ETV Bharat / city

महज 1 हजार रुपए के विवाद में राजकुमार की बेरहमी से चाकू से गोदकर की थी हत्या...वारदात के समय वीडियो भी बनाया - Rajathan news

कोटा के अनंतपुरा थाना इलाके के विनोबा भावे नगर के पीछे स्थित बड़ा बस्ती में 2 दिन पहले मिले 12वीं के छात्र राजकुमार शर्मा के शव के मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है.

Rajkumar Sharma murder case
कोटा में छात्र की हत्या
author img

By

Published : Nov 11, 2021, 4:33 PM IST

Updated : Nov 11, 2021, 7:12 PM IST

कोटा. शहर के महावीर नगर थाना इलाके से लापता हुए 12वीं के छात्र राजकुमार शर्मा की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों राहुल कंडारा उर्फ आउ और सोनू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. राजकुमार की हत्या महज 1 हजार रुपए के लिए उसके दोस्तों ने की थी.

पुलिस आरोपियों के पीछे पिछले दो दिन से लगी हुई थी. आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए लाखेरी, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ और डग सहित कई जगह पर दबिश दी थी, लेकिन आरोपी जगह बदलते रहे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मध्य प्रदेश बॉर्डर के नजदीक से हिरासत में लिया. इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोटा में छात्र के हत्यारे गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया है कि यह वारदात महज 1000 रुपए के लिए अंजाम दी गई है. साथ ही दहशत फैलाने के लिए इन्होंने ताबड़तोड़ चाकू से वार करके हत्या करते समय का वीडियो भी बना लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही मारपीट, जानलेवा हमला, आर्म्स, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं. दोनों आरोपी किशोरावस्था से ही अपराध में लिप्त हैं. राहुल कंडारा के खिलाफ नौ अलग-अलग मामले कोटा शहर के थानों में दर्ज हैं. जबकि सोनू मीणा के खिलाफ 9 मामले आरकेपुरम थाने में ही दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें. Dead body of minor recovered: नाबालिग का मिला शव, हत्या की आशंका

हत्या कर सामान्य रूप से रहने लगे थे आरोपी

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सुनसान जगह ले जाकर युवक की हत्या कर दी थी. साथ ही उसका मोबाइल भी तोड़ कर फेंक दिया था. दोनों आरोपी राजकुमार शर्मा को मरा हुआ समझकर ही मौके से रवाना हुए थे. हत्या करने के बाद दोनों आरोपी राहुल कंडारा और सोनू मीणा घर पर आ गए.

यह भी पढ़ें. Bharatpur: दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिता-पुत्र की घर में घुसकर की गई थी हत्या

संघर्ष में इनके भी चोटें लगी थी. ऐसे में इन्होंने मरहमपट्टी कर ली. साथ ही अपने पुराने कपड़े बदलकर सामान्य रूप से रहने लगे थे, लेकिन सुनसान जगह होने के चलते 2 दिन बाद राजकुमार शर्मा की लाश पुलिस ने रिकवर की. जिसके बाद से ही यह अपने घरों से फरार हो गए और लगातार ठिकाने बदल रहे थे.

राहुल की बहन के मोबाइल से भी करवाया था रिचार्ज

मृतक राजकुमार शर्मा का मोबाइल रिचार्ज कई बार राहुल कंडारा की बहन के मोबाइल से भी करवाया गया था. इनके पैसा भी राहुल ने कई बार मांगे, लेकिन राजकुमार ने नहीं दिए थे. इसके बाद राहुल कंडारा ने बदला लेने के लिए प्लान बनाया. इसी प्लान के तहत 7 अक्टूबर को राहुल और सोनू ने राजकुमार शर्मा को बुलाया. दोस्त होने की वजह से वह आसानी से आ गया और उसे स्कूटी पर बैठा कर ही सुनसान जगह पर ले कर गए, जहां पर पहले शराब पार्टी की गई और बाद में आपसे पैसे को लेकर ही कहासुनी हुई. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने चाकू से वार शुरू कर दिए.

कोटा. शहर के महावीर नगर थाना इलाके से लापता हुए 12वीं के छात्र राजकुमार शर्मा की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर दिया है. इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों राहुल कंडारा उर्फ आउ और सोनू मीणा को गिरफ्तार कर लिया है. राजकुमार की हत्या महज 1 हजार रुपए के लिए उसके दोस्तों ने की थी.

पुलिस आरोपियों के पीछे पिछले दो दिन से लगी हुई थी. आरोपी लगातार अपने ठिकाने बदल रहे थे. पुलिस ने उनकी गिरफ्तारी के लिए लाखेरी, सवाईमाधोपुर, झालावाड़ और डग सहित कई जगह पर दबिश दी थी, लेकिन आरोपी जगह बदलते रहे. पुलिस ने दोनों आरोपियों को मध्य प्रदेश बॉर्डर के नजदीक से हिरासत में लिया. इसके बाद गिरफ्तार कर लिया गया है.

कोटा में छात्र के हत्यारे गिरफ्तार

मामले का खुलासा करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक प्रवीण जैन ने बताया है कि यह वारदात महज 1000 रुपए के लिए अंजाम दी गई है. साथ ही दहशत फैलाने के लिए इन्होंने ताबड़तोड़ चाकू से वार करके हत्या करते समय का वीडियो भी बना लिया. दोनों आरोपियों के खिलाफ पहले से ही मारपीट, जानलेवा हमला, आर्म्स, पॉक्सो और एससी-एसटी एक्ट सहित कई धाराओं में मुकदमा दर्ज हैं. दोनों आरोपी किशोरावस्था से ही अपराध में लिप्त हैं. राहुल कंडारा के खिलाफ नौ अलग-अलग मामले कोटा शहर के थानों में दर्ज हैं. जबकि सोनू मीणा के खिलाफ 9 मामले आरकेपुरम थाने में ही दर्ज हैं.

यह भी पढ़ें. Dead body of minor recovered: नाबालिग का मिला शव, हत्या की आशंका

हत्या कर सामान्य रूप से रहने लगे थे आरोपी

पुलिस का कहना है कि आरोपियों ने सुनसान जगह ले जाकर युवक की हत्या कर दी थी. साथ ही उसका मोबाइल भी तोड़ कर फेंक दिया था. दोनों आरोपी राजकुमार शर्मा को मरा हुआ समझकर ही मौके से रवाना हुए थे. हत्या करने के बाद दोनों आरोपी राहुल कंडारा और सोनू मीणा घर पर आ गए.

यह भी पढ़ें. Bharatpur: दोहरे हत्याकांड के मुख्य आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार, पिता-पुत्र की घर में घुसकर की गई थी हत्या

संघर्ष में इनके भी चोटें लगी थी. ऐसे में इन्होंने मरहमपट्टी कर ली. साथ ही अपने पुराने कपड़े बदलकर सामान्य रूप से रहने लगे थे, लेकिन सुनसान जगह होने के चलते 2 दिन बाद राजकुमार शर्मा की लाश पुलिस ने रिकवर की. जिसके बाद से ही यह अपने घरों से फरार हो गए और लगातार ठिकाने बदल रहे थे.

राहुल की बहन के मोबाइल से भी करवाया था रिचार्ज

मृतक राजकुमार शर्मा का मोबाइल रिचार्ज कई बार राहुल कंडारा की बहन के मोबाइल से भी करवाया गया था. इनके पैसा भी राहुल ने कई बार मांगे, लेकिन राजकुमार ने नहीं दिए थे. इसके बाद राहुल कंडारा ने बदला लेने के लिए प्लान बनाया. इसी प्लान के तहत 7 अक्टूबर को राहुल और सोनू ने राजकुमार शर्मा को बुलाया. दोस्त होने की वजह से वह आसानी से आ गया और उसे स्कूटी पर बैठा कर ही सुनसान जगह पर ले कर गए, जहां पर पहले शराब पार्टी की गई और बाद में आपसे पैसे को लेकर ही कहासुनी हुई. जिसके बाद दोनों आरोपियों ने चाकू से वार शुरू कर दिए.

Last Updated : Nov 11, 2021, 7:12 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.