कोटा. शहर पुलिस ने बजरी खनन माफियाओं के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है. यह अवैध खनन चंबल नदी के किनारे के गांवों में घड़ियाल सेंचुरी के एरिया में हो रहा था. इस संबंध में लंबे समय से पुलिस को शिकायत मिल रही थी. पुलिस ने यहां से 30 ट्रॉली रेत का स्टॉक को भी जब्त किया है. इसके अलावा पांच ट्रैक्टर ट्रॉली जब्त करते हुए 3 मुकदमें दर्ज किए गए हैं.
जानकारी के अनुसार कोटा शहर एसपी गौरव यादव को लगातार चंबल नदी से अवैध खनन की शिकायत मिल रही थी. यह अवैध खनन चंबल नदी के किनारे घड़ियाल सेंचुरी के देवली माचियान और नौताड़ा से हो रहा था. अवैध बजरी का परिवहन रंगपुर इलाके से ट्रैक्टर ट्रॉली के जरिए किया जा रहा था. ऐसे में पुलिस ने पहले ही टीम गठित कर जेसीबी के जरिए रंगपुर इलाके से निकलने वाले कच्चे रास्तों को खुदवा कर अवरुद्ध करा दिया.
इस दौरान रेत का स्टॉक करने वाले अवैध खनन माफिया रास्ता अवरुद्ध हो जाने के चलते स्टॉक को खुर्द बुर्द नहीं कर पाए. इसके बाद बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 30 ट्रॉली के अवैध चंबल से निकाली गई रेत जब्त की गई है.
यह भी पढ़ें- राजसमंद में कोरोना के 9 नए पॉजिटिव मामले, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 135
कार्रवाई के दौरान पुलिस के साथ खनन और वन विभाग के अधिकारी भी मौजूद रहे. इसके अलावा 5 ट्रैक्टर ट्रॉली को भी जब्त किया गया है. वहीं इस बीच तीन मुकदमें दर्ज किए गए हैं. पुलिस का कहना है कि खनन में लिप्त माफियाओं और आरोपियों को चिन्हित कर उनके खिलाफ जल्द ही प्रकरण दर्ज किए जाएंगे.