कोटा. इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम- एडवांस 2021 (JEE Advanced 2021 Online Registration) के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन शेड्यूल में फिर बदलाव किया है. बदले गए शेड्यूल के अनुसार विद्यार्थी 21 सितंबर रात्रि 12 बजे के पहले तक इंजीनियरिंग प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे. हालांकि विद्यार्थियों के लिए ध्यान देने की बात यह है कि आवेदन की तारीख आईआईटी खड़गपुर ने बढ़ाई है, जब की फीस जमा करने की तिथि नहीं बढ़ाई है. ऐसे में 21 सितंबर रात्रि 12 बजे के पहले ही विद्यार्थियों को फीस भी जमा करनी होगी.
कोटा के एजुकेशन एक्सपर्ट देव शर्मा ने बताया कि पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जेईई एडवांस्ड 2021 के ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 20 सितंबर थी. जिसे विद्यार्थी हित में बढ़ा दिया गया है. इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी खड़गपुर ने जॉइंट एंट्रेंस एग्जाम एडवांस्ड 2021 प्रवेश परीक्षा के ऑनलाइन आवेदन में कैटेगरी सर्टिफिकेट 2 अक्टूबर तक अपलोड करने की बाध्यता से मुक्त कर दिया है. जिन विद्यार्थियों को कैटेगरी सर्टिफिकेट अपलोड करने में परेशानी आ रही है, वे इस कैटेगरी सर्टिफिकेट को जोसा रिपोर्टिंग के दौरान अपलोड कर सकेंगे.
देव शर्मा ने बताया कि कैटेगरी विद्यार्थी फिलहाल सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म की सहायता से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया पूर्ण करें. सेल्फ डिक्लेरेशन फॉर्म के परफॉर्मा जेईई एडवांस्ड 2021 की ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है. कैटेगरी सर्टिफिकेट बनवाने के लिए विद्यार्थियों के पास काफी समय है. ये सर्टिफिकेट 1 अप्रैल 2021 के बाद में जारी किए गए ओबीसी एनसीएल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी सर्टिफिकेट्स ही मान्य होंगे. देव शर्मा ने यह भी बताया कि 1 अप्रैल 2021 के बाद जारी किए गए ओबीसी एनसीएल व ईडब्ल्यूएस कैटेगरी सर्टिफिकेट ही मान्य होंगे.