कोटा. शहर के बोरखेड़ा थाना इलाके में फ्लाईओवर के नीचे की ओर से गुजर रही दिल्ली-मुंबई रेलवे लाइन पर एक व्यक्ति की मौत हो गई. युवक की मौत ट्रेन की चपेट में आने से हुई. वहीं इस हादसे में मरने वाले व्यक्ति की कोई शिनाख्त नहीं हुई है. पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए एमबीएस मोर्चरी में रखवाया है.
पूरे घटनाक्रम की बात करें तो दिल्ली-मुम्बई रेलवे लाइन पर क्षत विक्षत हालात में अज्ञात व्यक्ति के शव मिला. जिसके बाद लोगों ने तुरंत इसकी सूचना बोरखेड़ा थाना पुलिस को दी. सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर एमबीएस मोर्चरी में शिफ्ट कराया.
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक रेलवे लाइन पर ट्रेन की चपेट में आने से व्यक्ति का शव बुरी तरह क्षत-विक्षत हो गया. उसके दोनों हाथ और एक पैर कटकर अलग हो गए. ट्रेन से व्यक्ति के कटने की सूचना पर बोरखेड़ा फ्लाईओवर पर सैकड़ों लोगों का हुजूम जमा हो गया. सूचना पर मौके पर पहुंची बोरखेड़ा थाना पुलिस ने शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. दूसरी तरफ पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति का मामला दर्ज कर शिनाख्त शुरू कर दी है.