कोटा. जिले के अनंतपुरा थाना इलाके में गुरुवार देर शाम को एक तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी थी, जिसमें दादा और पोती की मौके पर ही मौत हो गई थी. वहीं, दादी और एक पोते को इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है. शुक्रवार को दोनों मृतकों का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया.
पढ़ें: हादसा : बहरोड़ में स्प्रिट टैंकर को वेल्ड करते समय हुआ ब्लास्ट, 1 कि मौत, 5 घायल
बता दें कि गुरुवार देर रात को बंधा धर्मपुरा रोड पर ये हादसा हुआ था, जिसमें एक तेज रफ्तार कार ने आगे चल रही बाइक को जोरदार टक्कर मार दी थी. बाइक पर विनोभा भावे नगर के रहने वाले 62 साल के गिर्राज, उनकी पत्नी सज्जन बाई, पोती सिमरन और पोता रौनक सवार थे. इसमें गिर्राज और बच्ची सिमरन की मौके पर ही मौत हो गई थी महिला सज्जन बाई ओर रौनक का इलाज मेडिकल कालेज में चल रहा है.अनंतपुरा थाना एएसआई ने बताया कि मौके से कार को जब्त कर कार सवारों की तलाश की जा रही है.