ETV Bharat / city

'दौड़ेगा भारत, कोरोनामुक्त भारत' मैराथन का होगा वर्चुअल आयोजन, स्पीकर बिरला ने जारी किया पोस्टर - कोटा में मैराथन आयोजित

कोटा से एक मैराथन आयोजित की जा रही है. जिसका पोस्टर विमोचन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली इस 'दौड़ेगा भारत कोरोनामुक्त भारत' मैराथन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें. बता दें कि यह मैराथन पूरी तरह से वर्चुअल तरीके से आयोजित होगी.

Bharat Coronmukt Bharat Marathon, दौड़ेगा भारत कोरोनामुक्त भारत मैराथन
कोटा में मैराथन आयोजित
author img

By

Published : Jan 1, 2021, 11:25 AM IST

Updated : Jan 1, 2021, 3:18 PM IST

कोटा. कोविड-19 के दौर में लोगों को घरों के बाहर निकलने पर पाबंदी थी. ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ा है. इसको लेकर कोटा से एक मैराथन आयोजित की जा रही है. जिसका पोस्टर विमोचन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली इस 'दौड़ेगा भारत कोरोनामुक्त भारत' मैराथन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें.

कोटा में मैराथन आयोजित

पूरी तरह से वर्चुअल तरीके से आयोजित होने वाली इस मैराथन की जानकारी देते हुए पार्षद रामबाबू सोनी ने बताया कि 24 से 31 जनवरी के बीच यह दौड़ आयोजित की जाएगी. इसमें देशभर में कहीं भी रहने वाला व्यक्ति शामिल हो सकता है, उसे अपने स्थान पर ही वर्चुअल तरीके से पार्टिसिपेट करना होगा वह दौड़ लगाएगा और उसे फेसबुक ट्विटर या फिर अन्य सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करेगा.

साथ ही उसका लिंक भी हमें उपलब्ध करवाएगा. इस दौड़ के साथ-साथ 1 रन भी आयोजित की जा रही है, जो लोग दौड़ नहीं सकते बुजुर्ग या बच्चे से चलकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. ऐसे में जो रन होगी उसमें 3, 5, 10, 21 और 42 किलोमीटर तक पैदल चलना होगा. वहीं जो मैराथन आयोजित की जाएगी. उसके अंदर 5, 10, 20, 50 और 100 किलोमीटर दौड़ना होगा.

पढ़ें- साल 2020 का कार्यकाल कांग्रेस शासन का काला अध्याय: देवनानी

इस दौड़ को आयोजित करवाने वाले आयरन मैन मृगेश गुप्ता का कहना है कि अभियान को लेकर जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. सबके लिए स्वस्थ रहने के लिए दौड़ना प्राणायाम और व्यायाम करना जरूरी है. हम इससे देश को जागरूक भी कर सकते हैं. नौजवान बुजुर्ग महिला और बच्चों को भी जागरूक कर सकते हैं. वे जिस भी जगह पर भी है. वह वहां पर ही दौड़ कर इसमें भाग ले सकते हैं.

कोटा. कोविड-19 के दौर में लोगों को घरों के बाहर निकलने पर पाबंदी थी. ऐसे में उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव भी पड़ा है. इसको लेकर कोटा से एक मैराथन आयोजित की जा रही है. जिसका पोस्टर विमोचन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया. साथ ही उन्होंने सभी लोगों से आग्रह किया है कि गणतंत्र दिवस पर आयोजित होने वाली इस 'दौड़ेगा भारत कोरोनामुक्त भारत' मैराथन में बढ़ चढ़कर हिस्सा लें और अपने स्वास्थ्य के प्रति सजग रहें.

कोटा में मैराथन आयोजित

पूरी तरह से वर्चुअल तरीके से आयोजित होने वाली इस मैराथन की जानकारी देते हुए पार्षद रामबाबू सोनी ने बताया कि 24 से 31 जनवरी के बीच यह दौड़ आयोजित की जाएगी. इसमें देशभर में कहीं भी रहने वाला व्यक्ति शामिल हो सकता है, उसे अपने स्थान पर ही वर्चुअल तरीके से पार्टिसिपेट करना होगा वह दौड़ लगाएगा और उसे फेसबुक ट्विटर या फिर अन्य सोशल मीडिया के जरिए पोस्ट करेगा.

साथ ही उसका लिंक भी हमें उपलब्ध करवाएगा. इस दौड़ के साथ-साथ 1 रन भी आयोजित की जा रही है, जो लोग दौड़ नहीं सकते बुजुर्ग या बच्चे से चलकर इस प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं. ऐसे में जो रन होगी उसमें 3, 5, 10, 21 और 42 किलोमीटर तक पैदल चलना होगा. वहीं जो मैराथन आयोजित की जाएगी. उसके अंदर 5, 10, 20, 50 और 100 किलोमीटर दौड़ना होगा.

पढ़ें- साल 2020 का कार्यकाल कांग्रेस शासन का काला अध्याय: देवनानी

इस दौड़ को आयोजित करवाने वाले आयरन मैन मृगेश गुप्ता का कहना है कि अभियान को लेकर जो कार्यक्रम आयोजित हो रहा है. सबके लिए स्वस्थ रहने के लिए दौड़ना प्राणायाम और व्यायाम करना जरूरी है. हम इससे देश को जागरूक भी कर सकते हैं. नौजवान बुजुर्ग महिला और बच्चों को भी जागरूक कर सकते हैं. वे जिस भी जगह पर भी है. वह वहां पर ही दौड़ कर इसमें भाग ले सकते हैं.

Last Updated : Jan 1, 2021, 3:18 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.