कोटा. स्ट्रीट वेंडर जोन की मांग को लेकर 'रोजगार उत्थान ठेला फुटकर' व्यापारियों का धरना 10वें दिन भी जारी है. गुरुवार को व्यापारियों ने थाली और ढोल बजाकर प्रदर्शन किया.
बता दें कि नगर निगम के बाहर स्ट्रीट वेंडर जोन बनाने की मांग को लेकर ठेला फुटकर व्यापारी पिछले 10 दिन से प्रदर्शन कर रहे हैं. उनका अनिश्चितकालीन धरना 10वें दिन भी जारी हैं. प्रदर्शनकारियों ने गुरुवार को धरने का अनोखा तरीका अपनाया, जिसमें थाली और ढोल बजाकर निगम प्रशासन का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश की.
मामले में ठेला फुटकर व्यापारियों कहना है कि वो लोग अपनी मांग को मनवाने के लिए नगर निगम कार्यालय के बाहर पिछले 10 दिनों से अनिश्चितकालीन अनशन पर बैठे हैं. लेकिन, निगम प्रशासन उनकी बात सुनने को तैयार नहीं है. इसी कारण से उन लोगों ने थाली और ढोल बजाकर विरोध-प्रदर्शन किया.
पढ़ें: कोटाः बिजली के बढ़े दामों को लेकर भाजपा का गहलोत सरकार के खिलाफ प्रदर्शन, कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
हालांकि, ठेला व्यापारी नगर निगम प्राधिकारी वासुदेव मालावत से मिले. मालावत ने व्यापारियों को शाम 4 बजे नगर निगम प्रशासन में वार्ता के लिए भी बुलाया है. ठेला फुटकर व्यापारियों ने कहा कि जब तक उनकी मांग नहीं मानी जाएंगी, उनका अनिश्चितकालीन अनशन और धरना प्रदर्शन यूं ही जारी रहेगा.