कोटा. कोरोना वायरस का कहर पूरे विश्व में फैल रहा है. ऐसे में भारत सरकार और राज्य सरकार ने कोरोना की रोकथाम के लिए लॉकडाउन कर रखा है. इसके बावजूद लोग सड़कों पर वाहन चलाते घूम रहे हैं. जिस पर पुलिस ने सख्ती बरतते हुए सड़कों पर घूम रहे वाहन चालकों को वाहन सहित गिरफ्तार किया है.
पढ़ें- पीएम मोदी के 21 दिन के लॉकडाउन के समर्थन में सीएम गहलोत, कहा- मैं प्रधानमंत्री के साथ
दादाबाड़ी थाना प्रभारी ने बताया कि राजस्थान में धारा 144 लगी होने के बावजूद लोग इसकी पालना नहीं कर रहे थे. कई लोग बेवजह सड़कों पर इधर-उधर डोलने से बाज नहीं आने पर इन पर कार्रवाई की गई है. इसमें मंगलवार को सात लोगों के खिलाफ कार्रवाई कर उनके वाहन जब्त किए गए हैं.
महावीर नगर थाना ने भी की कार्रवाई
महावीर नगर थाना अधिकारी ने भी बताया कि बेवजह वाहनों को सड़कों पर दौड़ाते नजर आए. उनको समझाया गया, लेकिन उसके बावजूद नहीं माने. इस पर धारा144 का उल्लंघन की धारा लगाकर पांच लोगों को गिरफ्तार कर वाहनों को जब्त किया गया.