कोटा. कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए पिछले 3 महीने लॉकडाउन लागू है. ऐसे में सबकी आर्थिक स्थिति खराब हो गई है. कई लोग बेरोजगार हो गए. लोगों के सामने नौकरी और पैसे की समस्या खड़ी हो गई है. वहीं इस लॉकडाउन में स्कूल भी बंद हैं. लेकिन निजी स्कूल संचालक फीस के लिए अभिभावकों पर दबाव बना रहे हैं. अभिभावक भी फीस में रियायत की मांग को लेकर स्कूल संचालकों से निवेदन कर रहे हैं. लेकिन स्कूल संचालक मान नहीं रहे.
ऐसे में अभिभावक प्रदर्शन करने को मजबूर हो रहे हैं. सोमवार को कोटा के तलवंडी स्थित एक निजी स्कूल के बाहर अभिभावकों ने प्रदर्शन किया. अभिभावकों ने स्कूल प्रशासन से वार्ता कर बच्चों की फीस माफ करने या फीस में रियायत देने की बात करने गए थे. लेकिन स्कूल प्रबंधन के बात नहीं बनने पर अभिभावकों ने स्कूल के बाहर ही प्रदर्शन किया.
ये पढ़ें: कोटा में भी कांग्रेस का 'हल्ला बोल', प्रदर्शन के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां
अभिभावकों ने बताया कि स्कूल वाले बार-बार मैसेज कर फीस जमा करवाने के लिए प्रेशर डाल रहे हैं. यह कोटा के स्कूल की बात नहीं है पूरे इंडिया के स्कूल वाले पेरेंट्स को परेशान कर रहे हैं. हमारा कहना है कि जब स्कूल ही बंद थे तो फीस किस बात की दें. अभिभावकों ने कहा कि, हम चाहते हैं कि जब तक स्कूल न खुले तब तक हम से फीस न ली जाए. हम ऑनलाइन पढ़ाई से खुश नहीं हैं.
ये पढ़ें: कोटा: एम्बुलेंस से निकलकर भागे 2 कोरोना पॉजिटिव मरीज, अस्पताल प्रशासन में मचा हड़कंप
बता दें कि, अभिभावकों का कहना है कि, जब तक स्कूल का दोबारा संचालन शुरू नहीं हो जाता, तब तक वह लोग फीस नहीं देंगे. लेकिन स्कूल प्रशासन अभिभावकों की बात को नकार रहा है. जिससे अभिभावकों में रोष व्याप्त हो गया और सोमवार को अभिभावकों ने स्कूल के बाहर प्रदर्शन किया. अभिभावक इस मामले को लेकर जिला प्रशासन, शिक्षा विभाग में स्कूल के खिलाफ शिकायत देने की तैयारी कर रहे हैं.