ETV Bharat / city

जेईई एडवांस्ड 2020: दिन भर इंतजार के बाद देर रात जारी की गई ANSWER KEY, फीडबैक का समय बदल कर 1 अक्टूबर किया

कोटा में मंगलवार देर रात जेईई एडवांस्ड-2020 की संभावित उत्तर तालिकाएं जारी कर दी गई है. देव शर्मा ने बताया कि जेईई एडवांस्ड-2020 परीक्षार्थियों की रिकॉर्ड रिस्पांस शीट तय कार्यक्रमानुसार जारी कर दी गई थी. आंसर की अपलोड होने के साथ ही स्टूडेंट्स अपने अंकों के आंकलन में जुट गए हैं.

kota news, rajasthan news
जेईई एडवांस्ड-2020 की संभावित उत्तर तालिकाएं हुई जारी
author img

By

Published : Sep 30, 2020, 1:55 AM IST

कोटा. जेईई एडवांस्ड-2020 की संभावित उत्तर तालिकाएं आज देर रात जारी कर दी गई. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संभावित उत्तर तालिकाएं मंगलवार को 10 बजे जारी होनी थी. इसका इंतजार परीक्षार्थी और अभिभावक सुबह से ही कर रहे थे, लेकिन जेईई एडवांस्ड-2020 की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिनभर रिलीज्ड-सून की सूचना ही फ्लैश होती रही और देर रात को संभावित उत्तर तालिका जारी की गई. जेईई एडवांस्ड-2020 परीक्षार्थियों की रिकॉर्ड रिस्पांस शीट तय कार्यक्रमानुसार जारी कर दी गई थी.

देव शर्मा ने बताया कि हालांकि जेईई एडवांस्ड-2020 परीक्षार्थियों की रिकॉर्ड रिस्पांस शीट तय कार्यक्रमानुसार जारी कर दी गई थी. आंसर-की अपलोड होने के साथ ही स्टूडेंट्स अपने अंकों के आंकलन में जुट गए. जेईई एडवांस्ड-2020 में 30-सितंबर संभावित उत्तर तालिकाओं पर स्टूडेंट-फीडबैक देने की अंतिम तारीख निर्धारित थी, लेकिन संभावित उत्तर तालिकाओं को जारी करने में हुई देरी के कारण जेईई-एडवांस्ड में फीडबैक की अंतिम तारीख बदल 1-अक्टूबर कर दिया गया है. परीक्षार्थी अब 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक संभावित उत्तर तालिकाओं पर अपना फीडबैक कैंडिडेट पोर्टल से दर्ज कर सकते हैं.

देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट फीडबैक पर एक्सपर्ट्स की राय लेने के बाद 5-अक्टूबर को फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी जाएंगी. वहीं परीक्षार्थियों के रिकॉर्ड रिस्पांस शीट 30 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. विद्यार्थियों इससे पूर्व रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट से संबंधित आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें.

पढ़ें- कोटा: भवरकुंज के पास मिला बुजुर्ग का शव

वहीं, जारी की गई संभावित उत्तर तालिकाओं के अनुसार फिजिक्स के पेपर-2 में सेक्शन-1 से प्रश्न संख्या-6 बोनस घोषित किया गया. जिसके अंक सभी विद्यार्थियों को दिए जाएंगे. इसी भाग में प्रश्न संख्या-1 में 3, 4 औऱ 5 तीनों ही संख्यात्मक उत्तर ठीक माने जाएंगे. शेष संपूर्ण प्रश्न पत्र त्रुटिहीन रहा था.

इस तरह से निकाले रेकॉर्डेड रेस्पॉन्स

कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर दिए गए कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर जेईई-एडवांस्ड, रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर अपना रिकॉर्डेड रेस्पोंस निकाल सकते हैं. इस बार पूर्व में ही जेईई-एडवांस्ड पेपर जारी होने के कारण विद्यार्थियों को अपने पेपर के आंकलन का अच्छा समय मिल गया है. विद्यार्थी जारी किए गए, रिकॉर्डेड रेस्पोंस में अपनी ओर से दिए गए उत्तरों के स्टेटस के साथ-साथ क्या उत्तर दिया है, मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मार्क फॉर रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है, इस बारे में जानकारी दी गई. साथ ही प्रश्नों को क्वेश्चन आईडी के रूप में दर्शाया गया है, जारी किए गए रिकॉर्डेड रेस्पोंस विद्यार्थियों की ओर से हल किए गए प्रश्नों के ही क्रम में है. इसके साथ ही प्रश्नों के प्रकार के बारे में भी बताया गया.

कोटा. जेईई एडवांस्ड-2020 की संभावित उत्तर तालिकाएं आज देर रात जारी कर दी गई. पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार संभावित उत्तर तालिकाएं मंगलवार को 10 बजे जारी होनी थी. इसका इंतजार परीक्षार्थी और अभिभावक सुबह से ही कर रहे थे, लेकिन जेईई एडवांस्ड-2020 की ऑफिशियल वेबसाइट पर दिनभर रिलीज्ड-सून की सूचना ही फ्लैश होती रही और देर रात को संभावित उत्तर तालिका जारी की गई. जेईई एडवांस्ड-2020 परीक्षार्थियों की रिकॉर्ड रिस्पांस शीट तय कार्यक्रमानुसार जारी कर दी गई थी.

देव शर्मा ने बताया कि हालांकि जेईई एडवांस्ड-2020 परीक्षार्थियों की रिकॉर्ड रिस्पांस शीट तय कार्यक्रमानुसार जारी कर दी गई थी. आंसर-की अपलोड होने के साथ ही स्टूडेंट्स अपने अंकों के आंकलन में जुट गए. जेईई एडवांस्ड-2020 में 30-सितंबर संभावित उत्तर तालिकाओं पर स्टूडेंट-फीडबैक देने की अंतिम तारीख निर्धारित थी, लेकिन संभावित उत्तर तालिकाओं को जारी करने में हुई देरी के कारण जेईई-एडवांस्ड में फीडबैक की अंतिम तारीख बदल 1-अक्टूबर कर दिया गया है. परीक्षार्थी अब 1 अक्टूबर दोपहर 12 बजे तक संभावित उत्तर तालिकाओं पर अपना फीडबैक कैंडिडेट पोर्टल से दर्ज कर सकते हैं.

देव शर्मा ने बताया कि कैंडिडेट फीडबैक पर एक्सपर्ट्स की राय लेने के बाद 5-अक्टूबर को फाइनल उत्तर तालिकाएं जारी कर दी जाएंगी. वहीं परीक्षार्थियों के रिकॉर्ड रिस्पांस शीट 30 सितंबर शाम 5 बजे तक ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध रहेगी. विद्यार्थियों इससे पूर्व रिकॉर्डेड रिस्पांस शीट से संबंधित आवश्यक कार्य पूर्ण कर लें.

पढ़ें- कोटा: भवरकुंज के पास मिला बुजुर्ग का शव

वहीं, जारी की गई संभावित उत्तर तालिकाओं के अनुसार फिजिक्स के पेपर-2 में सेक्शन-1 से प्रश्न संख्या-6 बोनस घोषित किया गया. जिसके अंक सभी विद्यार्थियों को दिए जाएंगे. इसी भाग में प्रश्न संख्या-1 में 3, 4 औऱ 5 तीनों ही संख्यात्मक उत्तर ठीक माने जाएंगे. शेष संपूर्ण प्रश्न पत्र त्रुटिहीन रहा था.

इस तरह से निकाले रेकॉर्डेड रेस्पॉन्स

कोटा के करियर काउंसलिंग एक्सपर्ट अमित आहूजा ने बताया कि विद्यार्थी जेईई-एडवांस्ड वेबसाइट पर दिए गए कैंडिडेट पोर्टल पर जाकर जेईई-एडवांस्ड, रजिस्ट्रेशन नम्बर, जन्मतिथि, रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर डालकर अपना रिकॉर्डेड रेस्पोंस निकाल सकते हैं. इस बार पूर्व में ही जेईई-एडवांस्ड पेपर जारी होने के कारण विद्यार्थियों को अपने पेपर के आंकलन का अच्छा समय मिल गया है. विद्यार्थी जारी किए गए, रिकॉर्डेड रेस्पोंस में अपनी ओर से दिए गए उत्तरों के स्टेटस के साथ-साथ क्या उत्तर दिया है, मार्क ऑफ रिव्यू में रखा है या मार्क फॉर रिव्यू में रखकर उत्तर दिया है, इस बारे में जानकारी दी गई. साथ ही प्रश्नों को क्वेश्चन आईडी के रूप में दर्शाया गया है, जारी किए गए रिकॉर्डेड रेस्पोंस विद्यार्थियों की ओर से हल किए गए प्रश्नों के ही क्रम में है. इसके साथ ही प्रश्नों के प्रकार के बारे में भी बताया गया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.