ETV Bharat / city

कोटा: मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल और एसएसबी में 21 जून से शुरू होगी ओपीडी और इनडोर सेवाएं

कोटा मेडिकल कॉलेज प्रबंधन (Kota Medical College Management) ने निर्णय लिया है कि 21 जून से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओपीडी और इनडोर सेवाएं शुरू कर दी जाएगी. मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने बैठक लेते हुए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह ओपीडी और इनडोर के लिए यूनिट और चिकित्सकों का प्लान बना दें.

Kota Medical College, kota news
कोटा मेडिकल कॉलेज
author img

By

Published : Jun 15, 2021, 11:05 PM IST

कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में उपयोग लिया जा रहा था. लेकिन कोविड-19 के मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि अगले सप्ताह यानि सोमवार से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओपीडी और इनडोर सेवाएं शुरू कर दी जाएगी.

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने मंगलवार को बैठक लेते हुए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह ओपीडी और इनडोर के लिए यूनिट और चिकित्सकों का प्लान बना दें. इसके साथ ही सोमवार से सभी चिकित्सकों और यूनिट के अनुसार ड्यूटी भी लगा दी जाए. साथ ही दोनों अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे ओपीडी व इनडोर को देखते हुए व्यवस्थाएं करें. साथ नर्सिंगकर्मी और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगा दें.

पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सौगात, इटावा और सुल्तानपुर CHC अस्पताल को जल्द मिलेगी सोनोग्राफी मशीन

इसके साथ ही लैब और अन्य ऑपरेशन थिएटर के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है. ऐसे में सोमवार से मरीजों की भर्ती अस्पतालों में शुरू हो जाएगी और इसके तुरंत बाद ही अगले एक-दो दिनों में मरीजों के रूटीन की सर्जरी भी शुरू हो जाएगी. प्राचार्य डॉ. सरदाना ने बताया कि नेफ्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और यूरोलॉजी का इनडोर भी सुपर स्पेशियिलिटी ब्लॉक में ही संचालित किया जाएगा. साथ ही अन्य सभी स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी भी यहीं संचालित की जाएगी. इसके अलावा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में आरओ प्लांट स्थापित करवा दिया गया है. ऐसे में डायलिसिस भी अब इसी ब्लॉक में मरीजों की हुआ करेगी.

इमरजेंसी चलेगी जिरियाट्रिक ब्लॉक में

नए अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं जिरियाट्रिक ब्लॉक में संचालित होगी. इसके साथ ही वर्तमान में जो इमरजेंसी ब्लॉक 4 नंबर गेट के पास है, वहां से कोविड-19 के मरीजों के लिए आउटडोर और जरूरत पड़ने पर भर्ती करने की व्यवस्था होगी. नए अस्पताल की बिल्डिंग में 150 बेड कोविड-19 के लिए रिजर्व रखे जाएंगे. वहीं स्पेशियलिटी ब्लॉक के आईसीयू को कोविड-19 के लिए रिजर्व रखा गया है. वहां पर अभी भी मरीज भर्ती है.

कोटा. कोटा मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक को कोविड-19 डेडिकेटेड हॉस्पिटल के रूप में उपयोग लिया जा रहा था. लेकिन कोविड-19 के मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही मेडिकल कॉलेज प्रबंधन ने निर्णय लिया है कि अगले सप्ताह यानि सोमवार से मेडिकल कॉलेज के नए अस्पताल और सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में ओपीडी और इनडोर सेवाएं शुरू कर दी जाएगी.

मेडिकल कॉलेज प्राचार्य डॉ. विजय सरदाना ने मंगलवार को बैठक लेते हुए सभी विभागाध्यक्षों को निर्देशित किया है कि वह ओपीडी और इनडोर के लिए यूनिट और चिकित्सकों का प्लान बना दें. इसके साथ ही सोमवार से सभी चिकित्सकों और यूनिट के अनुसार ड्यूटी भी लगा दी जाए. साथ ही दोनों अस्पतालों के अधीक्षकों को निर्देशित किया है कि वे ओपीडी व इनडोर को देखते हुए व्यवस्थाएं करें. साथ नर्सिंगकर्मी और पैरामेडिकल स्टाफ की ड्यूटी भी लगा दें.

पढ़ें- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की सौगात, इटावा और सुल्तानपुर CHC अस्पताल को जल्द मिलेगी सोनोग्राफी मशीन

इसके साथ ही लैब और अन्य ऑपरेशन थिएटर के लिए भी निर्देशित कर दिया गया है. ऐसे में सोमवार से मरीजों की भर्ती अस्पतालों में शुरू हो जाएगी और इसके तुरंत बाद ही अगले एक-दो दिनों में मरीजों के रूटीन की सर्जरी भी शुरू हो जाएगी. प्राचार्य डॉ. सरदाना ने बताया कि नेफ्रोलॉजी, प्लास्टिक सर्जरी और यूरोलॉजी का इनडोर भी सुपर स्पेशियिलिटी ब्लॉक में ही संचालित किया जाएगा. साथ ही अन्य सभी स्पेशियलिटी विभागों की ओपीडी भी यहीं संचालित की जाएगी. इसके अलावा सुपर स्पेशियलिटी ब्लॉक में आरओ प्लांट स्थापित करवा दिया गया है. ऐसे में डायलिसिस भी अब इसी ब्लॉक में मरीजों की हुआ करेगी.

इमरजेंसी चलेगी जिरियाट्रिक ब्लॉक में

नए अस्पताल की इमरजेंसी सेवाएं जिरियाट्रिक ब्लॉक में संचालित होगी. इसके साथ ही वर्तमान में जो इमरजेंसी ब्लॉक 4 नंबर गेट के पास है, वहां से कोविड-19 के मरीजों के लिए आउटडोर और जरूरत पड़ने पर भर्ती करने की व्यवस्था होगी. नए अस्पताल की बिल्डिंग में 150 बेड कोविड-19 के लिए रिजर्व रखे जाएंगे. वहीं स्पेशियलिटी ब्लॉक के आईसीयू को कोविड-19 के लिए रिजर्व रखा गया है. वहां पर अभी भी मरीज भर्ती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.