कोटा. बेरहमी से अपनी पत्नी और बच्चे की हत्या कर देने के आरोपी पति सुनील डागर को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. आरोपी ने घटना के बाद खुद ही थाने पहुंचकर पुलिस को बताया था कि उसने अपनी पत्नी की हत्या कर दी है. उसके पास कुल्हाड़ी भी थी, जिसके बाद पुलिस ने उसे डिटेन कर लिया था. वहीं बुधवार को मामले में मुकदमा दर्ज होने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया गया है.
रामपुरा कोतवाली थानाधिकारी हंसराज मीणा का कहना है, आरोपी सुनील उर्फ पिंटू डागर को गुरुवार को न्यायालय में पेश किया जाएगा. अपनी ही पत्नी और बच्चे की हत्या के मामले में उसके खिलाफ मुकदमा मृतका सीमा के भाई प्रदीप कुमार ने मुकदमा दर्ज करवाया था. आरोपी सुनील उर्फ पिंटू डागर के खिलाफ पहले से पांच मुकदमें अलग-अलग थाना इलाकों में दर्ज हैं. वह आदतन अपराधी भी रहा है, साथ ही दुष्कर्म के मामले में सजा भी काट चुका है. उसके खिलाफ दर्ज मामलों में मारपीट, एक्साइज, आर्म्स और दुष्कर्म के मामले दर्ज हैं. इनमें से वह दुष्कर्म के मामले में सात साल की सजा भी उसे सुनाई गई थी. यह मुकदमें कैथूनीपोल, भीमगंजमंडी, दादाबाड़ी और कैथूनीपोल में दर्ज हैं.
यह भी पढ़ें: भरतपुर: लापता नाबालिग बालिका को पुलिस ने 4 घंटे में किया दस्तयाब
बता दें, 1 जून की रात आरोपी सुनील डागर पनी पत्नी सीमा पर कहासुनी के बाद हमला कर दिया था और कुल्हाड़ी से उस पर वार कर दिया, जिसके बाद घर से घसीटता हुआ बाहर सड़क पर ले आया था. उसके बाद वह बेसुध होकर जमीन पर ही पड़ी रही. साथ ही इस दौरान उसने अपने बच्चे पर भी वार कर दिया था, जिसके चलते उसके भी गंभीर चोट लगी थी. सीमा की तो मौके पर ही मौत हो गई, लेकिन बच्चे को परिजन घटना के 3 घंटे बाद अस्पताल लेकर गए. जहां पर उसे भर्ती कर लिया गया और बुधवार सुबह उपचार के दौरान 8 वर्षीय अविनाश की भी मौत हो गई. पत्नी पर हमला करने के बाद वह खुद कुल्हाड़ी लेकर रामपुरा थाने पहुंच गया था. जहां पर उसने पुलिस से खुद कहा था कि उसने पत्नी को मार दिया है, जिसके बाद पुलिस ने सुनील डागर के खिलाफ अपनी पत्नी और बेटे की हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था.
मिनी लाकडाउन खुलते ही सार्वजनिक स्थान पर जुआरियों का लगा जमावड़ा
जयपुर में कालवाड़ थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 6 जुआरियों को दबोचा है. जुआरियों से दबोचे पांच हजार आठ सौ रुपए. कालवाड थानाधिकारी गुरुदत्त ने बताया, मिनी लाकडाउन के तहत ग्रामीण क्षेत्र जनता की आवाजाही के साथ ही सार्वजनिक स्थानों पर लोगों का जमावड़ा इकठ्ठा होने लगा. कालवाड़ पीसीआर ने गश्त के दौरान जोरपुरा थाना क्षेत्र में सूचना पर हेड कांस्टेबल कुंदन सिंह कांस्टेबल राजेंद्र राजकिरण सुनील सैनी ने छः जुआरियों को जुआ खेलते सार्वजनिक स्थान धर दबोचा.
वहीं खेलने के उपकरण सहित 5,810 रुपए भी बरामद किए. पुलिस ने सभी जुआरियों को थाने ले आई. जुआरी राजेश कुमार निवासी जोरपुरा सत्यनारायण ब्राह्मण निवासी जोरपुरा चंद्रप्रकाश ब्राह्मण निवासी जोरपुरा विष्णु दत्त शर्मा निवासी जोरपुरा सीताराम शर्मा निवासी जोरपुरा अजय शर्मा निवासी जोरपुरा. सभी जुआरियों से खेलने की राशि ताश पती व अन्य उपकरण बरामद किए और कई धाराओं में मामला भी दर्ज किया.