ETV Bharat / city

पुलवामा का 'दर्द': कोटा के शहीद हेमराज मीणा का परिवार उस भयावह मंजर को याद कर सिहर उठता है...

14 फरवरी 2019 ये वो दिन था. जो हर हिंदुस्तानी को गुस्से से लाल कर देता है. इस दिन जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में जैश-ए-मोहम्मद के फिदायीन हमले में CRPF के 40 जवान शहीद हो गए थे. उन्हीं शहीदों में कोटा का लाल हेमराज मीणा भी शामिल था. अब पुलवामा अटैक को एक साल होने जा रहे हैं. ऐसे में ईटीवी भारत शहीद हेमराज मीणा के घर उनके परिजनों से मिलने पहुंचा, देखिए कोटा से स्पेशल रिपोर्ट..

author img

By

Published : Feb 10, 2020, 3:11 PM IST

Updated : Feb 10, 2020, 6:57 PM IST

शहीद हेमराज मीणा, pulwama attack, pulwama Special Report
पुलवामा हमले में शहीद हुए कोटा के हेमराज मीणा

सांगोद (कोटा). 14 फरवरी 2019 का दिन भारत के लिए काला दिन था. इस दिन पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए. जिनमें कोटा जिले के सांगोद उपखण्ड के विनोद कलां गांव के रहने वाले हेमराज मीणा भी थे.

पुलवामा हमले में शहीद हुए कोटा के हेमराज मीणा

अपने शहीद पति को याद करते हुए वीरांगना मधुबाला मीणा ने ईटीवी भारत को बताया, कि उनके पति की शहादत पर पूरे परिवार को गर्व है. अपने पति की बातों को याद करते हुए पत्नी ने बताया, कि शहीद होने से पहले हेमराज हमेशा कहते थे, कि मातृभूमि की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और जो मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं, सबसे ज्यादा सम्मान भी उन्हीं को मिलता है.

शहीद हेमराज मीणा, pulwama attack, pulwama Special Report
शहीद हेमराज मीणा की वीरांगना

वीरांगना ने बताया, कि हेमराज कहते थे, कि समय के साथ रिटायर तो सभी होते हैं, लेकिन उनकी इच्छा थी, कि वो मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हों और तिरंगे में लिपटकर घर आएं.

पढ़ें- पुलवामा का 'दर्द' : धौलपुर के शहीद भागीरथ के परिजनों के जख्म आज भी हरे....

सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ नहीं हुआ
शहीद हेमराज मीणा की पत्नी का कहना है, कि सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ नहीं हुआ. ऐसी और स्ट्राइक होनी चाहिए. पुलवामा हमले के आरोपी देवेन्द्र सिंह को पकड़कर उससे पूछताछ की जानी चाहिए, ताकि अपराधियों के असली चेहरे सामने आ सकें.

शहीद हेमराज मीणा, pulwama attack, pulwama Special Report
शहीद के घर के बाहर लगा पोस्टर

शहीद हेमराज मीणा के 4 बच्चे
शहीद के 4 बच्चे हैं. हेमराज मीणा के माता-पिता अपने पैतृक गांव में ही रहते हैं. वहीं शहीद हेमराज की पत्नी अपने बच्चों के साथ सांगोद कस्बे में रहती है. शहीद हेमराज मीणा की सबसे बड़ी बेटी रीना और सबसे छोटा बेटा ऋषभ, उनकी पत्नी के साथ सांगोद में ही रहता है. बड़ी बेटी रीना सेकंड ईयर का प्राइवेट एग्जाम दे रही है, ताकि वह अपनी मां के साथ रह सके.

सबसे छोटा बेटा ऋषभ फर्स्ट क्लास में है. दूसरे नंबर की बेटी अंतिमा दसवीं में पढ़ती है और बेटा अजय आठवीं में कोटा में मीणा छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा है. इनकी पढ़ाई का जिम्मा कोटा का एलन कैरियर इंस्टीट्यूट उठा रहा है.

रिलायंस फाउंडेशन ने शिक्षा के लिए दी आर्थिक मदद
रिलायंस फाउंडेशन ने हेमराज मीणा के 2 बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की है. ऋषभ को 8000 और रीना को 18000 दिए हैं. राज्य सरकार से हेमराज मीणा के परिवार को 50 लाख की मुआवजा राशि मिल चुकी है.

शहीद हेमराज मीणा, pulwama attack, pulwama Special Report
शहीद हेमराज स्मारक का काम पूरा

कोटा नगर विकास न्यास ने भी उन्हें आर्थिक सहायता दी है. कांग्रेस के विधायक प्रमोद जैन भाया और रमेश मीणा ने भी दो-दो लाख की सहायता राशि परिवार को दी है. वहीं कोटा के रजत सिटीग्रुप ने कोटा में एक फ्लैट देने की घोषणा की है.

पढ़ें- शहीद राजीव सिंह शेखावत को अंतिम विदाई, पैतृक गांव लुहाकना खुर्द तक 20 किमी लंबी रैली

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की मदद
हेमराज की पत्नी का कहना है, कि उन्हें सबसे ज्यादा मदद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की. जिन्होंने उनकी इच्छा के अनुसार उनके पति हेमराज के स्मारक के लिए दस लाख रुपए दिए हैं और उनके पति के स्मारक को पूर्ण करने के लिए कोटा के गड़े पान स्थित सीएफसीएल फैक्ट्री से यह कार्य पूरा करवाने का आग्रह किया है. स्मारक का काम पूरा होने पर 16 फरवरी को पैतृक गांव में इसका लोकार्पण किया जाएगा.

सांगोद (कोटा). 14 फरवरी 2019 का दिन भारत के लिए काला दिन था. इस दिन पुलवामा में CRPF के काफिले पर आत्मघाती हमले को अंजाम दिया गया था. जिसमें 40 जवान शहीद हो गए. जिनमें कोटा जिले के सांगोद उपखण्ड के विनोद कलां गांव के रहने वाले हेमराज मीणा भी थे.

पुलवामा हमले में शहीद हुए कोटा के हेमराज मीणा

अपने शहीद पति को याद करते हुए वीरांगना मधुबाला मीणा ने ईटीवी भारत को बताया, कि उनके पति की शहादत पर पूरे परिवार को गर्व है. अपने पति की बातों को याद करते हुए पत्नी ने बताया, कि शहीद होने से पहले हेमराज हमेशा कहते थे, कि मातृभूमि की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और जो मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हो जाते हैं, सबसे ज्यादा सम्मान भी उन्हीं को मिलता है.

शहीद हेमराज मीणा, pulwama attack, pulwama Special Report
शहीद हेमराज मीणा की वीरांगना

वीरांगना ने बताया, कि हेमराज कहते थे, कि समय के साथ रिटायर तो सभी होते हैं, लेकिन उनकी इच्छा थी, कि वो मातृभूमि की सेवा करते हुए शहीद हों और तिरंगे में लिपटकर घर आएं.

पढ़ें- पुलवामा का 'दर्द' : धौलपुर के शहीद भागीरथ के परिजनों के जख्म आज भी हरे....

सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ नहीं हुआ
शहीद हेमराज मीणा की पत्नी का कहना है, कि सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ नहीं हुआ. ऐसी और स्ट्राइक होनी चाहिए. पुलवामा हमले के आरोपी देवेन्द्र सिंह को पकड़कर उससे पूछताछ की जानी चाहिए, ताकि अपराधियों के असली चेहरे सामने आ सकें.

शहीद हेमराज मीणा, pulwama attack, pulwama Special Report
शहीद के घर के बाहर लगा पोस्टर

शहीद हेमराज मीणा के 4 बच्चे
शहीद के 4 बच्चे हैं. हेमराज मीणा के माता-पिता अपने पैतृक गांव में ही रहते हैं. वहीं शहीद हेमराज की पत्नी अपने बच्चों के साथ सांगोद कस्बे में रहती है. शहीद हेमराज मीणा की सबसे बड़ी बेटी रीना और सबसे छोटा बेटा ऋषभ, उनकी पत्नी के साथ सांगोद में ही रहता है. बड़ी बेटी रीना सेकंड ईयर का प्राइवेट एग्जाम दे रही है, ताकि वह अपनी मां के साथ रह सके.

सबसे छोटा बेटा ऋषभ फर्स्ट क्लास में है. दूसरे नंबर की बेटी अंतिमा दसवीं में पढ़ती है और बेटा अजय आठवीं में कोटा में मीणा छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहा है. इनकी पढ़ाई का जिम्मा कोटा का एलन कैरियर इंस्टीट्यूट उठा रहा है.

रिलायंस फाउंडेशन ने शिक्षा के लिए दी आर्थिक मदद
रिलायंस फाउंडेशन ने हेमराज मीणा के 2 बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की है. ऋषभ को 8000 और रीना को 18000 दिए हैं. राज्य सरकार से हेमराज मीणा के परिवार को 50 लाख की मुआवजा राशि मिल चुकी है.

शहीद हेमराज मीणा, pulwama attack, pulwama Special Report
शहीद हेमराज स्मारक का काम पूरा

कोटा नगर विकास न्यास ने भी उन्हें आर्थिक सहायता दी है. कांग्रेस के विधायक प्रमोद जैन भाया और रमेश मीणा ने भी दो-दो लाख की सहायता राशि परिवार को दी है. वहीं कोटा के रजत सिटीग्रुप ने कोटा में एक फ्लैट देने की घोषणा की है.

पढ़ें- शहीद राजीव सिंह शेखावत को अंतिम विदाई, पैतृक गांव लुहाकना खुर्द तक 20 किमी लंबी रैली

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की मदद
हेमराज की पत्नी का कहना है, कि उन्हें सबसे ज्यादा मदद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की. जिन्होंने उनकी इच्छा के अनुसार उनके पति हेमराज के स्मारक के लिए दस लाख रुपए दिए हैं और उनके पति के स्मारक को पूर्ण करने के लिए कोटा के गड़े पान स्थित सीएफसीएल फैक्ट्री से यह कार्य पूरा करवाने का आग्रह किया है. स्मारक का काम पूरा होने पर 16 फरवरी को पैतृक गांव में इसका लोकार्पण किया जाएगा.

Intro:Body:सांगोद(कोटा)
मोतीलाल सुमन
स्पेशल रिपोर्ट
सर्जिकल स्ट्राइक से खुश नही वीरांगना कहा पुलवामा हमले के आरोपीयों को सजा दे सरकार
- शहीद हेमराज मीणा की अंतिम इच्छा,कहते थे तिरंगे में लिपटकर लौटू घर।
पत्नी से कहा में मातृभूमि की सेवा करता हु तू मेरे बच्चो की
शहीद हेमराज के स्मारक को पूर्ण करने में लोकसभा अध्यक्ष ने की मदद
-शहीद हेमराज मीणा के दो बच्चे कोटा में व दो गांव में रहकर कर रहे हैं पढ़ाई.
- शहीद की पत्नी ने कहा ससुराल वाले नहीं दे रहे हैं साथ
पिछले वर्ष 14 फरवरी 2019 को पुलवामा में हुए आतंकी हमले में सीआरपीएफ के 41 जवान शहीद हुए थे उनमें से कोटा जिले के सांगोद उपखण्ड के विनोद कलां गांव के रहने वाले हेमराज मीणा भी शहीद हुए थे हेमराज मीणा के 4 बच्चे हैं वर्तमान में हेमराज मीणा के माता पिता अपने पैतृक गांव में ही रहते हैं और हेमराज मीणा की पत्नी अपने बच्चों के साथ सांगोद कस्बे मैं रहती है शहीद हेमराज मीणा की सबसे बड़ी बेटी रीना और सबसे छोटा बेटा ऋषभ उनकी पत्नी के साथ सांगोद में ही रहते हैं बड़ी बेटी रीना सेकंड ईयर का प्राइवेट एग्जाम दे रही है ताकि वह अपनी मां के साथ रह सकें और सबसे छोटा बेटा ऋषभ फर्स्ट क्लास में है दूसरे नंबर की बेटी अंतिमा जो दसवीं में पढ़ती है और बेटा अजय आठवीं में कोटा में मीणा छात्रावास में रहकर पढ़ाई कर रहे हैं. इनकी पढ़ाई का जिम्मा कोटा का एलन कैरियर इंस्टिट्यूट निभा रहा है. वहीं रिलायंस फाउंडेशन ने हेमराज मीणा के दो बच्चों को शिक्षा के लिए आर्थिक मदद की है ऋषभ को ₹8000 व रीना को ₹18000 दिए हैं राज्य सरकार से हेमराज मीणा के परिवार को ₹5000000 की मुआवजा राशि मिल चुकी है कोटा नगर विकास न्यास ने भी उन्हें आर्थिक सहायता दी है कांग्रेस के विधायक प्रमोद जैन भाया व रमेश मीणा ने भी दो-दो लाख की सहायता राशि परिवार को दी है व कोटा की रजत सिटीग्रुप ने कोटा में एक फ्लैट देने की घोषणा की है हेमराज की पत्नी का कहना है कि उन्हें सबसे ज्यादा मदद लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने की जिन्होंने उनकी इच्छा के अनुसार उनके पति हेमराज के स्मारक के लिए दस लाख रुपए दिए हैं और उनके पति के स्मारक को पूर्ण करने के लिए कोटा के गड़े पान स्थित सीएफसीएल फैक्ट्री से यह कार्य पूरा करवाने का आग्रह किया है उनके स्मारक का काम पूरा होने पर 16 फरवरी को उनके पैतृक गांव में इसका लोकार्पण किया जाएगा शहीद हेमराज मीणा की पत्नी का कहना है की सर्जिकल स्ट्राइक से कुछ नही हुवा ऐसी और स्ट्राइक होनी चाहिए साथ ही कहा कि पुलवामा हमले के आरोपी देवेन्द्रसिंह को पकड़कर उससे पूछताछ की जानी चाहिए ताकि अपराधियों के असल चेहरे सामने आ सकें इसके अलावा ससुराल के लोग भी अब साथ नहीं दे रहे।बार बार पेसो की मांग करते है ।
साथ ही वीरांगना मधुबाला मीणा का कहना है कि मेरे पति देश की सेवा करते हुवे शहीद हो गए परिवार को उनपर गर्व है, शहीद होने से पहले वो कहते थे कि मातृभूमि की सेवा करना सबसे बड़ा धर्म है और जो मातृभूमि की सेवा करते हुवे शहीद हो जाते है सबसे ज्यादा सम्मान भी उन्ही को मिलता है वो कहते थे कि रिटायर मेन्ट तो समयानुसार सभी की होती है पर मेरी इच्छा है कि में मातृभूमि भी सेवा करते हुए शहीद हो जाऊं ओर तिरंगे में लिपटकर घर आउ ।साथ

शहीद की बड़ी बेटी रीना मीणा का कहना है कि घर तक कुशलशेम पूछने कोई नही आता सब शहीद स्मारक पर होकर चले जाते थे और जो जनप्रतिनिधि घर पर आते थे वो भी दिलाशा देकर चले जाते थे ।साथ ही कहा कि घर पर अपनी माँ का हाथ बटाने और माँ की देखभाल के लिए कॉलेज में प्राइवेट फॉर्म भरकर अपनी पढ़ाई कर रही हु ।
बाईट मधुबाला मीणा वीरांगना(शहीद की पत्नी)
बाईट रीना मीणा शहीद की बेटीConclusion:
Last Updated : Feb 10, 2020, 6:57 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.