कोटा. घायल मजदूरों को झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर उनका उपचार जारी है. नगर विकास न्यास और रेलवे 80 फिट रोड पर कोटा मुंबई रेलवे लाइन पर अंडरपास का निर्माण करवा रहा है. इस दौरान ये हादसा हुआ है.
जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक के नीचे से मिट्टी निकालते समय मिट्टी ढह गई और चार मजदूर दब गए. मिट्टी हटाकर तीन मजदूरों को तुरंत निकाल लिया गया जबकि एक मजदूर करीब 10 मिनट तक मिट्टी में ही दबा रहा, जिसके चलते उसकी मौत हो गई. मृतक के शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.
घटना करीब 2:00 बजे के आसपास की है. जब मिट्टी खुदाई का काम अंडरपास निर्माण के तहत चल रहा था. अचानक से उद्योग नगर थाना इलाके की तरफ मिट्टी ढह गई. इसमें वसीम और 3 अन्य गैंगमैन दब गए. सूचना पर आला पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए. साथ ही यूआईटी और रेलवे के अधिकारी भी पहुंचे. मिट्टी में दबे हुए मजदूरों को निकालने का क्रम शुरू हुआ.
इसमें तीन मजदूरों को तो समय से निकाल लिया गया, लेकिन एक गैंगमैन वसीम जो कि संजय नगर इलाके का रहने वाला था. वह करीब 10 मिनट तक दबा रहा. इसके चलते वह गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन-फानन में चारों को निकालकर झालावाड़ रोड स्थित निजी अस्पताल ले जाया गया. जहां पर वसीम को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया. इसके बाद उसके शव को एमबीएस अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. जहां पर पोस्टमार्टम सहित अन्य प्रक्रिया शुरू की जा रही है.