ETV Bharat / city

कोटा में एक दिवसीय 'जॉब फेयर' का आयोजन - job fare in kota

राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद की तरफ से एक दिवसीय सम्भाग स्तर का जॉब फेयर का आयोजन हुआ. इसमें संभाग स्तर से 358 विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया. इस जॅाब फेयर में कई ट्रेड कम्पनियों ने स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू लिया. इसमें 92 स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट हेतु अपॉइंट किया गया है.

कोटा लेटेस्ट न्यूज, कोटा न्यूज, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद खबर, kota news, rajasthan school education council news
कोटा लेटेस्ट न्यूज, कोटा न्यूज, राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद खबर, kota news, rajasthan school education council news
author img

By

Published : Nov 27, 2019, 11:39 PM IST

कोटा. जिले के वल्लभनगर स्थित राजकीय बालिका स्कूल में शिक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय जॉब फेयर लगाया गया. जिसमें चारों जिलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जॉब फेयर में स्किल डेवलपमेंट के लिए कई प्लेसमेंट कम्पनियों ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट की जानकारियों के साथ जॉब के लिए इंटरवयू लिए. जिसमें 92 छात्रों का सलेक्शन हुआ.

कोटा में लगा जॅाब फेयर

इस अवसर पर व्यवसायिक शिक्षा के उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग स्तर पर जॉब फेयर का आयोजन किया गया है. राजस्थान सरकार ने जो बारह ट्रेड वेवसाइक शिक्षा में सम्मिलित हैं, उन बारह ट्रेंड्स में 12वीं कक्षा के छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न कंपनियों की इकाइयां आई हुई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह कम्पनिया छात्रों से इंटरव्यू लेकर प्लेसमेंट करेंगे. स्टूडेंट का कहना है कि जॉब फेयर से रोजगार की राह तो मिलती है इसके साथ ही सरकार की यह पहल सराहनीय है. इसके तहत हमें 10वीं व12वीं के बाद रोजगार उपलब्ध हो सके.

यह भी पढे़ं- IPS अफसर की समाज सेवा, गरीबों को बांटे कपड़े और लाचारों को करवाया भोजन

वोकेशनल एजुकेशन पर काम कर रही 'स्किल ऑफ व्हील पूना'

प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत सोनावले पुणे से 2004 से वोकेशनल एजुकेशन स्किल डेवलेपमेन्ट के लिए सरकार के लिए 24 स्टेट्स के साथ एमओयू कर काम कर रही है ऑटो लेब. जिसमें चार सेक्शन है. इसको दो भागों में बनाया गया है. इसमें प्रेक्टिकल एरिया ओर डिस्पेंड सेक्शन है. जिसमे छात्रों और परेंट्स इसको देख समझ सकते है. इसको बनाने के लिए एक ही उद्देश्य है कि जहां वोकेशनल एजुकेशन के तहत लेब नहीं होती, उस जगह इसको भेज कर उनको प्रैक्टिकल करवा सके. इसमें पूरा टूल डिस्प्ले के साथ छात्रों को पता रहे कि कोनसा टूल किस काम आता है.

कोटा. जिले के वल्लभनगर स्थित राजकीय बालिका स्कूल में शिक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय जॉब फेयर लगाया गया. जिसमें चारों जिलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जॉब फेयर में स्किल डेवलपमेंट के लिए कई प्लेसमेंट कम्पनियों ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट की जानकारियों के साथ जॉब के लिए इंटरवयू लिए. जिसमें 92 छात्रों का सलेक्शन हुआ.

कोटा में लगा जॅाब फेयर

इस अवसर पर व्यवसायिक शिक्षा के उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग स्तर पर जॉब फेयर का आयोजन किया गया है. राजस्थान सरकार ने जो बारह ट्रेड वेवसाइक शिक्षा में सम्मिलित हैं, उन बारह ट्रेंड्स में 12वीं कक्षा के छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न कंपनियों की इकाइयां आई हुई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह कम्पनिया छात्रों से इंटरव्यू लेकर प्लेसमेंट करेंगे. स्टूडेंट का कहना है कि जॉब फेयर से रोजगार की राह तो मिलती है इसके साथ ही सरकार की यह पहल सराहनीय है. इसके तहत हमें 10वीं व12वीं के बाद रोजगार उपलब्ध हो सके.

यह भी पढे़ं- IPS अफसर की समाज सेवा, गरीबों को बांटे कपड़े और लाचारों को करवाया भोजन

वोकेशनल एजुकेशन पर काम कर रही 'स्किल ऑफ व्हील पूना'

प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत सोनावले पुणे से 2004 से वोकेशनल एजुकेशन स्किल डेवलेपमेन्ट के लिए सरकार के लिए 24 स्टेट्स के साथ एमओयू कर काम कर रही है ऑटो लेब. जिसमें चार सेक्शन है. इसको दो भागों में बनाया गया है. इसमें प्रेक्टिकल एरिया ओर डिस्पेंड सेक्शन है. जिसमे छात्रों और परेंट्स इसको देख समझ सकते है. इसको बनाने के लिए एक ही उद्देश्य है कि जहां वोकेशनल एजुकेशन के तहत लेब नहीं होती, उस जगह इसको भेज कर उनको प्रैक्टिकल करवा सके. इसमें पूरा टूल डिस्प्ले के साथ छात्रों को पता रहे कि कोनसा टूल किस काम आता है.

Intro:स्पेशल-राजस्थान स्कुल शिक्षा परिषद द्वारा एक दिवसीय सम्भाग स्तर का जॉब फेयर का आयोजन बुधवार को राजकीय बालिका उच्च माद्यमिक स्कुल बल्लभ नगर में आयोजित किया जिसमें संभाग स्तर से 358 स्टूडेन्ट ने पंजीकृत करवाया।फेयर में कई ट्रेड कम्पनियों के द्वारा स्टूडेंट्स को प्लेसमेंट के लिए इंटरव्यू हुए जिसमे92 स्टूडेंट्स का प्लेसमेंट हेतु अपॉइंट किया गया।
Body:कोटा के वल्लभनगर स्थित राजकीय बालिका स्कुल में एक दिवसीय शिक्षा अभियान के तहत जॉब फेयर लगाया गया जिसमें चारो जिलों के छात्र छात्राओं ने हिस्सा लिया। जॉब फेयर में स्किल डेवलपमेंट के लिए कई प्लेसमेंट कम्पनियों ने छात्र छात्राओं को प्लेसमेंट की जानकारियों के साथ जॉब के लिए इंटरवयू लिए जिसमे92 छात्रों का सलेक्शन हुआ।इस अवसर पर वेवसाई शिक्षा के उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि वेवसाइक शिक्षा के अंतर्गत संभाग स्तर पर जॉब फेयर का आयोजन किया गया।राजस्थान सरकार ने जो बारह ट्रेड वेवसाइक शिक्षा में सम्मिलित हैं।उन बारह ट्रेंड्स में 12 वीं कक्षा के छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न कंपनियों की इकाइयां आई हुई है।उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह कम्पनिया छात्रों से इंटरवयू लेकर प्लेसमेंट करेंगे।
स्टूडेंट्स को जॉब फेयर में उत्साह देखने को मिला।
स्टूडेंट का कहना है कि जॉब फेयर से रोजगार की राह तो मिलती है इसके साथ ही सरकार की यह पहल सराहनीय है।जिससे10 वीं व12वीं के बाद रोजगार उपलब्ध हो सके।जिसमे परिवार को भी सम्मबल मिल सके।
वोकेशनल एजुकेशन पर काम कर रही स्किल ऑफ व्हील पूना
प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत सोनावले पुणे से2004 से वोकेशनल एजुकेशन स्किल डेवलोपमेन्ट के लिए सरकार के लिए24 स्टेट्स के साथ एमओयू कर काम कर रही है ऑटो लेब । जिसमे चार सेक्शन है।इसको दो भागों में बनाया गया हैइसमे प्रेक्टिकल एरिया ओर डिस्पेंड सेक्शन है जिसमे छात्रों और परेंट्स इसको देख समझ सकते है।इसको बनाने के लिए एहि उधेश्य है कि जंहा वोकेशनल एजुकेशन के तहत लेब नही होती उस जगह इसको भेज कर उनको प्रेक्टिकल करवा सके।इसमे पूरा टूल डिस्प्ले के साथ छात्रों को पता रहे कि कोनसा टूल किस काम आता है।
Conclusion:जॉब फेयर में स्टूडेंट्स में स्टार्टअप के साथ स्किल बावलोपमेंट के लिए राज्य सरकार ने फेयर लगाकर कई प्लेसमेंट्स एजेंसियों के जरिये।छात्र छात्राओं को रोजगार उपलब्ध करा सके।इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी, हजारीलाल शिवहरे,गंगाधार मीना,उपस्थित रहे।
बाईट-डॉ.प्रदीप उपाध्याय, उपनिदेशक, वेवसाइक शिक्षा
बाईट-निकिता, छात्रा,
बाईट-सुनील कुमार, छात्र
बाईट-प्रशांत सोनावले,मैनेजर,
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.