ETV Bharat / city

कोटा: दोबारा संचालित हुई सिटी बस, लोगों ने पूजा-अर्चना कर बांटी मिठाई - कोटा में दोबारा सिटी बस सेवा चालू

कोटा में 2 महीने से बंद पड़ी सिटी बसों के दोबारा संचालित होने पर लोगों ने इसका स्वागत किया है. लोगों ने सिटी बसों को लगातार चालू रखने की मांग की है. 'सिटी बस बचाओ समिति' और 'हम लोग' संस्था के लोगों ने भी सिटी बस शुरू करने पर खुशी जताई.

city bus transport restart in Kota, city bus transport in Kota, कोटा में दोबारा सिटी बस सेवा चालू
कोटा में दोबारा सिटी बस चलने से लोग खुश
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 5:20 PM IST

कोटा. शहर की सड़कों पर अब नगरीय परिवहन सेवा की सिटी बसें दोबारा उतर गईं हैं. ये बसें 2 महीने से बंद पड़ीं थीं. शहरवासियों ने भी बसों के दोबारा शुरू होने का स्वागत किया है. लोगों का कहना है, कि उन्हें पिछले 2 महीने से परेशानी झेलनी पड़ रही थी. लोगों की मांग है, कि सिटी बसों को लगातार चलाया जाए.

कोटा में दोबारा सिटी बस चलने से लोग खुश

बस में सफर कर रहे स्टूडेंट, दिव्यांग और महिलाओं का कहना है, कि उन्हें अब लंबी दूरी के सफर के लिए बार-बार साधन नहीं बदलना होगा. ऑटो में 5 गुना किराया लगता था. अब वे सस्ते में ही सफर कर लेंगे. बता दें, कि कोटा बस सर्विस लिमिटेड की तरफ से शहर में 10 रूटों पर 24 सिटी बसें चलाई जा रहीं हैं. बता दें, कि सिटी बसों का संचालन कर रही आर्या ट्रांस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान नहीं होने के चलते बसें बंद थीं.

ये पढ़ेंः हाल-ए-सरकार : विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन और पेंशन तो बढ़े, लेकिन अब तक लागू नहीं हो पाए

सिटी बस दोबारा शुरू होने पर की पूजा

पिछले एक महीने से संघर्ष कर रही कोटा सिटी बस बचाओ समिति और हम लोग संस्था के लोगों ने भी बस शुरू होने का स्वागत किया है. उन्होंने एरोड्रम सर्किल पर सिटी बसों की पूजा की. संस्था ने यात्रियों का मुंह मीठा कराया और उनके साथ खुशियां बांटीं.

कोटा. शहर की सड़कों पर अब नगरीय परिवहन सेवा की सिटी बसें दोबारा उतर गईं हैं. ये बसें 2 महीने से बंद पड़ीं थीं. शहरवासियों ने भी बसों के दोबारा शुरू होने का स्वागत किया है. लोगों का कहना है, कि उन्हें पिछले 2 महीने से परेशानी झेलनी पड़ रही थी. लोगों की मांग है, कि सिटी बसों को लगातार चलाया जाए.

कोटा में दोबारा सिटी बस चलने से लोग खुश

बस में सफर कर रहे स्टूडेंट, दिव्यांग और महिलाओं का कहना है, कि उन्हें अब लंबी दूरी के सफर के लिए बार-बार साधन नहीं बदलना होगा. ऑटो में 5 गुना किराया लगता था. अब वे सस्ते में ही सफर कर लेंगे. बता दें, कि कोटा बस सर्विस लिमिटेड की तरफ से शहर में 10 रूटों पर 24 सिटी बसें चलाई जा रहीं हैं. बता दें, कि सिटी बसों का संचालन कर रही आर्या ट्रांस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान नहीं होने के चलते बसें बंद थीं.

ये पढ़ेंः हाल-ए-सरकार : विधायकों और पूर्व विधायकों के वेतन और पेंशन तो बढ़े, लेकिन अब तक लागू नहीं हो पाए

सिटी बस दोबारा शुरू होने पर की पूजा

पिछले एक महीने से संघर्ष कर रही कोटा सिटी बस बचाओ समिति और हम लोग संस्था के लोगों ने भी बस शुरू होने का स्वागत किया है. उन्होंने एरोड्रम सर्किल पर सिटी बसों की पूजा की. संस्था ने यात्रियों का मुंह मीठा कराया और उनके साथ खुशियां बांटीं.

Intro:
बीते 2 माह से बंद पड़ी सिटी बसों के दोबारा संचालित होने पर इनमें सफर करने वाले लोगों ने इसका स्वागत भी किया है. लोगों का कहना है कि उन्हें बीते 2 माह से परेशानी झेलनी पड़ रही थी. जिसका समाधान आज हो गया है. साथ ही लोगों ने मांग की है कि सिटी बसों को लगातार निरंतर चलाया जाए. अब यह बीच में बंद नहीं हो. जिससे उन्हें परेशानी होती.


Body:कोटा.
कोटा शहर की सड़कों पर अब नगरीय परिवहन सेवा की सिटी बसें दोबारा उतर गई है. यह बसें बीते 2 माह से बंद पड़ी थी. बसों के दोबारा संचालित होने पर इनमें सफर करने वाले लोगों ने इसका स्वागत भी किया है. लोगों का कहना है कि उन्हें बीते 2 माह से परेशानी झेलनी पड़ रही थी. जिसका समाधान आज हो गया है. साथ ही लोगों ने मांग की है कि सिटी बसों को लगातार निरंतर चलाया जाए. अब यह बीच में बंद नहीं हो. जिससे उन्हें परेशानी होती.
बस में सफर कर रहे हैं स्टूडेंट, दिव्यांग और महिलाओं का कहना है कि उन्हें अब लंबी दूरी के सफर के लिए बार-बार साधन नहीं बदलना होगा. साथ ही ऑटो में जहां पर उनका 5 गुना किराया लगता था, अब वह सस्ते में ही सफर कर लेंगे.




Conclusion:इसके साथ ही बसों को चलाने को लेकर पिछले एक माह से संघर्षरत कोटा सिटी बस बचाओ समिति और हम लोग संस्था के लोगों ने भी बस शुरू होने का स्वागत किया है. उन्होंने एरोड्रम सर्किल पर सिटी बसों की पूजा की और बस के द्वारा संचालित होने पर नारियल फोड़ा. साथ ही सिटी बस चालक और परिचालक को फूल माला पहनाकर स्वागत किया. सिटी बस के द्वारा संचालित होने पर संस्था के लोगों ने यात्रियों का मुंह मीठा कराया और उनके साथ खुशियां बांटी.

आपको बता दें कि कोटा बस सर्विस लिमिटेड की तरफ से शहर में 24 सिटी बसें 10 रूटों पर संचालित की जा रही है, जो बीते 2 माह से इनको संचालन कर रही आर्या ट्रांस सॉल्यूशन प्राइवेट लिमिटेड को भुगतान नहीं होने के चलते बंद थी.


बाइट का क्रम

बाइट-- शफीक खान, सिटी बस यात्री
बाइट-- अंकित मीणा, स्टूडेंट
बाइट-- संगीता मीणा, दिव्यांग
बाइट-- कुंदन चीता, आंदोलनकर्ता
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.