर बुलवाया गया. जिसके बाद स्नेक कैचर ने बड़ी मशक्कत के बाद अजगर को पिंजरे से रेस्क्यू कर बाहर निकाला और वन विभाग के कर्मचारियों के साथ सुरक्षित जंगल में रिलीज किया.

अजगर ने खरगोश का किया शिकार

स्नेक कैचर गोविंद शर्मा ने बताया कि सूचना मिली थी कि मुक्तिधाम में एक बड़ा सा अजगर आ गया है और उसने एक खरगोश को शिकार बनाया. जिसके बाद मौके पर पहुंचे और सुरक्षित अजगर को रेस्क्यू कर जंगल में छोड़ा गया.

पढ़ें- भूकंप से दहले तीन राज्य, राजस्थान के बीकानेर में 5.3 रही तीव्रता, मेघालय-लद्दाख में भी हिली धरती

हालांकि अजगर जहरीला नहीं होता है, लेकिन ताकतवर बहुत ज्यादा होता है. यह कुंडली मार कर शिकार को फंसा लेता है और उसको मुंह में पकड़कर निगल जाता है. उसने ऐसा ही किया और खरगोश को दबोच लिया. हालांकि अजगर करीब आठ फिट लम्बा था, जिसको सुरक्षित जंगल में छोड़ा गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.