कोटा. जिले के थर्मल पावर प्लांट में एक बार फिर से पैंथर ने थर्मल कर्मचारियों में दशहतगर्दी फैलाई है. सोशल मीडिया पर यह वीडियो वायरल हो रहा है. जिसे कोटा थर्मल पावर प्लांट का होने का दावा किया गया है. वीडियो में एक पैंथर चलता हुआ नजर आ रहा है.
थर्मल सूत्रों के मुताबिक बीती रात को यह पैंथर थर्मल पावर प्लांट के नए वेगन टिप्पलर के पास विचरण करता हुआ दिखाई दिया. ऐसे में वहां काम करने वाले थर्मल कर्मचारियों ने यह वीडियो अपने मोबाइल फोन में कैद किया. जिसमें पैंथर स्पष्ट नजर आ रहा है.
पढ़ेंः कोटाः अमृता हाट मेले में महिलाओं ने स्वयं उत्पादनों की लगाई स्टॉल
इस वीडियो के वायरल होने के बाद कोटा थर्मल पावर प्लांट में कार्यरत कर्मचारियों में पैंथर के मूवमेंट के होने से दशहत फैल गई है. थर्मल कर्मचारियों ने इस पैंथर को वन विभाग से पकड़वाने की मांग की है. हालांकि थर्मल प्रशासन ने इस वीडियो के कोटा थर्मल पावर प्लांट के होने की पुष्टि नहीं की है.