ETV Bharat / city

Parsadilal meena kota visit: कोरोना के नए वेरिएंट ओमीक्रोन से चिकित्सा मंत्री परसादी लाल मीणा चिंतित, कहा- हर मरीज की कराई जाएगी जिनोम सीक्वेंसिंग

चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा पहली बार कोटा दौरे (Parsadilal meena kota visit) पर रहे. यहां ईटीवी भारत से विशेष बातचीत में उन्होंने ओमीक्रोन को लेकर चिंती जताई और कहा कि हर मरीज की कराई जिनोम सीक्वेंसिंग जाएगी और उसकी निगरानी भी की जाएगी. वहीं रैली को लेकर यह भी कहा कि ग्रामीण इलाकों में पंचायत राज चुनाव हैं, वहां कोई हस्तक्षेप नहीं होगा. शहरी क्षेत्र के लोगों को रैली में जरूर आमंत्रित करेंगे.

Parsadilal meena kota visit , parsadilal meena conversation with etv bharat
ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री चिंतित
author img

By

Published : Dec 5, 2021, 6:29 PM IST

Updated : Dec 5, 2021, 8:42 PM IST

कोटा. जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा रविवार को पहली बार कोटा दौरे (Parsadilal meena kota visit) पर आए. यहां पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पंचायत राज के चुनाव हैं. वहां पर हम किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे. चुनाव अपनी जगह पर चलते रहेंगे, लेकिन शहरी क्षेत्र के लोगों को रैली के लिए जरूर आमंत्रित करेंगे और बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में जाएंगे. जिले में चुनाव पर उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री का काम सरकार की योजनाओं का जिले में किस तरह से क्रियान्वयन हो रहा है, उसकी मॉनिटरिंग करना है. बाकी कार्यकर्ताओं का काम चुनाव का है.

मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी किसी भी तरह का कोई केस राजस्थान में नहीं दर्ज हुआ है. एक व्यक्ति जो दक्षिण अफ्रीका से आया था, वह एमएमएस अस्पताल में भर्ती है. उसकी पूरी निगरानी करी जा रही है. साथ ही जितने भी केस आएंगे उनका जिनोम सीक्वेंसिंग (Genome sequencing for covid patient) करवाया जाएगा. दक्षिण अफ्रीका से आए हुए मरीज का भी जिनोम सीक्वेंसिंग करवाने के लिए भेजा गया है.

ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री चिंतित

पढ़ें.Exclusive: किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद वितरण करने में केंद्र सरकार फेल: लाल चंद कटारिया

उन्होंने कहा कि कोटा जिले के अधिकारियों से कई जानकारियां ली गईं हैं. किसी भी तरह की शिकायत अभी चिकित्सा सेवाओं को लेकर नहीं है. उन्होंने कहा कि जेकेलोन से लेकर मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों को भी ठीक से दुरुस्त किया जाएगा. तीसरी लहर की कोई आशंका है, तो उसका भी मुकाबला करेंगे. ऑक्सीजन प्लांट से लेकर दवाइयां और इंजेक्शन सब कुछ पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सकों की कमी के बारे में भी उन्होंने कहा कि कमी अभी प्रदेश में नहीं है.

परसादी लाल मीणा ने कहा कि महंगाई हटाओ रैली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी आएंगे और उन्होंने अच्छा मौका राजस्थान को दिया है. पहली बार राजस्थान के इतिहास में राष्ट्र रैली राजस्थान में हो रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी कांग्रेस की मशीनरी और सरकार काम करेगी. ऐसा मौका हमें मिला है, निश्चित रूप से इसका लाभ हम उठाएंगे.

कोटा से 10 हजार से ज्यादा लोग रैली में शामिल होंगे

जिले के दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा और कोटा कांग्रेस संगठन के प्रभारी जीआर खटाना ने जयपुर में कांग्रेस की होने वाली महंगाई हटाओ रैली के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में कार्यकर्ताओं से चर्चा की. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि कोटा से 10,000 से ज्यादा लोग रैली में शामिल होंगे. यहां 150 वाहनों से लोग रैली में पहुंचेंगे.

पढ़ें. Amit Shah Visit To Jaipur : गहलोत सरकार को नहीं गिराएंगे, बल्कि 2023 में दो तिहाई बहुमत से लौटेंगे सत्ता में - अमित शाह

दोनों नेताओं ने कहा कि महगाई से आमजन परेशान हैं यह ऐसा मुद्दा है, जिससे आम आदमी परेशान है. इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी कांग्रेस काम करेगी. इसमें पार्षद महापौर, विधायक और जिला अध्यक्ष सभी समन्वय बनाकर काम करेंगे. यहां से विधायक और प्रदेश की जोड़ी इस मंत्री शांति धारीवाल ने भी संगठन को निर्देशित किया है कि हर वार्ड से बस जयपुर जाएगी.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे पर मीडिया ने जब सवाल चिकित्सा मंत्री से किया तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी ऐसी किसी भी तरह की गाइडलाइन नहीं होने का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई की मार चल रही है और हम पूरे कोविड-19 के प्रोटोकॉल से इस रैली को आयोजित करेंगे. गांव से ही आदमी मास्क पहनकर रैली में पहुंचेगा. कोरोना से हम महंगाई जैसे अहम मुद्दे को नहीं छोड़ सकते हैं.

पढ़ें. Dotasara press conference: शाह के दौरे पर डोटासरा का वार, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को सीएम लॉन्च करने आए अमित शाह, शीर्ष नेता दरकिनार

कांग्रेस जिला अध्यक्ष के इस्तीफे पर बोले जीआर खटाना

कोटा जिले के संगठन प्रभारी जीआर खटाना ने हुए कहा कि उन्होंने विधायक रामनारायण मीणा और कांग्रेस देहात के जिलाध्यक्ष सरोज मीणा के बीच में पंचायतराज चुनाव में टिकट वितरण के लिए हुए विवाद में तालमेल बैठाने की कोशिश की थी. कुछ चीजें हाईकमान ने तय की थी कि किन विधायकों को टिकट देना है. इसके चलते ही तीन से चार टिकट को लेकर विवाद अंतिम समय तक चला है. उन्होंने कहा कि सरोज मीणा ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अभी बस स्वीकार नहीं हुआ है. इस पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और हाईकमान ही निर्णय लेगा. सरोज मीणा ने अपनी भावना व्यक्त की है. जब जीआर खटाना से पूछा गया कि रामनाथ विधायक रामनारायण मीणा ने कहा है कि अभी कोई संगठन नहीं है, इस पर उन्होंने कहा कि हाईकमान ने ही निवर्तमान जिला अध्यक्षों को कार्य सौंपा हुआ था और अभी भी उनकी नेम प्लेट कार्यालय पर लगी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरोज मीणा के इस्तीफा देने से किसी तरह का कोई नुकसान पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस को नहीं होगा.

बीजेपी पांचवें व छठे नंबर पर होगी

जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि मोदी सरकार की वजह से पेट्रोल-डीजल और खाद्य तेलों में महंगाई है. पहले मनमोहन सरकार में क्रूड ऑयल के दाम आसमान पर थे, लेकिन 65 रुपए से ज्यादा महंगाई नहीं बढ़ी थी. राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वैट पिछली भाजपा शासन के बराबर ही है. मोदी सरकार 42 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. आज पेट्रोल और डीजल के भाव 100 रुपए से ज्यादा है. हमने सिलेंडर के भाव 380 रुपए पर छोड़े थे, लेकिन आज 1000 हो गए हैं. महंगाई इसी तरह से रही तो विधानसभा चुनाव में जहां पर बीजेपी तीसरे व चौथे नंबर पर पहुंच गई है, आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यह पांचवें व छठे नंबर पर होगी.

कोटा. जिले का प्रभारी मंत्री बनने के बाद चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री परसादी लाल मीणा रविवार को पहली बार कोटा दौरे (Parsadilal meena kota visit) पर आए. यहां पर ईटीवी भारत से विशेष बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि ग्रामीण इलाकों में पंचायत राज के चुनाव हैं. वहां पर हम किसी तरह का कोई हस्तक्षेप नहीं करेंगे. चुनाव अपनी जगह पर चलते रहेंगे, लेकिन शहरी क्षेत्र के लोगों को रैली के लिए जरूर आमंत्रित करेंगे और बड़ी संख्या में लोग कार्यक्रम में जाएंगे. जिले में चुनाव पर उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री का काम सरकार की योजनाओं का जिले में किस तरह से क्रियान्वयन हो रहा है, उसकी मॉनिटरिंग करना है. बाकी कार्यकर्ताओं का काम चुनाव का है.

मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि वायरस के नए वेरिएंट ओमीक्रोन को लेकर उन्होंने कहा कि अभी किसी भी तरह का कोई केस राजस्थान में नहीं दर्ज हुआ है. एक व्यक्ति जो दक्षिण अफ्रीका से आया था, वह एमएमएस अस्पताल में भर्ती है. उसकी पूरी निगरानी करी जा रही है. साथ ही जितने भी केस आएंगे उनका जिनोम सीक्वेंसिंग (Genome sequencing for covid patient) करवाया जाएगा. दक्षिण अफ्रीका से आए हुए मरीज का भी जिनोम सीक्वेंसिंग करवाने के लिए भेजा गया है.

ओमीक्रोन को लेकर स्वास्थ्य मंत्री चिंतित

पढ़ें.Exclusive: किसानों को पर्याप्त मात्रा में खाद वितरण करने में केंद्र सरकार फेल: लाल चंद कटारिया

उन्होंने कहा कि कोटा जिले के अधिकारियों से कई जानकारियां ली गईं हैं. किसी भी तरह की शिकायत अभी चिकित्सा सेवाओं को लेकर नहीं है. उन्होंने कहा कि जेकेलोन से लेकर मेडिकल कॉलेज और अन्य अस्पतालों को भी ठीक से दुरुस्त किया जाएगा. तीसरी लहर की कोई आशंका है, तो उसका भी मुकाबला करेंगे. ऑक्सीजन प्लांट से लेकर दवाइयां और इंजेक्शन सब कुछ पर्याप्त मात्रा में मौजूद है. सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सकों की कमी के बारे में भी उन्होंने कहा कि कमी अभी प्रदेश में नहीं है.

परसादी लाल मीणा ने कहा कि महंगाई हटाओ रैली में कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी के साथ राहुल गांधी भी आएंगे और उन्होंने अच्छा मौका राजस्थान को दिया है. पहली बार राजस्थान के इतिहास में राष्ट्र रैली राजस्थान में हो रही है. इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी कांग्रेस की मशीनरी और सरकार काम करेगी. ऐसा मौका हमें मिला है, निश्चित रूप से इसका लाभ हम उठाएंगे.

कोटा से 10 हजार से ज्यादा लोग रैली में शामिल होंगे

जिले के दौरे पर आए चिकित्सा मंत्री प्रसादी लाल मीणा और कोटा कांग्रेस संगठन के प्रभारी जीआर खटाना ने जयपुर में कांग्रेस की होने वाली महंगाई हटाओ रैली के संबंध में जिला कांग्रेस कमेटी के दफ्तर में कार्यकर्ताओं से चर्चा की. साथ ही उन्होंने दावा किया है कि कोटा से 10,000 से ज्यादा लोग रैली में शामिल होंगे. यहां 150 वाहनों से लोग रैली में पहुंचेंगे.

पढ़ें. Amit Shah Visit To Jaipur : गहलोत सरकार को नहीं गिराएंगे, बल्कि 2023 में दो तिहाई बहुमत से लौटेंगे सत्ता में - अमित शाह

दोनों नेताओं ने कहा कि महगाई से आमजन परेशान हैं यह ऐसा मुद्दा है, जिससे आम आदमी परेशान है. इस रैली को सफल बनाने के लिए पूरी कांग्रेस काम करेगी. इसमें पार्षद महापौर, विधायक और जिला अध्यक्ष सभी समन्वय बनाकर काम करेंगे. यहां से विधायक और प्रदेश की जोड़ी इस मंत्री शांति धारीवाल ने भी संगठन को निर्देशित किया है कि हर वार्ड से बस जयपुर जाएगी.
कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रोन के खतरे पर मीडिया ने जब सवाल चिकित्सा मंत्री से किया तो उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का कार्यक्रम भी हुआ है. साथ ही उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट ने भी ऐसी किसी भी तरह की गाइडलाइन नहीं होने का जिक्र किया है. उन्होंने कहा कि देश की जनता महंगाई की मार चल रही है और हम पूरे कोविड-19 के प्रोटोकॉल से इस रैली को आयोजित करेंगे. गांव से ही आदमी मास्क पहनकर रैली में पहुंचेगा. कोरोना से हम महंगाई जैसे अहम मुद्दे को नहीं छोड़ सकते हैं.

पढ़ें. Dotasara press conference: शाह के दौरे पर डोटासरा का वार, कहा- गजेंद्र सिंह शेखावत को सीएम लॉन्च करने आए अमित शाह, शीर्ष नेता दरकिनार

कांग्रेस जिला अध्यक्ष के इस्तीफे पर बोले जीआर खटाना

कोटा जिले के संगठन प्रभारी जीआर खटाना ने हुए कहा कि उन्होंने विधायक रामनारायण मीणा और कांग्रेस देहात के जिलाध्यक्ष सरोज मीणा के बीच में पंचायतराज चुनाव में टिकट वितरण के लिए हुए विवाद में तालमेल बैठाने की कोशिश की थी. कुछ चीजें हाईकमान ने तय की थी कि किन विधायकों को टिकट देना है. इसके चलते ही तीन से चार टिकट को लेकर विवाद अंतिम समय तक चला है. उन्होंने कहा कि सरोज मीणा ने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन अभी बस स्वीकार नहीं हुआ है. इस पर पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा और हाईकमान ही निर्णय लेगा. सरोज मीणा ने अपनी भावना व्यक्त की है. जब जीआर खटाना से पूछा गया कि रामनाथ विधायक रामनारायण मीणा ने कहा है कि अभी कोई संगठन नहीं है, इस पर उन्होंने कहा कि हाईकमान ने ही निवर्तमान जिला अध्यक्षों को कार्य सौंपा हुआ था और अभी भी उनकी नेम प्लेट कार्यालय पर लगी हुई है. साथ ही उन्होंने कहा कि सरोज मीणा के इस्तीफा देने से किसी तरह का कोई नुकसान पंचायत राज चुनाव में कांग्रेस को नहीं होगा.

बीजेपी पांचवें व छठे नंबर पर होगी

जिले के प्रभारी मंत्री परसादी लाल मीणा ने कहा कि मोदी सरकार की वजह से पेट्रोल-डीजल और खाद्य तेलों में महंगाई है. पहले मनमोहन सरकार में क्रूड ऑयल के दाम आसमान पर थे, लेकिन 65 रुपए से ज्यादा महंगाई नहीं बढ़ी थी. राजस्थान में पेट्रोल डीजल पर वैट पिछली भाजपा शासन के बराबर ही है. मोदी सरकार 42 रुपए एक्साइज ड्यूटी वसूल रही है. आज पेट्रोल और डीजल के भाव 100 रुपए से ज्यादा है. हमने सिलेंडर के भाव 380 रुपए पर छोड़े थे, लेकिन आज 1000 हो गए हैं. महंगाई इसी तरह से रही तो विधानसभा चुनाव में जहां पर बीजेपी तीसरे व चौथे नंबर पर पहुंच गई है, आने वाले विधानसभा और लोकसभा चुनाव में यह पांचवें व छठे नंबर पर होगी.

Last Updated : Dec 5, 2021, 8:42 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.