कोटा. जिले के वल्लभनगर स्थित राजकीय बालिका स्कूल में शिक्षा अभियान के तहत एक दिवसीय जॉब फेयर लगाया गया. जिसमें चारों जिलों के छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. जॉब फेयर में स्किल डेवलपमेंट के लिए कई प्लेसमेंट कम्पनियों ने छात्र-छात्राओं को प्लेसमेंट की जानकारियों के साथ जॉब के लिए इंटरवयू लिए. जिसमें 92 छात्रों का सलेक्शन हुआ.
इस अवसर पर व्यवसायिक शिक्षा के उपनिदेशक ने जानकारी देते हुए बताया कि संभाग स्तर पर जॉब फेयर का आयोजन किया गया है. राजस्थान सरकार ने जो बारह ट्रेड वेवसाइक शिक्षा में सम्मिलित हैं, उन बारह ट्रेंड्स में 12वीं कक्षा के छात्रों को रोजगार उपलब्ध करवाने के लिए विभिन्न कंपनियों की इकाइयां आई हुई है. उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि यह कम्पनिया छात्रों से इंटरव्यू लेकर प्लेसमेंट करेंगे. स्टूडेंट का कहना है कि जॉब फेयर से रोजगार की राह तो मिलती है इसके साथ ही सरकार की यह पहल सराहनीय है. इसके तहत हमें 10वीं व12वीं के बाद रोजगार उपलब्ध हो सके.
यह भी पढे़ं- IPS अफसर की समाज सेवा, गरीबों को बांटे कपड़े और लाचारों को करवाया भोजन
वोकेशनल एजुकेशन पर काम कर रही 'स्किल ऑफ व्हील पूना'
प्रोजेक्ट मैनेजर प्रशांत सोनावले पुणे से 2004 से वोकेशनल एजुकेशन स्किल डेवलेपमेन्ट के लिए सरकार के लिए 24 स्टेट्स के साथ एमओयू कर काम कर रही है ऑटो लेब. जिसमें चार सेक्शन है. इसको दो भागों में बनाया गया है. इसमें प्रेक्टिकल एरिया ओर डिस्पेंड सेक्शन है. जिसमे छात्रों और परेंट्स इसको देख समझ सकते है. इसको बनाने के लिए एक ही उद्देश्य है कि जहां वोकेशनल एजुकेशन के तहत लेब नहीं होती, उस जगह इसको भेज कर उनको प्रैक्टिकल करवा सके. इसमें पूरा टूल डिस्प्ले के साथ छात्रों को पता रहे कि कोनसा टूल किस काम आता है.