कोटा. पेट्रोल पंप डीलर की फ्यूल पर वेट को कम करने को लेकर प्रदेश व्यापी हड़ताल में कोटा संभाग के भी 400 से ज्यादा पेट्रोल पंप डीलर शामिल होंगे. इसी के मद्देनजर 10 अप्रैल को सुबह 6 बजे से रात 12 बजे तक पेट्रोल-डीजल की सप्लाई बाधित रहेगी. कोटा पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी ने बताया कि हड़ताल में इमरजेंसी के वाहन दमकल और एंबुलेंस को छूट रहेगी.
उन्होंने कहा कि वेट पड़ोसी राज्य में कम होने से राजस्थान सरकार को भी नुकसान हो रहा है. साथ ही डीलर्स को भी कमीशन कम मिल पा रहा है. प्रदेश में जो बॉर्डर्स के 18 जिले हैं. वहां पर 60 फीसदी पंप बंद होने की कगार पर हैं. जो 40 फीसदी पंप चल रहे हैं. वह भी बुरी स्थिति में हैं. साथ ही उन्होंने मांग कर दी कि देश में जब जीएसटी लागू हुआ था, तब ही पेट्रोल-डीजल को भी इसके दायरे में लाना चाहिए था. क्योंकि इसमें किसी तरह की कोई चोरी संभव नहीं है. निश्चित मात्रा में ही डिपो से फ्यूल सप्लाई के लिए निकाला जाता है. जिसका वेट वही कट जाता है. इसी तरह से जीएसटी भी कट जाता और सभी राज्यों के दाम भी बराबर हो जाते हैं.
सब जीतने की स्थिति में पहुंच जाएंगे
पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन से जुड़े लोगों का तर्क है कि जब राजस्थान की सरकार भी पंजाब के समकक्ष वेट कर देगी. इससे फ्यूल के दाम 8 से 10 रुपये कम होंगे. इससे राजस्थान में फ्यूल की बिक्री बढ़ेगी. जिससे राजस्थान सरकार का भी राजस्व बढ़ जाएगा और पहले से भी ज्यादा होगा. इसके साथ ही आम व्यक्ति को भी सस्ते दाम पर फ्यूल मिल पायेगा. जिससे महंगाई भी काबू में रहेगी.
वहीं जो पेट्रोल पंप डीलर बिक्री नहीं होने के चलते बंद होने की कगार पर हैं. उन्हें भी संजीवनी मिलेगी. यहां तक कि किराये में भी कमी आयेगी. इससे सरकार, आम उपभोक्ता और पेट्रोल पंप डीलर तीनों जीतने की स्थिति में पहुंच जाएंगे. कोटा पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन ने आज अध्यक्ष तरुमीत सिंह बेदी, सचिव अशोक गुप्ता और विनय तुलसियान सहित एक प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलेक्टर को भी ज्ञापन सौंपा है.
पड़ोसी राज्यों में 8 से 10 रुपये लीटर सस्ता है फ्यूल
पेट्रोल पंप डीलर एसोसिएशन के सचिव अशोक गुप्ता का कहना है कि कोटा संभाग में रोज डीजल 10 और पेट्रोल 5 लाख लीटर बिक्री होता है. ऐसे में उपभोक्ताओं को हड़ताल होने के चलते यह सुविधा नहीं मिल पाएगी. साथ ही उन्होंने कहा कि राजस्थान में वेट ज्यादा होने के चलते महंगा फ्यूल मिल रहा है. जबकि दिल्ली, पंजाब, हरियाणा और यूपी में 8 से 10 रुपये सस्ता पेट्रोल-डीजल है. इसी तरह से गुजरात में 5 से 6 व मध्यप्रदेश में एक 1 से 2 लीटर सस्ता पेट्रोल डीजल मिलता है. वेट समकक्ष होने से उपभोक्ताओं को भी फायदा होगा.